न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट हराया, पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने दो विकेट पर 214 रन का स्कोर बनाया था
- कर्नाटक में 10 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार अभियान, सोमवार (8 मई) शाम को ख़त्म हो जाएगा।
- अशोक गहलोत ने कहा- सचिन पायलट की बग़ावत के समय बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का साथ मिला था. वसुंधरा ने कहा कि झूठ बोल रहे हैं गहलोत।
- जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को सलाह देने वाली समिति का कहना है कि अगर 21 मई तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो वो एक ‘बड़ा फ़ैसला’ लेगी।
- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि “आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए हिंदू और ईसाई की बेटियों को बहलाया और फुसलाया जाता है”।
- राहुल गांधी को दोषी ठहराने वाले जज समेत 68 के प्रमोशन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
- बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह की रिहाई के खिलाफ डीएम की पत्नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
- प्रियंका गांधी बेरोजगारी के मुद्दे पर हैदराबाद में जनसभा करेंगी।
- IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स-पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला।
- सूडान से लौटे 210 भारतीयों से मिले PM: मोदी ने कहा- दुनिया में अगर कोई भी हिंदुस्तानी फंस जाता है तो हम सोते नहीं हैं।
- गहलोत बोले- अमित शाह से लिए 10-15 करोड़ लौटाएं विधायक: खर्च कर दिए तो वो हिस्सा मैं दे दूंगा; पैसा मत रखो।
- कर्नाटक चुनाव में आखिरी सभा में बोले PM मोदी: सांप से तुलना करने वाले विरोधी जान लें, मुझे श्रीकंटेश्वर स्वामी से विष पीने की ताकत मिली।
- RSS के सर्वे में सैमलिंगकता को रोग बताया गया: LGBTQ कार्यकर्ता बोले- यह खतरनाक और भ्रामक है।
- यूक्रेन ने रूसी हाइपरसोनिक मिसाइल को मार गिराया: अमेरिकी पैट्रियट मिसाइल का इस्तेमाल किया, कहा- ये रूस के मुंह पर तमाचा।
बृजभूषण बोले- आरोप साबित हुआ तो फांसी लगा लूंगा; महिला संगठन भी पहलवानों के साथ
आज से हर खाप से 11-11 लोग जतंर-मंचर पहुंचेंगे, ये दिनभर पहलवानों के साथ रहेंगे। पहलवानों के धरने में किसानों के शामिल होने के बाद दिल्ली में 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। रविवार शाम पहलवानों ने जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला। वहीं, बृजभूषण ने कहा कि मुझ पर एक भी आरोप साबित हुआ तो फांसी लगा लूंगा। 11 साल में मैंने देश में कुश्ती के लिए क्या कुछ नहीं किया।
रिपब्लिक डे 2024 पर ऑल वुमन परेड, रक्षा मंत्रालय ने आर्म्ड फोर्सेस को चिट्ठी लिखी
अगले साल कर्तव्य पथ पर होने वाली रिपब्लिक डे परेड में सिर्फ महिलाएं मार्च कर सकती हैं। केंद्र सरकार ने पिछले कुछ साल में आर्म्ड फोर्सेस में जेंडर इक्वलिटी को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को कमान देने और भविष्य की लीडरशिप के लिए उन्हें तैयार करने के मकसद से कई बड़े फैसले लिए हैं। पिछले महीने 29 अप्रैल को पांच महिला अधिकारियों को आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल किया गया है।
कर्नाटक में प्रचार पर रोक के दौरान बिना पूर्व मंजूरी के विज्ञापन नहीं प्रकाशित होगा: निर्वाचन आयोग
नई दिल्ली। कर्नाटक में 10 मई को मतदान के पहले निर्वाचन आयोग ने रविवार को कहा कि कोई भी पार्टी या उम्मीदवार चुनाव के दिन और एक दिन पहले मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) से मंजूरी के बिना प्रिंट मीडिया में कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं कराएगा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार को थमने वाला है। राजनीतिक दलों को जारी परामर्श में निर्वाचन आयोग ने शिष्ट तरीके से प्रचार अभियान पर भी जोर दिया।
जम्मू-कश्मीर में चुनाव में देरी क्यों हो रही है : फारूक अब्दुल्ला ने सवाल किया
श्रीनगर। वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को पूछा कि केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने में देरी क्यों हो रही है? उन्होंने कहा कि यह जम्मू कश्मीर में एक निर्वाचित सरकार के बनने का वक्त है। पीटीआई वीडियो को दिए एक साक्षात्कार में श्रीनगर से लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सार्वजनिक रूप से घोषणा करते हैं कि वे चुनाव में 50 सीट जीतेंगे, तो उन्हें लोकतांत्रिक कवायद को अंजाम देने से कौन रोक रहा है।
