गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:14 Minute, 6 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:

सुर्खियां

  • पीएम मोदी गुरुवार को फ़्रांस के लिए रवाना होंगे, इसके बाद वो 15 जुलाई को यूएई पहुंचेंगे।
  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़कर 207.55 मीटर के पार पहुंच गया है. जलस्तर ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
  • दिल्ली दंगों से जुड़े पाँच अलग-अलग मामलों में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को हाई कोर्ट से बेल मिली, लेकिन जेल में ही रहेंगे।
  • मशहूर चेक-फ़्रेंच लेखक मिलान कुंदेरा का पेरिस में 94 साल की उम्र में निधन हो गया है।
  • पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की बड़ी जीत, बीजेपी दूसरे नंबर पर रही।
  • मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अफ़्रीका से लाए एक और चीता की मौत, चार महीने में सातवां मामला।

पाकिस्तान : बलूचिस्तान में आयुध डिपो पर आतंकी हमले में चार सैनिकों की मौत, पांच घायल

इस्लामाबाद। दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सेना के एक आयुध डिपो पर बुधवार को तड़के भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें कम से कम चार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। सेना ने इस बात की जानकारी दी। सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स’ (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों के एक समूह ने प्रांत के उत्तर में स्थित झोब आयुध डिपो पर घातक हमला किया, जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है।

उत्तर भारत में बारिश का कहर थमा; अब सारा ध्यान राहत और बचाव कार्यों पर

नयी दिल्ली। कई दिनों तक भारी बारिश का सितम झेलने के बाद उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम बेहतर हुआ है, जिसके बाद अधिकारियों ने फंसे हुए पर्यटकों को निकालने, मुख्य मार्गों पर यातायात परिचालन बहाल करने और नए इलाकों में बाढ़ के पानी को घुसने से रोकने के लिए बुधवार को युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है।

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने राहुल गांधी के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए ‘मौन विरोध प्रदर्शन’ किया

श्रीनगर/जम्मू। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए पार्टी के देशव्यापी “मौन सत्याग्रह” कार्यक्रम के तहत मूक विरोध प्रदर्शन किया। गुजरात उच्च न्यायालय ने 2019 के मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग वाली गांधी की याचिका हाल ही में खारिज कर दी थी।

इसरो ने तीसरे चंद्र मिशन के लिए कसी कमर, भारत की नजरें दुर्लभ सूची में शामिल होने पर

श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) चार साल बाद एक बार फिर से शुक्रवार को पृथ्वी के इकलौते उपग्रह चांद पर चंद्रयान पहुंचाने के अपने तीसरे अभियान के लिए तैयार है। इसरो का चांद पर यान को ‘‘सॉफ्ट लैंडिंग’’ कराने यानी सुरक्षित तरीके से यान उतारने का यह मिशन अगर सफल हो जाता है तो भारत उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो जाएगा, जो ऐसा कर पाने में सक्षम हुए हैं।

एनआईए अदालत ने प्रोफेसर का हाथ काटने के मामले में छह लोगों को दोषी ठहराया, पांच बरी

कोच्चि। कोच्चि में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने 2010 में केरल के एक कॉलेज के प्रोफेसर का हाथ काटे जाने के सनसनीखेज मामले में बुधवार को छह लोगों को दोषी ठहराया है। यह सभी दोषी प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कथित सदस्य हैं। विशेष एनआईए अदालत के न्यायाधीश अनिल के. भास्कर ने मामले के दूसरे चरण की सुनवाई में इन लोगों में से तीन, साजिल, नासर और नजीब को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के अंतर्गत हत्या, साजिश रचने और अन्य अपराधों के साथ सख्त गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दोषी करार दिया है।

बंगाल पंचायत चुनाव: तृणमूल ने 34,694 ग्राम पंचायत सीटें अपने नाम कीं, जीत की ओर अग्रसर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस हिंसा से प्रभावित पंचायत चुनाव में 34,694 ग्राम पंचायत सीटें अपने नाम कर भारी जीत की ओर अग्रसर है। पश्चिम बंगाल में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के बाद मंगलवार सुबह से मतगणना जारी है।

