न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद उनके समर्थकों का पेशावर, रावलपिंडी, लाहौर सहित कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन।
- हाई वोल्टेज कैंपेन के बाद बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान, 224 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू ।
- न्यूयॉर्क की एक अदालत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यौन दुर्व्यवहार का दोषी ठहराया. 50 लाख डॉलर का मुआवज़ा देने का फ़ैसला सुनाया।
- आईपीएल में मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया।
टीवी पत्रकार भावना किशोर की अंतरिम जमानत बढ़ी, दो अन्य को भी उच्च न्यायालय से राहत
चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने मंगलवार को टीवी पत्रकार भावना किशोर की राहत अवधि बढ़ा दी और उनके कैमरामैन तथा चालक को भी 22 मई तक अंतरिम जमानत दे दी। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को तीनों को लुधियाना में उनके वाहन द्वारा एक महिला को टक्कर मारे जाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन पर शिकायतकर्ता के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया गया था।
ईडी ने आईपीएल सट्टे से जुड़े धनशोधन मामले में सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी के ठिकानों पर छापे मारे
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2015 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कथित सट्टेबाजी से संबंधित धनशोधन के एक मामले में संदिग्ध सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी के खिलाफ विभिन्न ठिकानों पर मंगलवार को छापे मारे। आधिकारिक सत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ठाणे जिले के उल्हासनगर स्थित सिंघानिया के ठिकानों तथा मुंबई के कुछ परिसरों पर छापे मार रही है।
द केरला स्टोरी” के प्रोडक्शन प्रमुख को धमकी मिलने के बाद पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई
मुंबई। विवादित फिल्म “द केरला स्टोरी” के निर्माण दल के एक सदस्य को मोबाइल फोन पर धमकी भरा संदेश मिला है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने अंधेरी उपनगर में उनके कार्यालय को सुरक्षा प्रदान की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फिल्म के प्रोडक्शन प्रमुख भंजय साहू को शनिवार को अज्ञात नंबर से फोन से संदेश मिला कि “अकेले बाहर मत निकलना, तुमने अच्छा नहीं किया।”
इमरान खान हाई कोर्ट परिसर से गिरफ्तार
इस्लामाबाद/लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को अर्धसैनिक बलों ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मौजूद थे। इससे एक दिन पहले ही 70 वर्षीय खान ने देश की सेना पर कथित तौर पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था।
केरल उच्च न्यायालय ने तानुर नौका हादसे पर स्वत: संज्ञान लिया, नौका मालिक पर हत्या का मामला दर्ज
कोच्चि। केरल उच्च न्यायालय ने मालप्पुरम जिले के तानुर इलाके में दो दिन पहले हुई नौका दुर्घटना को ‘‘वीभत्स’’ और ‘‘भयावह’’ बताते हुए नौका संचालन में नियमों के उल्लंघन की जांच के लिए मंगलवार को स्वत: संज्ञान लिया। रविवार शाम हुई इस दुर्घटना में 15 बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हुई है।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के वीडियो संदेश के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की, कार्रवाई की मांग की
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक वीडियो संदेश को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के संदर्भ में आचार संहिता का खुला उल्लंघन करार दिया और निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि उसे अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि यह निर्वाचन आयोग के लिए ‘अग्निपरीक्षा’ है।
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को चक्रवात में हो सकता है तब्दील
नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना हवा का कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी के ऊपर 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार और 65 किमी प्रति घंटे के वेग से चलने वाली हवाओं के साथ कम दबाव वाला क्षेत्र मंगलवार की शाम एक चक्रवात में केंद्रित हो गया।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल परब ने बेहिसाब धन का इस्तेमाल करके दापोली में रिजॉर्ट बनवाया: ईडी
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल परब के सहयोगी और पूर्व सरकारी अधिकारी के खिलाफ यहां एक अदालत में दाखिल आरोप पत्र में कहा कि परब ने रत्नागिरि के दापोली में बेहिसाब धन का इस्तेमाल कर रिजॉर्ट बनवाया था। परब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने आरोपों से इनकार किया है।