वर्ष 1988 से अब तक 42 सदस्यों ने संसद की सदस्यता गंवाई, 14वीं लोकसभा में सर्वाधिक अयोग्य ठहराए गए
नई दिल्ली। हाल में लोकसभा की सदस्यता से राहुल गांधी को अयोग्य करार दिए जाने के बाद एक अधिनियम के प्रावधान सुर्खियों में आ गए हैं, जिसके तहत 1988 से अब तक 42 सांसद सदस्यता गंवा चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा सदस्य 14वीं लोकसभा में अयोग्य करार दिए गए। प्रश्न पूछने के बदले धन लेने के मामले और ‘क्रॉस वोटिंग’ के संबंध में 19 सांसदों को अयोग्य करार दिया गया।
आबकारी नीति मामला : दो आरोपियों को जमानत के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा से माफी की मांग की
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आबकारी नीति मामले में अदालत द्वारा दो आरोपियों को जमानत दिए जाने के बाद रविवार को कहा कि इस मामले में पार्टी पर ‘‘झूठे’’ आरोप लगाने के लिए भाजपा माफी मांगे। आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में दो आरोपियों को यह कहते हुए जमानत दे दी कि उनके खिलाफ मामले को प्रथम दृष्टया ”वास्तविक” मानने के लिए सबूत पर्याप्त नहीं हैं। विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को दो-दो लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही जमानत राशि पर राहत प्रदान की।
‘आप’ की वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री आतिशी ने प्रेसवार्ता में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो आरोप लगाए हैं कि शराब कारोबारियों से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई और इस पैसे का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया।
केवल मोदी की ‘जैकेट’ मशहूर है और वह इसे दिन में चार बार बदलते हैं : खरगे
कलबुर्गी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि केवल उनकी ‘‘जैकेट’’ ही मशहूर है और वह दिन में चार बार इसे बदलते हैं। कलबुर्गी जिले से ताल्लुक रखने वाले खरगे ने भारत की आजादी में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘‘योगदान’’ का मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि जब कांग्रेसी अपने प्राणों की आहुति दे रहे थे, तब आरएसएस के नेता सरकारी पद पाने में व्यस्त थे।
निजी क्षेत्र में हर साल दो लाख नौकरियां देने का कांग्रेस का वादा झूठा : मोदी
शिवमोगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में निजी क्षेत्र में हर साल दो लाख नौकरियां देने के कांग्रेस के वादे को उसका ‘झूठ’ करार दिया। उन्होंने दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने कोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले साढ़े तीन वर्षों में हर साल राज्य में 13 लाख से ज्यादा लोगों को औपचारिक नौकरियां दी हैं।
गोवा के भोजन, संस्कृति से बेहद प्रभावित थे एससीओ के प्रतिनिधि : जयशंकर
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए आए सभी प्रतिनिधि गोवा के भोजन, संस्कृति और मेजबानी से खूब प्रभावित थे। भारत ने चार और पांच मई को गोवा के बेनौलिम में एक ‘बीच रिसॉर्ट’ में बैठक का आयोजन किया था।
सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हराया
जयपुर। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से शिकस्त दी।
राजस्थान रॉयल्स ने दो विकेट पर 214 रन बनाये। सनराइजर्स ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर बाजी पलट दी।
केरल में ‘हाउसबोट’ पलटने से कम से कम 11 लोगों की मौत
मलप्पुरम (केरल)। केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के निकट रविवार शाम एक ‘हाउसबोट’ पलटने कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में ज्यादातर बच्चे हैं। हाउसबोट में लगभग 30 लोग सवार थे। केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रमान, पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास के साथ बचाव अभियान पर नजर रख रहे हैं। अब्दुर्रहमान ने कहा कि हादसे में 15 लोगों की मौत हो गयी है और उनमें से ज्यादातर बच्चे हैं जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने आए थे।