
न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- जी-20 : श्रीनगर में आज से शुरू हो रही है वर्किंग ग्रुप की बैठक, चीन नहीं लेगा हिस्सा- सऊदी अरब और तुर्की ने नहीं कराया रजिस्ट्रेशन
- इसराइली मंत्री ने फिर किया अल-अक़्सा मस्जिद का दौरा, सऊदी अरब हुआ नाराज़
- पीएम नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे के साथ तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग की अध्यक्षता की
- यूक्रेन के राष्ट्रपति ने वागनगर ग्रुप के दावे को ग़लत क़रार दिया, कहा- बख़मूत में रूसी सैनिकों का कब्जा नहीं
- आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराया
हरियाणा सरकार ने किसानों पर बिजली चोरी के लिए जुर्माना बढ़ाने वाला परिपत्र वापस लिया
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि बिजली चोरी के लिए किसानों पर जुर्माने में कई गुना वृद्धि का प्रस्ताव करने वाले परिपत्र को वापस ले लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के करीब 5,700 गांवों में से 80 प्रतिशत गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है और बाकी को इस साल के अंत तक चौबीस घंटे बिजली मिलने लगेगी।
यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार का समय है: गुतारेस
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने रविवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, वर्ष 1945 के हिसाब से शक्तियों के वितरण को प्रतिबिम्बित करती है और समकालीन समय की वास्तविकताओं के अनुसार शक्तियों के पुनर्वितरण की आवश्यकता बढ़ गई है। गुतारेस ने हिरोशिमा में जी7 बैठक में पत्रकारों से कहा, “यह सुरक्षा परिषद में सुधार करने का समय है। यह अनिवार्य रूप से आज की दुनिया की वास्तविकताओं के अनुरूप सत्ता के पुनर्वितरण का प्रश्न है।”
प्रधानमंत्री मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, प्रशांत द्वीप देशों के साथ करेंगे महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन
पोर्ट मोरेस्बी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वह द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को भारत और 14 प्रशांत द्वीप देशों के बीच एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जापान से यहां पहुंचे, जहां उन्होंने जी-7 के शिखर सम्मेलन में भाग लिया और दुनिया के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। तीन देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा है।
सेवा विवाद: समर्थन मांगने के लिए इस सप्ताह ममता, पवार, उद्धव ठाकरे से मिलेंगे केजरीवाल
नयी दिल्ली। प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण को लेकर केंद्र के साथ गतिरोध के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस सप्ताह तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा के प्रमुखों से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगेंगे।
केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह मंगलवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे।
शिअद नेता बिक्रम मजीठिया से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच कर रही एसआईटी पुनगर्ठित
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) का पुनर्गठन किया है। पूर्व मंत्री मजीठिया पर 20 दिसंबर, 2021 को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।