न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- ग़ाज़ीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बहुचर्चित कृष्णानंद राय हत्याकांड और व्यापारी नंदकिशोर रूंगटा अपहरण केस में गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुख़्तार अंसारी को 10 साल की सज़ा और 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
- भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.164 अरब डॉलर घटकर 584.248 अरब डॉलर रह गया। ये आंकड़ा 21 अप्रैल को ख़त्म हुए सप्ताह का है।
- प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को एडुटेक कंपनी बायजूज़ के सीईओ रवींद्रन बायजू के बेंगलुरु स्थित कार्यालयों और आवासीय परिसर पर छापेमारी की है।
- रामनवमी के मौके पर बिहार के रोहतास जिले में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को 28 अप्रैल की रात को गिरफ्तार किया गया है।
- दिल्ली पुलिस ने कहा है कि बृजभूषण शरण सिंह के मामले में कुश्ती खिलाड़ियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पीड़ितों के बयान जल्द ही दर्ज की जाएगी।
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान को तेज़ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बार बार गाली देने का आरोप लगाया है।
- महिला कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिक ने कहा है कि हम खिलाड़ी हैं और हम किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करते हैं।
बृजभूषण के आरोपों पर बोले पहलवान- ‘राजनीति से पहले बेटियों का सम्मान’ करें
नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले सात दिनों से ओलंपिक चैंपियन पहलवान, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप है। पहलवानों का कहना है कि सिर्फ़ एफ़आईआर दर्ज होने से वे प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे। उनका कहना है कि जब तक बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे घर नहीं जाएंगे। इसी बीच ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया कि पहलवानों पर प्रदर्शन रोकने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
कर्नाटक में भाजपा को वोट देकर ‘डबल इंजन’ की सरकार को चुनना चाहिए: शाह
उडुपी (कर्नाटक)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक के लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ‘रिवर्स-गियर’ वाली सरकार के बजाय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देकर राज्य में ‘डबल इंजन’ की सरकार चुननी चाहिए।
शाह ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कि कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कर्नाटक में पिछले चार वर्षों के दौरान 2,26,418 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाएं लेकर आई, जबकि पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने अपने शासन के दौरान राज्य को केवल 99,000 करोड़ रुपये प्रदान किए थे।
मानहानि मामले में राहुल की दोषसिद्धि: अपराध न तो गंभीर और न ही इसमें ‘नैतिक क्षुद्रता’ निहित-सिंघवी
अहमदाबाद। वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने शनिवार को गुजरात उच्च न्यायालय में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जिस कथित अपराध के लिए दोषी ठहरा कर दो साल कैद की सजा सुनाई गई है, वह न तो गंभीर है और न ही इसमें ‘‘नैतिक क्षुद्रता’’ निहित है।
सिंघवी ने वर्ष 2019 के मानहानि मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध किया।
मप्र : कूनो राष्ट्रीय उद्यान के कोर एरिया से शिकारी गिरफ्तार, बंदूक जब्त
भोपाल। मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) के कोर एरिया से हाल ही में एक शिकारी को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मालूम हो कि केएनपी में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों को रखा गया है।
कांग्रेस ने बृजभूषण को पद से हटाने और गिरफ्तार करने की मांग की
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को मांग की कि यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को पद से हटाया जाए और गिरफ्तार किया जाए, ताकि महिला पहलवानों को न्याय मिल सके। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों से शनिवार को मुलाकात कर उनके प्रति समर्थन जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एक बाहुबली और माफिया के सामने नतमस्तक हो गई है।
मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सीधा प्रसारण होगा
न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सीधा प्रसारण किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट किया, ‘‘ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए। प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ‘ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर’ में 30 अप्रैल को सीधा प्रसारण किया जाएगा।’’