10 नोडल केंद्र तथा 117 परीक्षा केंद्रों पर 24,182 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों ने 18 दिसंबर से शुरू होने वाली परास्नातक की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुलपति प्रो पूनम टंडन ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन पारदर्शी, सुचितापूर्ण एवं सुचारू संचालन के लिए आज सभी केंद्राध्यक्षों के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग भी की। सभी नोडल केंद्रों पर प्रश्नपत्र समेत परीक्षा सामग्री भेजी जा चुकी हैं। सोमवार से शुरू होने वाली परास्नातक परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 10 नोडल केंद्र तथा 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं तथा इसमें कुल 24,182 विद्यार्थी पंजीकृत है।
परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा के पहले दिन 10 नोडल केंद्रों द्वारा 111 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें कुल 12, 065 विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं। कुलपति प्रो पूनम टंडन ने कहा कि परीक्षाएं कड़ी निगरानी में सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन प्रतिबद्ध है। सभी पर परीक्षा केंद्रों की निगरानी विश्वविद्यालय के आईसीटी सेल में स्थापित कंट्रोल रूम से सुनिश्चित की जाएगी।
सभी परीक्षा केंद्रों में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है तथा सभी को निर्देश दिए गए है कि परीक्षा के दौरान कैमरे चालू रहे तथा उसमें आवाज भी सुनी जा सके। ऐसा नहीं होने की दशा में परीक्षा केंद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 19 दिसम्बर को होने वाली परीक्षा को उसी दिन यूपी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित नर्सिंग की परीक्षा के कारण बदल कर 6 जनवरी को कर दिया गया है।