न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- अमेरिका ने कहा है कि यूक्रेन के बख़मूत में पिछले पांच साल की लड़ाई के दौरान 20 हज़ार रूसी सैनिकों की मौत हुई है।
- आज़म ख़ान का योगी सरकार पर हमला, कहा- क़ुदरत का इंसाफ़ बहुत कड़ा होता है।
- आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के दिग्गज जेफ़री हिंटन ने कहा है ख़तरनाक होता जा रहा है ये फ़ील्ड, गूगल की नौकरी छोड़ी।
- उद्धव ठाकरे बोले, मुझे और मेरे परिवार को दी जा रही गाली पर मोदी चुप क्यों.
योगी बोले, यूपी सरकार का ध्यान विकास पर, तुष्टिकरण पर नहीं। - सोमवार को हुए आईपीएल के मैच में बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रन से हराया।
अभियोजन के लिए वैध मंजूरी के बिना आरोप-पत्र दायर किया जाना जमानत का आधार नहीं हो सकता : न्यायालय
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि सक्षम प्राधिकारियों से अभियोजन के लिए स्वीकृति प्राप्त करना जांच का हिस्सा नहीं है और एक अभियुक्त इस तरह की मंजूरी की कमी के कारण स्वत: जमानत पर रिहा होने के अपरिहार्य अधिकार का दावा नहीं कर सकता है, यदि आरोप पत्र अनुमत अवधि के भीतर दायर किया गया है। प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला की पीठ ने कहा कि एक कानून के तहत मंजूरी की आवश्यकता है या नहीं, यह एक ऐसा प्रश्न है, जिस पर अपराध का संज्ञान लेते समय विचार किया जाना चाहिए, न कि जांच के दौरान।
फ़्रांस में पेंशन नियमों में बदलाव के ख़िलाफ़ मई दिवस पर प्रदर्शन, 108 पुलिसकर्मी घायल
फ़्रांस में पेंशन नियमों में बदलाव के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में 108 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
फ़्रांस के गृह मंत्री जेराल्ड डार्मेनिन ने कहा है कि इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का घायल होना अप्रत्याशित है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दौरान 291 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। फ़्रांस में इमैनुएल मैक्रों की सरकार की ओर से पेंशन नियमों में बदलाव का काफ़ी विरोध हो रहा है। पिछले कई महीनों से नए पेंशन नियमों के ख़िलाफ़ लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
अनुच्छेद 142 के तहत प्राप्त विशेषाधिकार के जरिये विवाह खत्म करने का शीर्ष अदालत को अधिकार : न्यायालय
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को व्यवस्था दी कि वह जीवनसाथियों के बीच आई दरार भर नहीं पाने के आधार पर किसी शादी को खत्म करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपने विशेषाधिकारों का इस्तेमाल कर सकता है और हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत छह महीने की अनिवार्य अवधि के प्रावधान का इस्तेमाल किये बिना दोनों पक्षों को परस्पर सहमति के आधार पर तलाक की अनुमति दे सकता है। न्यायालय ने यह स्पष्ट कर दिया कि कोई भी वादकार संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत एक रिट याचिका दायर करके न सुधर पाने वाले रिश्तों के आधार पर विवाह समाप्त करने का अनुरोध नहीं कर सकता। फैसले का महिला संगठनों ने स्वागत किया :
राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा, महिला कार्यकर्ताओं और वकीलों ने उच्चतम न्यायालय के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें शीर्ष अदालत ने व्यवस्था दी है कि वह जीवनसाथियों के बीच आई दरार भर नहीं पाने के आधार पर हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 के तहत छह महीने की अनिवार्य अवधि के प्रावधान का इस्तेमाल किये बिना दोनों पक्षों को परस्पर सहमति के आधार पर तलाक की अनुमति दे सकता है। रेखा शर्मा ने कहा कि इस निर्णय से महिलाओं को जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने भविष्य के बारे में योजना बनाने का अवसर मिलेगा।
अफजाल अंसारी लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी सोमवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। उन्हें उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने अपहरण एवं हत्या के एक मामले में दोषी करार देते हुए चार साल कारावास की सजा सुनाई थी।
लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘ दोषी ठहराये जाने के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश के गाजीपुर संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अफजाल अंसारी को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 और भारत के संविधान के अनुच्छेद 102 (1) के प्रावधानों के तहत उन्हें दोषी ठहराये जाने की तिथि अर्थात 29 अप्रैल, 2023 से लोकसभा की सदस्यता के लिये अयोग्य ठहराया जाता है।’’
