इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- पूर्व क्रिकेटर अजीत आगरकर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता बनाए गए हैं।
- एमपी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज युति सिंह चौहान ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
- ईरान अब औपचारिक रूप से शंघाई सहयोग संगठन का हिस्सा बन गया है. पीएम मोदी ने इसके लिए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और ईरान के लोगों को बधाई दी है
- झारखंड हाई कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ को लेकर टिप्पणी करने से जुड़े एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत देते हुए आदेश दिया है कि उनके ख़िलाफ़ 16 अगस्त तक कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी
- लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कई राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम एलान किया है. सुनील जाखड़ को पंजाब की ज़िम्मेदारी दी गई है, वहीं बाबूलाल मरांडी को झारखंड की कमान दी गई है
- भारत की मेजबानी में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन की वर्चुअल मीटिंग में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने चरमपंथ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसके हरेक स्वरूप में इसकी निंदा की जानी चाहिए
- श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चमरी अटापट्टू एमआरएफ़ टायर्स आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गईं हैं. ये उपलब्धि हासिल करने वाली वो श्रीलंका की पहली महिला क्रिकेटर हैं
- शी जिनपिंग ने मंगलवार को शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बीजिंग किसी भी तरह के संरक्षणवाद और एकतरफ़ा प्रतिबंधों का विरोध करेगा।
आरएसएस ने कभी हिंसा को स्वीकार नहीं किया : भागवत
मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि संघ के नेताओं ने हमेशा हिंसा का विरोध किया है। भागवत ने आरएसएस के नेता दिवंगत लक्ष्मणराव ईनामदार की जीवनी के मराठी अनुवाद के विमोचन के अवसर पर यह बात कही। यह जीवनी दशकों पहले गुजराती में राजाभाई नेने और (उस समय संघ के कार्यकर्ता) नरेन्द्र मोदी ने लिखी थी।
मॉनसून सत्र से पहले संसदीय मामलों के मंत्री ने विधायी कामकाज की समीक्षा की
नयी दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को अधिकारियों को आगामी मॉनसून सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले मसौदा कानूनों से संबंधित औपचारिकताएं पूरी करने का निर्देश दिया। संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन तथा मंत्रालय के अधिकारियों की एक बैठक के दौरान जोशी ने 20 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र के लिए विधायी एवं अन्य सरकारी कामकाज की तैयारियों की समीक्षा की।
भारत ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की बढ़ती गतिविधियों पर उच्चायुक्त को तलब किया
नयी दिल्ली। भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया और कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की बढ़ती गतिविधियों पर एक ‘डिमार्शे’ (आपत्ति जताने वाला पत्र) जारी किया। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। खालिस्तान समर्थक समूहों द्वारा भारतीय राजनयिकों से संबंधित कुछ पोस्टर जारी करने के बाद कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी 7-8 जुलाई को चार राज्यों का दौर करेंगे, 50 परियोजनाओं का उद्धाटन, शिलान्यास करेंगे
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात और आठ जुलाई को उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे और इस दौरान वह लगभग 50,000 करोड़ रुपये की करीब 50 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यूपी के गोरखपुर में गीता प्रेस प्रकाशन के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मोदी 7 जुलाई को एक समारोह को संबोधित करेंगे।
जिन्होंने मेरी विचारधारा के साथ धोखा किया, वे मेरी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकते : शरद पवार
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि जिस पार्टी के वह अध्यक्ष हैं और जयंत पाटिल, जिसकी महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख हैं, वही उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है। पवार ने कहा कि जिन्होंने उनकी विचारधारा के साथ ‘धोखा किया’, उन्हें उनकी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
पाक-प्रायोजित नार्को आतंक के मामले में एनआईए ने पंजाब में दो भाइयों के घर कुर्क किये
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पाकिस्तान-प्रायोजित मादक पदार्थ आतंक मामले में गिरफ्तार दो भाइयों के पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित घरों को कुर्क किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मादक पदार्थ आतंक मामले में गीता पदार्थों की तस्करी से अर्जित धन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाता है।
पाक-प्रायोजित नार्को आतंक के मामले में एनआईए ने पंजाब में दो भाइयों के घर कुर्क किये
नयी दिल्ली।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पाकिस्तान-प्रायोजित मादक पदार्थ आतंक मामले में गिरफ्तार दो भाइयों के पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित घरों को कुर्क किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मादक पदार्थ आतंक मामले में नशीले पदार्थों की तस्करी से अर्जित धन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाता है।