न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित की, भारत के आगे जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य
- एनसीपी चीफ़ शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया।
- मणिपुर में जातीय हिंसा रोकने के लिए केंद्र सरकार ने शांति समिति का गठन किया है. इस समिति की अध्यक्षता मणिपुर के राज्यपाल करेंगे।
- ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने दावा किया कि उन्हें संसद से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया गया।
- गिरिराज सिंह ने नाथूराम गोडसे को बताया ‘भारत माता का सपूत’, टीएमसी नेता सौगत रॉय ने निंदा की।
- ओडिशा में बालासोर के रुपसा रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी की बोगी में आग लगी, फ़ायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
- अगले 24 घंटे में तट से टकराएगा बिपरजोय तूफ़ान. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा के तटीय इलाकों पर पड़ेगा असर।
- फ्रेंच ओपन के फ़ाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, कैस्पर रुड से होगा मुकाबला।
शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को राकांपा का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया। इस घोषणा को पार्टी में एक पीढ़ीगत बदलाव के साथ ही पवार के भतीजे अजित पवार को वस्तुत: दरकिनार करने तौर पर देखा जा रहा है, जो अपने बगावती तेवरों के लिए पहचाने जाते हैं।
गोडसे को ‘सपूत’ बताने संबंधी बयान को लेकर सिब्बल ने गिरिराज सिंह पर साधा निशाना
नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने नाथूराम गोडसे को ‘भारत का सपूत’ बताने संबंधी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की टिप्पणी को लेकर शनिवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बयान से भाजपा नेता को लोग देश का ‘सपूत’ नहीं कह सकते हैं।
सिंह ने शुक्रवार को नाथूराम गोडसे को ‘भारत का सपूत’ बताया था और कहा कि महात्मा गांधी का हत्यारा बाबर या औरंगजेब की तरह अक्रांता नहीं था, क्योंकि उनका (गोडसे का) जन्म भारत में ही हुआ था।
रेल हादसा: बाहानगा बाजार स्टेशन पर अगले आदेश तक कोई ट्रेन नहीं रुकेगी; सीबीआई ने सील किया स्टेशन
भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर जिले में स्थित बाहानगा बाजार स्टेशन पर अगले आदेश तक कोई ट्रेन नहीं रुकेगी, क्योंकि रेल हादसे की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ‘लॉग बुक’ और उपकरण जब्त करने के बाद स्टेशन को सील कर दिया है। ‘अप’ और ‘डाउन’, दोनों लाइन पर परिचालन बहाल होने के बाद कम से कम सात ट्रेन बाहानगा बाजार स्टेशन पर रुक रही थीं। वहां दो जून को हुए रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई और 1,208 अन्य घायल हुए।
मणिपुर : शांति बहाली की कवायद में मदद के लिए सरकार ने समिति बनाई
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर में शांति बहाली की कवायद में मदद करने और विभिन्न समुदायों के बीच बातचीत शुरू कराने के लिए राज्यपाल की अध्यक्षता में एक शांति समिति का गठन किया है। गृह मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि शांति समिति के सदस्यों में मुख्यमंत्री, राज्य सरकार के कुछ मंत्री, सांसद, विधायक, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और नागरिक समाज संगठनों के सदस्य शामिल होंगे।
अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-विदेश में अपने ही देश की आलोचना करना शोभा नहीं देता
पाटन। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि विदेश में अपने ही देश की आलोचना करना किसी नेता को शोभा नहीं देता है। शाह ने राहुल पर भारत को बदनाम करने के लिए विदेश जाने का आरोप लगाया और उन्हें अपने पूर्वजों से सीखने की सलाह दी।
कर्नाटक: तीन बच्चों समेत पांच लोगों की हत्या करने वाले की मौत की सजा बरकरार
बेंगलुरु। कर्नाटक उच्च न्यायालय की धारवाड़ पीठ ने तीन बच्चों समेत पांच लोगों की हत्या करने वाले व्यक्ति की मौत की सजा को बरकरार रखा है। न्यायमूर्ति सूरज गोविंदराज और न्यायमूर्ति जी. बसवराज की पीठ ने दोषी और राज्य द्वारा दायर दो याचिकाओं का निस्तारण करते हुए कहा, “अपराध की क्रूरता के परिणामस्वरूप 10 साल से कम उम्र के तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जिस क्रूरता से ऐसा किया गया, उसके मद्देनजर हमारे पास निचली अदालत द्वारा पारित मौत की सजा के आदेश की पुष्टि करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। हम भारी मन से निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हैं।”
राकांपा नेताओं ने महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं पर चिंता जताई
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेताओं ने कोल्हापुर सहित महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में हाल के दिनों में हुई सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं पर शनिवार को चिंता जताई। राकांपा के गठन के 24 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि ये घटनाएं लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं हैं। वहीं, राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने दावा किया कि सोशल मीडिया के जरिये सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की घटनाएं अतीत में कभी नहीं हुईं।
क्रिस्टल क्रॉप ने एक नया खरपतवार नाशक ‘सिकोसा’ पेश किया
नई दिल्ली। कृषि रसायन कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड ने धान की फसल को खरपतवार से बचाने के लिए एक नया हर्बिसाइड ‘सिकोसा’ पेश किया है। कंपनी का लक्ष्य इस उत्पाद के कुल 550 करोड़ रुपये के बाजार में 7-8 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना है। दिल्ली स्थित क्रिस्टल क्रॉप ने एक बयान में कहा कि हर्बीसाइड सिकोसा को ब्रिटेन की बैटेल और मित्सुई एग्रीसाइंस इंटरनेशनल एसए/एनवी के सहयोग से विकसित किया गया है।
यूक्रेन और रूस के बीच भीषण लड़ाई जारी, परमाणु संयंत्र के अंतिम रिएक्टर का संचालन भी ठप
कीव। यूक्रेनी सेना और रूसी बलों के बीच शनिवार को भीषण लड़ाई जारी रही। वहीं, बाढ़ और युद्ध के हालात के कारण यूक्रेन में स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र के अंतिम रिएक्टर का संचालन भी ठप हो गया। यूक्रेनी सेना का कहना है कि रूसी बलों ने शुक्रवार रात को मिसाइलों और ड्रोन के जरिये लगातार हमले किए, जिससे सैन्य ठिकानों को नुकसान के साथ ही चार नागरिकों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।
रेलवे ने सभी सिग्नलिंग कक्ष को ‘‘डबल लॉक’’ करने का आदेश दिया
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने शनिवार को अपनी सभी सिग्नलिंग संपत्तियों के लिये ‘डबल लॉक’ व्यवस्था लागू करने का आदेश दिया और रखरखाव के काम के बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू करने के लिये प्रोटोकॉल को मजबूत करने के भी निर्देश जारी किये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रेलवे बोर्ड ने ओडिशा के बालासोर जिले में दो जून को भीषण ट्रेन हादसे में 280 से अधिक यात्रियों के मारे जाने के बाद रेलवे जोन के लिये कई निर्देश जारी किये।