पुणे में पुलिस ने रात दस बजे की समय सीमा का हवाला देते हुए ए आर रहमान का कार्यक्रम बंद कराया
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में पुलिस ने ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान के एक कार्यक्रम को बंद करा दिया, क्योंकि यह रात 10 बजे की समय सीमा के बाद भी जारी था। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। रविवार को यहां हुए कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ हुआ, जिसमें एक पुलिस अधिकारी को मंच पर जाते और रहमान, अन्य कलाकारों तथा आयोजकों को संगीत कार्यक्रम बंद करने के लिए कहते देखा जा सकता है।
लुधियाना गैस रिसाव मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस ने बनाई एसआईटी
लुधियाना। शहर के ग्यासपुरा इलाके में कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव के कारण हुई 11 लोगों की मौत के मामले की जांच पंजाब पुलिस का पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पंजाब के प्रमुख औद्योगिक केंद्र की घनी आबादी वाले इलाके में रविवार को यह हादसा हुआ था। जिले के अधिकारियों ने कहा कि हाइड्रोजन सल्फाइड के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए नालियों और अवजल (सीवरेज) लाइनों में कास्टिक सोडा डाल कर इलाके में रात भर परिशोधन मुहिम चलाई गई।
डीआरडीओ, भारतीय नौसेना ने हवा में छोड़े जाने वाले स्वदेशी कंटेनर का सफल परीक्षण किया
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने 150 किलोग्राम वजन ले जाने में सक्षम हवा में गिराए जाने वाले एक कंटेनर का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार कंटेनर को आईएल 38एसडी विमान से गिराया गया।
देश के विभिन्न भागों में बारिश, उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत
नई दिल्ली। दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों सहित देश के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई। मौसम विभाग ने बारिश का दौर कुछ और दिन तक जारी रहने का अनुमान जताया है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और नोएडा में तेज बारिश के बीच एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के छज्जे का एक हिस्सा गिरने से दो लोग घायल हो गए।
अमेरिका में 200 से अधिक स्थानों पर ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के लिए कार्यक्रमों का आयोजन
वाशिंगटन। भारतीय समुदाय के संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो संबोधन की 100वीं कड़ी का जश्न मनाने के लिए अमेरिका में 200 से अधिक स्थानों पर ‘मन की बात’ सुनने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया। रेडियो संबोधन की विभिन्न कड़ियों में प्रधानमंत्री ने विश्व में रह रहे भारतीय समुदाय द्वारा किए गए योगदान पर प्रकाश डाला है।
उप्र : निकाय चुनाव मतदान से 48 घंटे पहले सील कर दी जाएगी भारत-नेपाल सीमा
महराजगंज/बहराइच। एक मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर नेपाल से सटी भारत की सीमा मतदान से 48 घंटे पहले यानी मंगलवार को सील कर दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सतेन्द्र कुमार ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि नेपाल से सटी भारत की सरहद पर आवाजाही के सभी रास्ते दो मई की शाम को बंद कर दिये जाएंगे, जो चार मई की शाम तक बंद रहेंगे।
बरेली में सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में ग्राम प्रधान गिरफ्तार
बरेली (उप्र)। बरेली जिले के भोजीपुरा थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में एक ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव भीकमपुर के प्रधान मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डू ने फेसबुक पर एक मंदिर से झंडा उतारकर इस्लामिक झंडा लगाते हुए पोस्ट साझा की थी।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि बरेली पुलिस के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ से एक वीडियो भोजीपुरा पुलिस को भेजी गयी थी। भोजीपुरा थाने के एक उप निरीक्षक द्वारा जांच में पता चला कि गुड्डू के मोबाइल से आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल खराब करने की कोशिश की गयी है।