न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
खराब मौसम के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा बुधवार तक रोकी गयी
देहरादून। केदारनाथ में मंगलवार को भी हिमपात जारी रहने तथा मौसम विभाग की ओर से मौसम में अगले कुछ दिन तक सुधार न होने का पूर्वानुमान व्यक्त करने के मद्देनजर इस हिमालयी धाम की यात्रा एक दिन यानी बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में स्थित अन्य उच्च हिमालयी मंदिरों के लिए भी चार मई तक मौसम की ऐसी ही भविष्यवाणी की है और श्रद्धालुओं, विशेष रूप से केदारनाथ की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों को सलाह दी है कि वे जहां हैं, वहीं रहें ।
कांग्रेस ने शाह, नड्डा और योगी पर ‘नफरती भाषण’ का आरोप लगाया, चुनाव आयोग से कार्रवाई का आग्रह किया
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ऐसी टिप्णियां की हैं, जो नफरती भाषण (हेट स्पीच) के दायरे में आती हैं। पार्टी ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि भाजपा के इन तीनों प्रमुख नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का 89 साल की उम्र में निधन
मुंबई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का मंगलवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। उनके बेटे तुषार गांधी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पेशे से पत्रकार और लेखक रहे अरुण गांधी का मंगलवार शाम कोल्हापुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सीबीआई ने वाप्कोस लिमिटेड के पूर्व सीएमडी के परिसरों से 20 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की
नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम वाप्कोस लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजेंद्र कुमार गुप्ता के परिसरों में छापेमारी के दौरान 20 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गुप्ता के खिलाफ हाल में आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के लिए मामला दर्ज किया गया था।
ध्रुवीकरण का एजेंडा है भाजपा का समान नागरिक संहिता और एनआरसी का वादा: चिदंबरम
बेंगलुरु। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से अपने घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर किए गया वादा सिर्फ विभाजन और ध्रुवीकरण करने का एजेंडा है। भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में सोमवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और एनआरसी लागू करने के साथ ही गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए साल में तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने तथा सस्ता एवं स्वस्थ भोजन मुहैया कराने के लिए ‘अटल’ भोजन केंद्र शुरू करने का वादा किया।
राकांपा प्रमुख का पद छोड़ने के अपने फैसले पर सोचने के लिए शरद पवार को दो-तीन दिन चाहिए:अजित पवार
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का अध्यक्ष पद छोड़ने की अपनी घोषणा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश के तहत शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि अपने फैसले पर सोचने के लिए उन्हें दो-तीन दिन का वक्त चाहिए। पार्टी कार्यकर्ताओं को शरद पवार के संदेश से अवगत कराते हुए उनके भतीजे अजित पवार ने राकांपा पदाधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे उनके (शरद पवार के) इस अप्रत्याशित फैसले के विरोध में अपने पदों से इस्तीफा नहीं दें।
दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाला’ आप के बड़े नेताओं और ‘दक्षिण के समूह’ का षड्यंत्र था : ईडी
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने ताजा आरोप पत्र में दावा किया है कि दिल्ली में कथित आबकारी नीति घोटाला आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ बड़े नेताओं और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता एवं वाईएसआर कांग्रेस के सांसद एम. श्रीनिवासुलु रेड्डी समेत ‘दक्षिण के समूह’ तथा अन्य का ‘‘षड्यंत्र’’ था। निदेशालय द्वारा 27 अप्रैल को दायर की गई इस शिकायत का एक स्थानीय अदालत ने संज्ञान लिया।
ऑपरेशन कावेरी’ : मंगलवार को 559 भारतीय स्वदेश लौटे
नई दिल्ली। हिंसाग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को वापस लाने के भारत के अभियान ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत 559 नागरिक मंगलवार को स्वदेश लौट आए। हिंसाग्रस्त सूडान से 231 भारतीय अहमदाबाद पहुंचे जबकि 328 नागरिकों का एक और जत्था नई दिल्ली पहुंचा।
ईपीएफओ ने अधिक पेंशन के लिए आवेदन की समयसीमा 26 जून तक बढ़ाई
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ऊंची पेंशन पाने के लिए आवेदन करने की समयसीमा को बढ़ाकर 26 जून कर दिया है। ईपीएफओ ने मंगलवार शाम को जारी एक बयान में कहा कि तीन मई को खत्म होने वाली समयसीमा को बढ़ाकर 26 जून, 2023 कर दिया गया है। इस तरह पात्र कर्मचारी अब 26 जून तक अधिक पेंशन पाने के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
गो फर्स्ट तीन दिन के लिए उड़ानें निलंबित करेगी, दिवाला समाधान के लिए आवेदन किया
मुंबई। वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन गो फर्स्ट नकदी के गंभीर संकट की वजह से तीन से पांच मई तक अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित रखेगी। इससे पहले, एयरलाइन ने दो दिन के लिए उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की थी।