न्यायालय ने सरिस्का बाघ अभयारण्य में श्रद्धालुओं के मंदिर की यात्रा करने पर चिंता जताई, समिति गठित

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राजस्थान में सरिस्का बाघ अभयारण्य के ‘कोर’ (आंतरिक) क्षेत्र में स्थित प्राचीन पांडुपोल मंदिर की लाखों श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा किये जाने पर चिंता जताते हुए संरक्षित क्षेत्र के प्रभावी प्रबंधन के लिए एक टिकाऊ समाधान सुझाने के वास्ते बुधवार को एक उच्च-स्तरीय समिति गठित की। न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने कहा कि हर साल लाखों की संख्या में लोग इस मंदिर की यात्रा करते हैं, ऐसे में एक समाधान तलाशने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित करने की जरूरत है।

केंद्र ने आपदा मोचन कोष के तहत राज्यों को 7,532 करोड़ रुपये जारी किये

नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने देश के उत्तरी भागों में बारिश से हो रहे नुकसान के बीच बुधवार को राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ) के तहत 22 राज्य सरकारों को 7,532 करोड़ रुपये जारी किये। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों को यह राशि गृह मंत्रालय की सिफारिशों के अनुसार जारी की गई है।

पाकिस्तान की मौजूदा सरकार का कार्यकाल 14 अगस्त को समाप्त हो जायेगा: प्रधानमंत्री शरीफ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल 14 अगस्त को समाप्त हो जायेगा और निर्वाचन आयोग अगले आम चुनाव की तारीख की घोषणा करेगा। ‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार सत्तारूढ़ गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के साथ बैठक के अगले दिन शरीफ की यह टिप्पणी आयी है।

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड की पत्नी सीता का निधन

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल “प्रचंड” की पत्नी सीता दाहाल (69) का लंबे समय तक स्नायुतंत्र से जुड़ी एक दुर्लभ किस्म की बीमारी से पीड़ित रहने के बाद बुधवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। प्रधानमंत्री प्रचंड के प्रेस समन्वयक सूर्य किरण शर्मा के अनुसार, काठमांडू के नॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल में सीता दाहाल का इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने सुबह आठ बजकर 33 मिनट पर उनकी मृत्यु की पुष्टि की।

टेस्ट में पिता और पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन

रोसीयू। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट कर अपने शानदार टेस्ट करियर में पिता और पुत्र दोनों के विकेट लेने का दुर्लभ गौरव हासिल किया। अश्विन ने 2011 में नयी दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने इस मैच में तेगनारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट किया था।

राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप: मीराबाई की गैरमौजूदगी में ज्ञानेश्वरी ने स्वर्ण पदक जीता

ग्रेटर नोएडा। स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू की गैरमौजूदगी में ज्ञानेश्वरी यादव ने बुधवार को यहां राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप की महिला 49 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर घरेलू दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया। छत्तीसगढ़ की 20 साल की ज्ञानेश्वरी ने स्नैच और क्लीन एवं जर्क दोनों वर्ग में अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 176 किग्रा (78 किग्रा और 98 किग्रा) वजन उठाकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

गोरखपुर में होगी वंदे भारत के क्षतिग्रस्त शीशों की मरम्मत

गोरखपुर (उप्र)। गोरखपुर और लखनऊ के बीच हाल में शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन के क्षतिग्रस्त शीशों की मरम्मत गोरखपुर में की जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेन की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है और रेक को मरम्मत के लिए एनईआर (पूर्वोत्तर रेलवे) कोच और डिपो में भेजा गया है।

सरकारी चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने पर विचार करें: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों से कहा कि वे राज्य में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उनकी सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने पर विचार करें। मुख्यमंत्री ने यहां एक बैठक में सरकारी चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने पर विचार करने के निर्देश दिए और कहा, ‘‘राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में योग्य और कुशल चिकित्सकों की नियुक्ति की जानी चाहिए। कहीं भी कोई पद खाली नहीं रहना चाहिए। अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता अत्यंत महत्वपूर्ण है।’’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!