ब्यूरो चीफ, प्रतापगढ़। महादेवनागर इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ के पूर्व प्रवक्ता कीर्तिशेष श्री अंबिकाप्रसाद सिंह जी की पावन स्मृति में प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील स्थित ग्राम मानापुर-रामगंज में, मकरसंक्रांति की पूर्व संध्या पर जनपद के ख्यातिलब्ध साहित्यकार अंजनी कुमार सिंह ‘रामू जी’ के निवास ‘गुरु कृपा’ में एक कविगोष्ठी का आयोजन किया गया।
काव्य-रसधार से रससिक्त करने वाले कवियों में अवधी के चर्चित गीतकार राजेंद्र प्रसाद पांडेय ‘गड़बड जी’, राकेश कुमार पांडेय जी, डॉक्टर कैलाश नाथ पांडेय ‘कंकड़ जी’, लक्ष्मीकांत सेंगर जी और अंजनीकुमार सिंह जी शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां वागेश्वरी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर राजेंद्र प्रसाद पांडेय ‘गड़बड़’ जी द्वारा प्रस्तुत वाणी वंदना से हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि उत्कृष्ट रचना धर्मी लक्ष्मीकांत सेंगर जी रहे तो अध्यक्षता डॉक्टर कैलाश नाथ पांडेय ‘कंकर जी’ ने की। गोष्टी का कुशल संचालन अंजनीकुमार सिंह जी ने किया।