एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के समाजशास्त्र विभाग से वर्ष 2019 में सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक शिवप्रसाद राम त्रिपाठी के असामयिक निधन पर समाजशास्त्र विभाग में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री तिवारी ने विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यालयों में लगभग चार दशक और अंतिम 10 वर्षों तक समाजशास्त्र विभाग में कार्य किया। वह गोरखपुर के भौवापार गांव के निवासी थे। शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता पाण्डेय ने कहा कि श्री शिवप्रसाद राम त्रिपाठी कार्यालय प्रभारी के रूप में बहुत ही लोकप्रिय और अपने कार्य के प्रति समर्पित थे। विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर सदैव सजग और उसका त्वरित निवारण करते थे। इस दौरान प्रो सुभी धुसिया, प्रो अनुराग द्विवेदी, डॉ मनीष पाण्डेय, डॉ पवन कुमार, डॉ प्रकाश प्रियदर्शी एवं डॉ दीपेंद्र मोहन सिंह समेत कर्मचारियों एवं छात्रों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।