कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान को सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बनाये
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान तथा एनजीओ मेधा के संयुक्त तत्वाधान में इंटर्नशिप एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि कुलपति प्रो पूनम टंडन ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने छात्र-छात्राओं को जीवन में सतत आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कुलपति ने कहा कि युवाओं को यदि सही मार्गदर्शन और रोजगारपरक शिक्षा मिले तो भारत के विकास की कहानी और शानदार होगी। उन्होंने कृषि संस्थान को सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बनाने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया। संस्थान को संभावित सहयोग का आश्वाशन भी दिया।
करियर डेवलपमेंट कोर्स पूर्ण कर चुके कृषि विज्ञान के छात्रों को कुलपति ने दिया प्रमाण पत्र कृषि संस्थान के वर्चुअल क्लासरूम में ‘अंकुरण’ कार्यक्रम में युवाओं को करियर डेवलपमेंट का प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कृषि एवं प्रकृति विज्ञान संस्थान के 63 छात्र छात्राओं को करियर डेवलपमेंट का प्रशिक्षण के साथ-साथ इंटर्नशिप पूर्ण करने का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मेधा के को-फाउंडर क्रिस्टोफर टुरिलो एवं कृषि एवं प्रकृति विज्ञान संसथान के पूर्व निदेशक डा० जी० पी० राव तथा संयुक्त निदेशक कृषि विभाग श्री अरविन्द सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति द्वारा पौधों को सिंचित कर किया गया। स्वागत भाषण कृषि विज्ञान विभाग के अधिष्ठाता प्रो. सुधीर श्रीवास्तव ने किया। पूर्व निदेशक डॉ गोविंद प्रताप राव ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मेधा के को-फाउंडर क्रिस्टोफर टुरिलो ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम विश्वविद्यालय के साथ 2015 से जुड़े हुए हैं और भविष्य में भी विश्विद्यालय के साथ विद्यार्थियों के हित में कार्य करते रहेंगे।
नॉन प्रॉफिट संस्था ‘मेधा’ द्वारा विश्वविद्यालय के कृषि और प्राकृतिक विज्ञान संस्थान के छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व विकास, रेज्यूमे बनाना, सार्वजनिक मंच पर बोलना, ग्रुप डिस्कशन करना, मॉक इंटरव्यू देना, नौकरी ढूढना आदि विभिन्न हुनर का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उन्हें प्रैक्टिकल ज्ञान के लिए 15 दिवसीय इंटर्नशिप करने का मौका भी दिया गया। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले 63 छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के दौरान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
आभार ज्ञापन कृषि एवं प्रकृति विज्ञान संसथान के सलाहकार डा० सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का आयोजन संसथान के सहायक आचार्य डा० अलीमुल इस्लाम एवं मेधा संस्था के प्रोग्राम मैनेजर श्री शमीम हुसैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन कृषि विभाग के विद्यार्थी राहुल और रुपाली ने किया l कार्यक्रम में कृषि एवं प्रकृति विज्ञान संसथान के सभी सहायक आचार्य, मेधा संस्था के सभी अधिकारी गण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।