गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:12 Minute, 16 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में :

  • बिहार में 23 जून को बीजेपी के ख़िलाफ़ विपक्षी पार्टियों की होगी अहम बैठक. राहुल, ममता और केजरीवाल भी होंगे शामिल
  • जर्मन डिफेंस कंपनी टीकेएमएस ने 43000 करोड़ की सबमरीन डील पर बिडिंग के लिए मझगांव डॉक्स लिमिटेड के साथ क़रार किया।
  • पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी के क़रीबी की लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या, दो पुलिसकर्मी और एक बच्ची घायल
    योगी सरकार ने संजीव जीवा की हत्या के बाद अदालत परिसर की सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की
  • केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों की एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को मंज़ूरी दी।
  • बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने ओल्ड पेंशन स्कीम मुद्दे को हिमाचल प्रदेश चुनाव में बीजेपी की हार की एक बड़ी वजह बताया।

योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला : पांच हजार में परिवार के सदस्य कर सकेंगे मुख्तारनामा, पावर ऑफ अटार्नी अब आसान नहीं

यूपी कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है। अब पावर ऑफ अटार्नी पर रजिस्ट्री की तरह स्टांप शुल्क देना होगा। केवल परिवार के सदस्य आपस में 5000 रुपये शुल्क पर मुख्तारनामा कर सकेंगे। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इस अहम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
अचल संपत्ति के लिए किसी के नाम मुख्तारनामा (पावर ऑफ अटार्नी) करना अब आसान नहीं होगा। इस पर रजिस्ट्री की तरह से ही स्टांप शुल्क अदा करना होगा। उधर परिवार के सदस्यों को इससे मुक्त रखा गया है। यदि परिवार के सदस्य आपस में मुख्तारनामा करते हैं तो उन्हें पांच हजार रुपये अदा करने होंगे। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इस अहम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इसे सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है। स्टांप एवं पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) रवींद्र जायसवाल ने बताया कि मुख्तारनामों में हो रहे करापवंचन को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अचल संपत्ति बेचने का अधिकर देने के लिए मुख्तारनामा किया जाता है। हालांकि इसका पंजीकरण कराना अनिवार्य नहीं है लेकिन विलेख की प्रमाणिकता के लिए लोग इसका पंजीकरण कराते हैं। इसमें तगड़ा खेल हो रहा था। नियामानुसार जहां पांच से कम लोगों के नाम मुख्तारनामा होता था वहां मात्र 50 रुपये का स्टांप शुल्क देय होता था। अब यह नहीं होगा। इसे रोकने के लिए सरकार ने कदम उठाया। अब ऐसे मुख्तारनामों में बैनामों की तरह ही संपत्ति के बाजार मूल्य के हिसाब से स्टांप शुल्क लगेगा।

प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिले खेल मंत्री ठाकुर, बृजभूषण के खिलाफ आरोपपत्र 15 जून तक

नयी दिल्ली। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ छह घंटे तक चली मुलाकात को ‘‘सकारात्मक’’ बताते हुए कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल हो जाएगा और पहलवानों ने भी तब तक अपना प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमति जताई है। मामले में एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को खेल मंत्री ठाकुर ने मुलाकात के लिए बुलाया था। इस बैठक में सरकार ने पहलवानों की अधिकतर मांगों पर सहमति जताई है।

चक्रवाती तूफान ‘बिपोरजॉय’ गंभीर चक्रवाती तूफान में हुआ तब्दील, मानसून की धीमी शुरुआत की संभावना

नयी दिल्ली। इस साल अरब सागर में आया पहला चक्रवाती तूफान ‘बिपोरजॉय’ तेजी से गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। इससे केरल में मानसून की ‘‘धीमी’’ शुरुआत होने और इसके दक्षिणी प्रायद्वीप के आगे ‘‘कमजोर’’ प्रगति करने का पूर्वानुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार सुबह कहा कि केरल में दो दिन के भीतर मानसून शुरू होने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं।

