गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:11 Minute, 22 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:

सुर्खियां

  • ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने अफ़ग़ानिस्तान को 546 रनों से हरा दिया।
  • चीन की यात्रा पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन. पांच सालों में चीन की यात्रा करने वाले पहले विदेश मंत्री हैं।
  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता।
  • सूडान की राजधानी ख़ार्तूम में हुए एक हवाई हमले में कम से कम 17 नागरिकों की मौत हो गई है जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं।
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ‘आदिपुरुष’ फ़िल्म में बजरंगबली के मुंह से वो शब्द बुलवाए जा रहे हैं, जो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के शब्द होते हैं।

पश्चिम बंगाल : केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रामाणिक के काफिले पर हमला

दिनहाटा/कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में शनिवार को केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रामाणिक के काफिले पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने हमला किया। हालांकि, राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना साहिबगंज इलाके में उस समय हुई, जब वह प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ)के कार्यालय जा रहे थे, जहां पर आगामी पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है।

धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में एनएसजी के पूर्व कमांडो की 45 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क

नयी दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर में ‘ब्लैक कैट’ कमांडो फोर्स की छावनी में निर्माण कार्य के लिए जारी टेंडर दस्तावेजों में कथित फर्जीवाड़ा से जुड़े एक मामले में एनएसजी के एक पूर्व अधिकारी और उसके परिवार के सदस्यों की 45 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि प्रवीण यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ धनशोधन रोधी कानून के तहत कुल 45.20 करोड़ रुपये मूल्य की बावन चल और अचल संपत्ति कुर्क करने का अस्थायी आदेश जारी किया गया है।

आदिपुरुष’ ने वैश्विक स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की 140 करोड़ रुपये की कमाई

मुंबई। एक्शन और ‘स्पेशल इफेक्ट्स’ से भरपूर फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज के पहले दिन वैश्विक स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस फिल्म का निर्माण करने वाली कंपनी टी-सीरीज ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ‘आदिपुरुष’ ने अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी भाषा में बनी अब तक की सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सर्वाधिक कमाई की है।

मोदी ने नौ साल में देश की किस्मत बदल दी : नड्डा

शांतिरबाजार (त्रिपुरा)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास का गवाह रहा है जिन्होंने गत नौ साल में ‘‘भारत की किस्मत बदल दी है।’’ उन्होंने मोदी सरकार की कसौटी के तौर पर अवसंरचना विकास और ‘चहुंओर’ हो रहे विकास का हवाला दिया।

सरकार ने पीएसयू को बर्बाद कर दिया, लाखों नौकरियां छीनीं: खरगे

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को केंद्र सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र के कई उपक्रमों (पीएसयू) को बर्बाद करने का आरोप लगाया और दावा किया कि इस सरकार में लाखों नौकरियां छीन ली गई हैं। उन्होंने यह सवाल भी किया कि इस सरकार में ठेके की नौकरियों में बढ़ोतरी क्यों हुई है?

सरकार ने पीएसयू को बर्बाद कर दिया, लाखों नौकरियां छीनीं: खरगे

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को केंद्र सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र के कई उपक्रमों (पीएसयू) को बर्बाद करने का आरोप लगाया और दावा किया कि इस सरकार में लाखों नौकरियां छीन ली गई हैं। उन्होंने यह सवाल भी किया कि इस सरकार में ठेके की नौकरियों में बढ़ोतरी क्यों हुई है?

सरकार ने भारत की गौरवशाली विरासत को पुनर्जीवित करने की दिशा में कई प्रयास किए: मोदी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार के पिछले नौ वर्षों के दौरान भारत की गौरवशाली विरासत को पुनर्जीवित करने की दिशा में कई प्रयास किए गए हैं, जिससे देश के युवाओं एवं संस्कृति के बीच संबंध और मजबूत हुए हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमें अपनी समृद्ध और विविध संस्कृति पर गर्व है। भारत की गौरवशाली विरासत को पुनर्जीवित करने और सम्मानित करने के लिए कई प्रयास किए गए हैं, जिससे हमारे युवाओं एवं हमारी संस्कृति के बीच संबंध मजबूत हुए हैं।’’

सरकार, उद्यमियों के बीच सेतु के रूप में काम करेंगे ‘उद्यमी मित्र’: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि ‘उद्यमी मित्र’ प्रदेश में निवेश करने वाले उद्यमियों और सरकारी मशीनरी के बीच सेतु की तरह काम करेंगे और वो उनकी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय स्तर पर उद्यमियों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो उद्यमी मित्र उसकी जानकारी विभाग और शासन स्तर पर देंगे।

भारत के वरिष्ठ अधिवक्ता संयुक्त राष्ट्र वकालत निकाय के उपाध्यक्ष चुने गए

न्यूयार्क। भारत के एक वरिष्ठ अधिवक्ता को आम सहमति से वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन (डब्ल्यूएफयूएनए) का उपायुक्त चुना गया है। यह संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक वकालत निकाय है। डब्ल्यूएफयूएनए एक वैश्विक गैर-लाभकारी संस्था है जो 100 से अधिक राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र संघों (यूएनए) और उनके हजारों घटकों की सदस्यता का प्रतिनिधित्व और समन्वय करता है।

संरा में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग दिवस समारोह में 180 देशों के लोग हो सकते हैं शामिल

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में दुनिया के 180 देशों के लोगों के शामिल होने की संभावना है। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि उत्सव में राजनयिकों, कलाकारों, शिक्षाविदों और उद्यमियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के हिस्सा लेने की संभावना है। संयुक्त राष्ट्र ने प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल के पहले वर्ष 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था। यह विश्व में मोदी नीत सरकार की सफलता और दुनिया में भारत की साख को बढ़ाने में मददगार रहा।

थोकचोम के गोल से भारत ने एएफसी अंडर-17 एशियाई कप में वियतनाम को बराबरी पर रोका

पाथुम थानी (थाईलैंड)। मालेमगांबा थोकचोम के गोल से भारत ने शनिवार को यहां एएफसी अंडर-17 एशियाई कप फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप डी के अपने पहले मैच में वियतनाम को 1-1 से बराबरी पर रोका। वियतनाम ने पहले हाफ के अंतिम लम्हों में लोंग वू के गोल की बदौलत बढ़त बनाई लेकिन लेफ्ट बैक थोकचोम ने 69वें मिनट में गोल दागकर भारत को बराबरी और एक अंक दिलाया।

झारखंड : 382 अग्निवीरों के पहले समूह ने 24 सप्ताह का सैन्य प्रशिक्षण पूरा किया

रामगढ़ (झारखंड)। झारखंड के रामगढ़ में दो रेजीमेंट के 382 अग्निवीरों के पहले समूह ने 24 सप्ताह का सैन्य प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शनिवार को देश की सेवा करने की शपथ ली। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। यहां हरबख्श सिंह ड्रिल चौक पर हुई परेड में 271 अग्निवीरों को भारतीय सेना के सिख रेजिमेंटल सेंटर (एसआरसी) में शामिल किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!