0
0
Read Time:1 Minute, 13 Second
इस्लामाबाद, पाकिस्तान। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में महीने भर से जारी राजनैतिक उठापटक का अब पटाक्षेप होने को है। मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के ख़िलाफ़ पाकिस्तानी संसद में पेश अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही जारी है। समाचार लिखे जाने तक इस कार्यवाही में शामिल होने के लिए इमरान खान संसद नहीं पँहुचे हैं, अलबत्ता उनके प्रधानमंत्री आवास ख़ाली करने की कार्यवाई में मशगूल होने की ख़बर है। पाकिस्तानी संसद को विशेष सुरक्षा घेरे में लिया जा चुका है। सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि इमरान सरकार के गिरते ही विदेशी फंडिंग के मामले में इमरान खान को गिरफ़्तार किया जा सकता है। पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री के रूप में शाहबाज़ शरीफ़ सबसे मज़बूत दावेदार मालूम पड़ते हैं।