द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित
किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य स्वामी समर्थ अरविंद योगी जी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश अथर्वशीर्ष, भूमि सूक्त, नदी सूक्त पाठ एवं पर्यावरणशुद्धि हवन के साथ हुआ।
इस अवसर पर द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान का भी वितरण हुआ। पर्यावरण एवं वृक्ष संरक्षण के क्षेत्र में अपने विशिष्ट योगदान के लिये, असम गौरव के नाम से विख्यात डॉक्टर ध्रुव ज्योति शर्मा एवं हरित यात्रा के लिये ख्याति प्राप्त श्री प्रदीप त्रिपाठी जी को ‘राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४’ से नवाज़ा गया। हिमालय पुत्र के नाम से विख्यात पद्मश्री श्री कल्याण सिंह रावत जी द्वारा इन दोनों ही विभूतियों को इस वर्ष के इस प्रतिष्ठित सम्मान से अंलकृत किया गया। इसी के साथ ‘प्रथम वृक्ष निधि सम्मान’ प्राप्त कर चुके आईपीएस अधिकारी ज़िला धाराशिव के पुलिस अधीक्षक श्री अतुल कुलकर्णी को ‘ग्रीन आईपीएस’ के ख़िताब से भी नवाज़ा गया।
सम्मानित पर्यवरणविदों के साथ ही संगोष्टी में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों ने अपने संबोधन में पर्यावरण एवं वसुंधरा के प्रति अपना समर्पण एवं गंभीर चिंतन प्रकट करते हुए अपने महत्वपूर्ण विचार रखे।
‘राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान’ वितरण के साथ ही स्वामी समर्थ अरविंद योगी जी ने अपनी आदरणीया माताजी श्रीमती ललिता देवी जी के पचासीवें जन्मदिवस ७ जुलाई २०२४ को विशिष्ट बना दिया। इस अवसर पर भवानी योगक्षेत्रम् द्वारा ११००० पौधों का वितरण और वृक्षारोपण किया गया। इस आयोजन में सहभागिता करते हुए भारत के कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी योगदान वाले श्री मयंक गांधी और उनके ग्लोबल विकास ट्रस्ट ने जहाँ ३००० पौधों का वृक्षदान किया, तो वहीं ज़िला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक धाराशिव ने भी १५०० पौधों का वृक्षदान किया। इनके साथ ही भावनगर के बीज संकलक किशोर भट्ट जी ने ८० प्रकार के बीजों के संच उपलब्ध कराते हुए अपना महत्वपूर्ण अंशदान किया।
उल्लेखनीय है कि श्री भवानी योगक्षेत्रम् द्वारा वृक्षारोपण और वृक्ष वितरण का यह कार्यक्रम विगत ११ वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। वृक्षारोपण के क्षेत्र में जो बात श्री भवानी योगक्षेत्रम् को विशिष्टता प्रदान करती है वह यह है कि यहाँ पौधे मात्र रोपित या वितरित ही नहीं किये जाते बल्कि उनकी उचित देखभाल एवं निगरानी भी की जाती है, यही कारण है कि यहाँ के पौधों के वृक्ष में रूपांतरित होने का प्रमाणित प्रतिशत ९५ से भी अधिक है। भवानी योगक्षेत्रम् की तरफ से स्वामी समर्थ अरविंद योगी जी ने इन सभी प्रकृतिप्रेमी महानुभावों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए संगोष्ठी में पधार कर आयोजन को समृद्ध एवं सफल बनाने के लिये विशिष्ट गणमान्य विभूतियों समेत प्रत्येक प्रतिभागी के प्रति आभार-धन्यवाद ज्ञापित किया।