एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट नए कलेवर एवं नए रूप में सभी सूचनाओं के साथ जल्द ही कुलपति प्रो पूनम टंडन द्वारा लॉन्च की जाएगी। विश्वस्तरीय नई वेबसाइट के लिए एक समर्पित टीम कुलपति प्रो टंडन के मार्गदर्शन में 24स7 कार्य कर रही है। कुलपति ने कहा कि नई वेबसाइट इंटरैक्टिव होगी जिसमें छात्रों सहित सभी स्टेकहोल्डर्स अपने सुझाव दे सकेंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा संचालित शोध एवं शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़ी सभी सूचनाएं आसानी से प्राप्त की जा सकेंगी। देश-विदेश की रैंकिंग में बेहतर स्थान प्राप्त करने में भी मददगार होगी नई वेबसाइट कुलपति ने कहा कि अधिकतर देश विदेश की रैंकिंग करने वाली संस्थाएं डेटा विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त करते हैं। ऐसे में वेबसाइट को नया स्वरूप दिया जा रहा है।
कुलपति ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष को अपने विभाग की शोध, शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों, नोटिस तथा अन्य जानकारियों जैसे विद्यार्थियों की उपलब्धि, विशिष्ट एलुमनी आदि को निरंतर अपडेट करना होगा। इसके साथ ही सभी को विश्वविद्यालय के परसेप्शन (अवधारणा) पर कार्य करना होगा जिसका सबसे अधिक अंक रैंकिंग में होता है।
विभागों, शिक्षकों, पाठ्यक्रमों तथा छात्रों के बारे में सभी जानकारी होगी आसानी से उपलब्ध
नई वेबसाइट पर विभागों, शिक्षकों, पाठ्यक्रमों तथा छात्रों के बारे में सभी जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी। विभाग के बारे में जानकारी के साथ साथ, सभी शिक्षकों को अपना अपडेटेड प्रोफाइल वेबसाइट पर लगाना होगा जिसमें उनके प्रोजेक्ट्स, रिसर्च पेपर्स, पेटेंट आदि की जानकारी देनी होगी। संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी तथा टाइम टेबल आदि भी आसानी से उपलब्ध होगी। विश्वविद्यालय के सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स भी सीधे वेबसाइट से जुड़े होंगे जिस पर नवीन सूचनाएं तथा गतिविधियों को प्रचारित किया जाएगा।