एमएसपी मुद्दे पर कृषि विरोधी कानूनों से बड़े आंदोलन की जरूरत : राकेश टिकैत

चंडीगढ़। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि अब निरस्त किए जा चुके कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी के लिए शुरू करना होगा। टिकैत ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सूरजमुखी के बीज खरीदने की मांग को लेकर मंगलवार को कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में एक राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने वाले प्रदर्शनकारी किसानों पर हरियाणा पुलिस के लाठीचार्ज की निंदा की।

रूस में फंसे यात्रियों को गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा: सिंधिया

नयी दिल्ली। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सैन फ्रांसिस्को जाने वाले एअर इंडिया के विमान के आपात स्थिति में रूस में उतरने के बाद वहां फंसे यात्रियों को गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने का बुधवार को आश्वासन दिया और कहा कि इस उद्देश्य के लिए भारत से एक विमान रवाना हो चुका है। एअर इंडिया की उड़ान संख्या एइआई-173 छह जून को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी लेकिन बीच हवा में बोइंग-777 विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने का पता चला।

दूरदर्शन की जानी-मानी प्रस्तोता गीतांजलि अय्यर का निधन

नयी दिल्ली। दूरदर्शन पर अंग्रेजी में समाचार प्रस्तुत करने वाली भारत की पहली महिला प्रस्तोता गीतांजलि अय्यर का बुधवार को निधन हो गया। उनकी आयु 70 साल से अधिक थी।

संयुक्त किसान मोर्चा ने हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा की

नयी दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बुधवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में किसानों के खिलाफ पुलिस की बर्बरता और दमन की घटनाएं बढ़ रही हैं।
एसकेएम ने एक बयान जारी कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मोहन सराय में जिला प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की भी निंदा की।

गूगल पे ने यूपीआई के लिए शुरू किया आधार-आधारित सत्यापन

नयी दिल्ली। डिजिटल भुगतान सेवा मंच गूगल पे ने ऐप पर आधार कार्ड का उपयोग कर यूपीआई सेवा शुरू करने का अतिरिक्त फीचर शुरू किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस सेवा के तहत गूगल पे उपयोगकर्ता बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन बना सकेगा। हालांकि उपयोगकर्ता इस सेवा का फायदा सिर्फ तभी उठा सकेगा जब उसका मोबाइल फोन नंबर, बैंक खाता और आधार नंबर आपस में जुड़े होंगे।

मेटा ने भारत में 699 रुपये प्रति महीने में सत्यापित खाता सेवा शुरू की

नयी दिल्ली। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप का संचालन करने वाली दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने भारत में मोबाइल ऐप्स के लिए 699 रुपये प्रति महीने की दर से सत्यापित (वेरिफाइड) सेवा शुरू की है। मेटा ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि वह आगामी कुछ महीनों में 599 रुपये प्रति महीने की दर से वेब पर भी वेरीफाइड सेवा शुरू करने की योजना बना रही है।

खामियां होने से वर्ष 2024 तक सड़क हादसों में आधी कटौती नहीं हो पाएगीः गडकरी

नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार और सड़क सुरक्षा मानकों से समझौता करते वाले लोगों की खामियों की वजह से भारत वर्ष 2024 से पहले सड़क हादसों में 50 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगा। गडकरी ने यहां एक सार्वजनिक समारोह में कहा, ‘‘हमने कहा था कि हम वर्ष 2024 से पहले सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 50 प्रतिशत की कमी करेंगे। लेकिन हम इसे नहीं कर पाये क्योंकि हमारी भी कुछ खामियां हैं और बाकी कुछ लोगों की ओर से इसके प्रयास नहीं हो रहे हैं।’’

भारत-श्रीलंका के बीच क्रूज सेवा, पहला पोत हंबनटोटा बंदरगाह पहुंचा

कोलंबो। चेन्नई से भारतीय पर्यटकों को लेकर पहला क्रूज बुधवार को श्रीलंका के दक्षिणी बंदरगाह नगर हंबनटोटा पहुंचा। ऐडवांटिस और कॉर्डेलिया क्रूज के स्थानीय एजेंट ने कहा, “एमएस एम्प्रेस” 1,600 यात्रियों और चालक दल के 600 सदस्यों के साथ पहुंचा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!