न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- दिल्ली हाईकोर्ट तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस की याचिका पर सुनवाई करेगा।
- दुनिया भर में मशहूर चमोली की वैली ऑफ फ्लावर्स विजिटर्स के लिए खुल जाएगी।
- BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।
- महाराष्ट्र में दिल दहलाने वाली घटना, मां ने 6 बच्चों को एक-एक कर कुएं में फेंका, फिर उन्हें मरते देखती रही।
- कमल हासन की फिल्म विक्रम ने रिलीज के पहले कमाए 200 करोड़, एडवांस बुकिंग के लिए लगी कतारें।
2014 से पहले की सरकार ने भ्रष्टाचार को प्रशासन का जरूरी हिस्सा मान लिया था: मोदी
शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले भ्रष्टाचार को प्रशासन का जरूरी हिस्सा मान लिया गया था। उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई है।
हनुमान जी के जन्मस्थल को लेकर नासिक की धर्म संसद में संतो में लात घूंसे चले
हनुमान के जन्म स्थान पर चल रहा जुबानी विवाद नासिक की धर्म संसद में हाथापाई तक पहुंच गया। धर्म संसद में तय होना था कि हनुमानजी का जन्म आखिर कहां हुआ था। इसी दौरान नासिक के महंत सुधीरदास और किष्किंधा के महंत गोविंदानंद सरस्वती के बीच झगड़ा हो गया। महंत सुधीरदास ने गोविंदानंद को मारने के लिए माइक उठा लिया। इसके बाद धर्म संसद बिना नतीजे के रद्द हो गई।
सरकार जल्द लाएगी जनसंख्या नियंत्रण कानून, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का दावा
केंद्र सरकार जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने वाली है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में यह दावा किया है। वे मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर यहां पहुंचे थे। इसी दौरान उनसे जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने छोटा सा जवाब दिया- यह जल्द ही आएगा। चिंता न करें।
पूर्वी लद्दाख विवाद : भारत, चीन सैन्य स्तर की अगली वार्ता जल्द आयोजित करने पर सहमत
नई दिल्ली। भारत और चीन ने वरिष्ठ सैन्य कमांडर स्तर की अगले दौर की वार्ता जल्द ही किसी तारीख पर करने पर सहमति जताई ताकि द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति लाने के लिये पूर्वी लद्दाख में संघर्ष वाले सभी क्षेत्रों से पीछे हटने की प्रक्रिया पूरा की जा सके। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली की अदालत ने धनशोधन मामले में सत्येंद्र जैन को नौ जून तक ईडी की हिरासत में भेजा
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को धन शोधन के एक मामले में नौ जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया।
चौथी तिमाही में जीडीपी 4.1 प्रतिशत बढ़ी, वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत पर
नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 4.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। वहीं समूचे वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर विनिर्माण, खनन एवं निर्माण क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से 8.7 प्रतिशत पर रही।
भाजपा ने राज्यसभा चुनावों के लिए 22 उम्मीदवारों की घोषणा की; दो निर्दलीय का करेगी समर्थन
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनावों के लिए 22 उम्मीदवारों की घोषणा की है और पार्टी ने राजस्थान तथा हरियाणा में एक-एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया है।
मंकीपॉक्स पर सरकारी दिशानिर्देशों में निगरानी, त्वरित पहचान और पृथकवास पर जोर
नई दिल्ली। कुछ देशों में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बीच, सरकार ने मंगलवार को दिशानिर्देश जारी कर जिला निगरानी इकाइयों को इस तरह के एक भी मामले को प्रकोप के रूप में मानने और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के माध्यम से विस्तृत जांच शुरू करने का निर्देश दिया।
बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में अप्रैल में 8.4 प्रतिशत की वृद्धि, छह माह में सबसे अधिक
नई दिल्ली। कोयला, रिफाइनरी उत्पाद और बिजली क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में अप्रैल, 2022 में एक साल पहले के इसी महीने के मुकाबले 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह पिछले छह माह में सबसे ऊंची वृद्धि है।
जम्मू-कश्मीर में हिंदू शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, कश्मीरी पंडितों ने पलायन की बात कही
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक हिंदू शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
केंद्र ने पूरा जीएसटी क्षतिपूर्ति बकाया चुकाया, राज्यों को 86,912 करोड़ रुपये जारी किए
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि केंद्र ने राज्यों को 86,912 करोड़ रुपये जारी करके अब तक का पूरा जीएसटी क्षतिपूर्ति बकाया चुका दिया है।
हादसा ‘तारा एअर’ हादसा : विमान में सवार सभी 22 लोगों के शव बरामद
काठमांडू। नेपाल में ‘तारा एअर’ के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार सभी 22 लोगों के शव बरामद हो गए हैं। विमान में चार भारतीयों समेत कुल 22 लोग सवार थे और यह पोखरा से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही रविवार को पर्वतीय मुस्तांग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
कोरिया से 4-4 से ड्रॉ खेलकर भारत एशिया कप की खिताबी दौड़ से बाहर
जकार्ता। भारतीय की युवा हॉकी टीम ने मंगलवार को यहां दक्षिण कोरिया के खिलाफ एशिया कप के सुपर चार के मैच में प्रभावशाली और तेज गति वाली हॉकी खेली लेकिन मैच के 4-4 से ड्रॉ होने के कारण टीम खिताबी दौड़ से बाहर हो गई।
भारत में इस मानसून अधिक बारिश होने की संभावना: आईएमडी
नई दिल्ली। भारत में मानसून के इस मौसम में पहले लगाए गए अनुमान से अधिक बारिश होने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मानसून के इस मौसम में औसत बारिश के दीर्घकालिक अवधि औसत के 103 फीसद रहने की संभावना है।’’ आईएमडी ने अप्रैल में कहा था कि देश में सामान्य वर्षा होगी जो दीर्घकालिक अवधि औसत का 99 प्रतिशत होगी।
वर्तमान मानसून मौसम के लिए अद्यतन दीर्घकालिक अवधि पूर्वानुमान जारी करते हुए महापात्र ने कहा, ‘‘देश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी वर्षा होगी।’’ उन्होंने कहा कि मध्य और प्रायद्वीपीय भारत में बारिश के दीर्घकालिक अवधि औसत का 106 फीसद होने की उम्मीद की जा सकती है, जबकि उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में सामान्य से कम बारिश हो सकती है।