मानकों पर फेल महाविद्यालयों को नोटिस, नहीं बनेंगे परीक्षा केन्द्र
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर परीक्षाओ के सूचितापूर्ण ढंग से संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के लिए गठित टीमों के साथ कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रत्येक टीम के समन्वयकों ने अपने द्वारा निरीक्षित केन्द्रों में मौजूद सुविधाओं की वास्तविक स्थिति की जानकारी दी। बैठक में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए गठित टीमों ने अच्छा कार्य किया है। टीमों द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारियां सिर्फ केंद्र निर्धारण में ही नहीं बल्कि विश्वविद्यालय के अन्य कार्यों तथा नीति निर्माण में महत्त्वपूर्ण साबित होंगी।
कुलपति ने कहा कि महाविद्यालयों को तीन श्रेणी (रेड, येलो, ग्रीन) में वर्गीकृत किया जाए। तथा रेड श्रेणी (अत्यंत खराब सुविधाओ) वाले महाविद्यालयो को केंद्र न बनाया जाए। टीमों ने लगभग 35 महाविद्यालयों को रेड श्रेणी में रखा है। इन महाविद्यालयो को परीक्षा केंद्र बनानर से वंचित किया जा सकता है। इसके पहले इन महाविद्यालयों को कुलसचिव द्वारा नोटिस भी भेजा जाएगा। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय पारदर्शिता के साथ परीक्षा के सूचितापूर्ण तरीके से संचालन के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए आवश्यक सभी कदम उठाए जाएंगे। बैठक में कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह सहित सभी टीमों के समन्वयक तथा सदस्यों ने प्रतिभाग किया।