एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंग्रेजी विभाग के शोधार्थियों के लिए शोध पत्र वाचन एवं शोध पत्र प्रकाशन के लिए विशेष सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आगामी 3 नवंबर को सत्र 2020-21 एवं 2021-22 के शोधार्थियों के लिए पेपर रीडिंग सेशन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शोधार्थी अपने शोध के विषय से संबंधित एक शोध पत्र का वाचन करेंगे और श्रोताओं के द्वारा पूँछे गये प्रश्न का जवाब भी देंगे। इसी क्रम में आगामी 6 नवंबर को शोध पत्र का प्रकाशन कैसे करें विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी लखनऊ के डॉक्टर मनीष गौरव का विशेष व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है।
इस व्याख्यान के माध्यम से शोधार्थियों को अंग्रेजी विषय के प्रतिष्ठित जर्नल एवं यूजीसी केयर लिस्ट के जर्नल के बारे में जानकारी के साथ-साथ एक शोध पत्र को बेहतर कैसे बनाया जाए विषय पर चर्चा होगी। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शुक्ला ने बताया कि उक्त कार्यक्रम विभाग में शोधार्थियों के लिए गत वर्ष गठित रिसर्च फ़ोरम के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। अभी पी जी के विद्यार्थियों के लिए लिटरेरी क्लब के तत्वाधान में विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन भी लगातार कराया जा रहा है। रिसर्च फोरम के माध्यम से शोधार्थियों को शोध की बारीकियां के बारे में समय-समय पर जानकारी दी जाती रही है। विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि उक्त सत्रों के आयोजन का उद्देश्य शोधार्थियों को सेमिनार में ज़्यादा से ज़्यादा प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ गुणवत्ता वाले जर्नल में शोध का प्रकाशन करना है।