न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि दंतेवाड़ा में माओवादियों के हमले में मारे गए दस जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और माओवादियों के ख़िलाफ़ और तेज़ी से लड़ाई लड़ी जाएगी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की एक टिप्पणी से सियासी माहौल गर्म होता हुआ दिख रहा है। खड़गे के बयान पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की चर्चित डॉक्यूमेंट्री दिखाने पर दिल्ली विश्वविद्यालय से निलंबित एक छात्र को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत दे दी है।
- अमेरिका के कैलिफोर्निया की सीनेट ज्यूडिशियरी कमेटी ने सर्वसम्मति से जाति आधारित भेदभाव ख़त्म करने वाले एक विधेयक को मंजूरी दी है।
- इफको ने लिक्विड यूरिया के बाद लिक्विड डीएपी लॉन्च किया है, जो पारंपरिक डीएपी (डाई अमोनियम फॉस्फेट) उर्वरक की मौजूदा क़ीमत के आधे से भी कम में उपलब्ध होगी।
- कलकत्ता हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पश्चिम बंगाल के हावड़ा, हुगली और उत्तर दिनाजपुर में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा की जांच करने का निर्देश दिया है।
भारत के टीवी चैनल दिखाने के आरोप में पाकिस्तान के 50 से अधिक केबल ऑपरेटरों पर कार्रवाई :
इसके तहत उनके उपकरण ज़ब्त कर लिए गए हैं. ज़ब्त किए गए उपकरणों में 14 सैटेलाइट रिसीवर, 11 मॉड्यूलेटर, 5 ट्रांसमीटर और 2 डिजिटल बॉक्स शामिल हैं। पाकिस्तान इलेक्ट्राॅनिक मीडिया रेगुलेटरी अथाॅरिटी (PEMRA) ने गुरुवार को इन चैनलों पर ये कार्रवाई की।
पाकिस्तान में PEMRA ही इलेक्ट्राॅनिक मीडिया की निगरानी करती है। PEMRA ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि उसकी टीमों ने पाकिस्तान के सात शहरों- लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सरगोधा, गुजरांवाला, कराची और हैदराबाद- का अचानक दौरा करने के बाद ये कार्रवाई की। गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुक़ाबला हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है।
थाईलैंड की महिला ने साइनाइड देकर 12 को मारा
थाईलैंड की पुलिस ने एक महिला को गिरफ़्तार करने के बाद दावा किया है कि इस महिला ने अपने 12 दोस्तों और परिचितों को साइनाइड देकर मारा है। पुलिस ने सरत रंगसिवुतापोर्न नाम की इस महिला को बैंकाॅक से मंगलवार को गिरफ़्तार किया है। महिला की गिरफ़्तारी उनकी एक दोस्त सिरिपोर्न खानवोंग की मौत के बाद हुई पूछताछ के बाद की गई है. पीड़ित के परिवार ने पकड़ी गई इस महिला की भूमिका पर संदेह जताया था। असल में उस महिला की मौत एक यात्रा के दौरान हुई थी। उस दौरान यह संदिग्ध महिला उनके साथ ही थी। पुलिस का आरोप है कि यह हत्या पैसे के लिए की गई थी।
दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी ने सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये
नई दिल्ली। उग्रवादी समूह दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (डीएनएलए) ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की उपस्थिति में सरकार के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये। डीएनएलए असम के दीमा हसाओ जिले में अधिक सक्रिय है।
पुलिस ने माओवादियों के ठिकाने से कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां, गर्भावस्था जांच किट बरामद किए
नबरंगपुर (ओडिशा)। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ के बाद पुलिस ने माओवादियों के एक ठिकाने से कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां और गर्भावस्था जांच किट बरामद किये। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी। माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के बारे में नबरंगपुर की पुलिस अधीक्षक एस सुश्री ने बताया कि ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे नबरंगपुर जिले के रायघर इलाके में माओवादी विरोधी अभियान चलाया।
मनाली-रोहतांग दर्रे पर वाहनों की संख्या पर पाबंदी जारी रहेगी, एनजीटी ने ढील देने से किया इनकार
नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा रोजाना 1000 वाहनों की सीमा के 2015 के अपने आदेश में संशोधन से इनकार करने के साथ ही हिमाचल प्रदेश में मनाली से रोहतांग दर्रा जाने वाले वाहनों की संख्या पर पाबंदी जारी रहेगी। शीर्ष पर्यावरण नियामकीय संस्था ने कहा कि हिमनद, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण पर वाहन प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभाव उनकी संख्या बढ़ने की अनुमति नहीं देते।
आनंद मोहन सहरसा जेल से रिहा
सहरसा/पटना। उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन को 15 साल बाद बृहस्पतिवार को सुबह सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया। गैंगस्टर से नेता बने मोहन की रिहाई ‘जेल सजा छूट आदेश’ के तहत हुई है। हाल में बिहार सरकार ने जेल नियमावली में बदलाव किया था, जिससे मोहन समेत 27 अभियुक्तों की समयपूर्व रिहाई का मार्ग प्रशस्त हुआ।
हिंसाग्रस्त सूडान से 246 भारतीय नागरिकों को लेकर वायुसेना का विमान मुंबई पहुंचा
मुंबई। भारतीय वायुसेना का एक विमान हिंसाग्रस्त सूडान से 246 भारतीयों को लेकर बृहस्पतिवार को मुंबई में उतरा। एक अधिकारी ने बताया कि विमान जेद्दा से पूर्वाह्न लगभग 11 बजे रवाना हुआ था और यहां अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे लैंड किया।
उपराज्यपाल को इस साल दो करोड़ पर्यटकों के जम्मू कश्मीर आने की उम्मीद
श्रीनगर। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस साल जम्मू कश्मीर में दो करोड़ से ज्यादा सैलानियों के आने की उम्मीद कर रहे हैं और यह पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ देगा। सिन्हा ने यहां एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, “ पिछले साल और इस साल 300 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हुई है। हम उस रिकॉर्ड को भी तोड़ेंगे। हमारी समस्या यह है कि हम अपने ही रिकॉर्ड के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं। पिछले साल 1.88 करोड़ पर्यटक जम्मू कश्मीर आए थे और मुझे उम्मीद है कि कि इस साल दो करोड़ से ज्यादा सैलानी आएंगे। हम नए रिकॉर्ड बनाएंगे और उन्हें तोड़ेंगे।”