न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- नेशनल हेराल्ड केस में ED कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ करेगी।
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की
- मीटिंग होगी, ये बैठक पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने बुलाई है।
- पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस को मानसा कोर्ट में पेश करेगी।
- 48,390 करोड़ रुपए में बिके IPL मीडिया राइट्स, स्टार ने TV और वायकॉम 18 ने डिजिटल राइट्स खरीदे।
- SGPC ने स्वर्ण मंदिर के म्यूजियम में बेअंत के हत्यारे की फोटो लगाई, खालिस्तान समर्थकों ने सही बताया।
- मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस से पंजाब में पूछताछ होगी, पुलिस ने दिल्ली से कस्टडी में लिया।
- राजस्थान के 16 जिलों में कुछ घंटे का ही फ्यूल बचा, 3 हजार पेट्रोल पंप सूखने की कगार पर पहुंचे।
- गुवाहाटी में लगातार बारिश में कई मकान जमींदोज, लैंडस्लाइड में 4 की मौत, सड़कों पर कमर तक पानी।
राहुल गांधी से ED ने दूसरे दिन 10 घंटे पूछताछ की, आज तीसरे दिन फिर बुलाया
नेशनल हेराल्ड केस में ED ने राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। राहुल इसके लिए करीब 10 घंटे ED ऑफिस में रहे। वे रात 11:30 बजे वहां से निकले। राहुल ने अफसरों से पूछताछ आगे न बढ़ाने की गुजारिश की, लेकिन ED ने उन्हें तीसरे दिन भी आने के लिए कहा। राहुल दूसरे दिन भी मार्च निकालते हुए पूछताछ के लिए गए। पुलिस ने उनके साथ मौजूद नेताओं को हिरासत में ले लिया।
कांग्रेस अपने नेताओं को ‘कानून से ऊपर’ मानती है: भाजपा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि धन शोधन के एक मामले में राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं द्वारा सड़कों पर अवरोध उत्पन्न किया जाना दर्शाता है कि प्रमुख विपक्षी दल अपने नेताओं को ‘‘कानून से ऊपर’’ मानता है।
प्रधानमंत्री ने अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां देने का ऐलान किया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा है कि वे ‘‘मिशन मोड’’ में काम करते हुये अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करें।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
ये भर्तियां केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों और मंत्रालयों में खाली पड़े पदों पर होंगी। PM मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों का रिव्यू करने के बाद यह आदेश दिया है। उन्होंने मिशन मोड में भर्तियां करने के लिए कहा है। इस पर मंत्रालयों ने काम भी शुरू कर दिया है।
केंद्र ने सेना में भर्ती में आमूल-चूल परिवर्तन का ऐलान किया, 4 साल के लिए भर्ती की अग्निपथ योजना
देश ने तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती को लेकर ‘अग्निपथ’ नाम की एक ‘परिवर्तनकारी’ योजना का ऐलान मंगलवार को किया.
सरकार ने तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू की है। इसके तहत सिर्फ 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी। इन्हें अग्निवीर नाम दिया जाएगा। भर्ती के लिए उम्र साढ़े 17 से 21 साल रहेगी। 10वीं या 12वीं पास कर चुके युवा इसमें अप्लाई कर सकते हैं। पहले साल में अग्निवीरों को 4.76 लाख रुपए का पैकेज मिलेगा। लड़कियां अभी इसमें एप्लाई नहीं कर पाएंगी।
60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय बच्चे को सुरक्षित निकाला 106 घंटे चला ऑपरेशन
छत्तीसगढ़ में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे राहुल को सुरक्षित निकाल लिया गया। 106 घंटों की मेहनत के बाद रेस्क्यू टीम उस तक पहुंची। इस तरह के मामलों में ये देश का सबसे लंबा चलने वाला रेस्क्यू ऑपरेशन है। बीते 5 दिन से NDRF, सेना और प्रशासन की टीमें राहुल को बचाने में जुटी थी।
पवार ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से उम्मीदवार बनने से इनकार किया-येचुरी
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वामपंथी नेताओं ने मंगलवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से अलग-अलग मुलाकात की और उनसे राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों का संयुक्त उम्मीदवार बनने का अनुरोध किया।
‘वायु प्रदूषण का मौजूदा स्तर कायम रहा तो उत्तर भारत के 50 करोड़ लोग गंवा सकते हैं जीवन के 7.6 साल’
नई दिल्ली।वायु प्रदूषण का मौजूदा स्तर बरकरार रहा, तो उत्तर भारत में रह रहे 51 करोड़ लोग जीवन के 7.6 साल गंवा सकते हैं। एक अध्ययन रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में देश में मानव स्वास्थ्य के लिए प्रदूषण को सबसे बड़ा खतरा बताया गया है।
बांग्लादेश का सबसे बड़ा ‘पद्मा पुल’ तैयार : ढाका और कोलकाता के बीच की दूरी आधी हो जायेगी
ढाका। बांग्लादेश के सबसे बड़े पुल ‘पद्मा पुल’ का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इसी माह 25 जून को प्रधानमंत्री शेख हसीना इसका उद्घाटन कर इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगी। पद्मा नदी पर बने इस द्विस्तरीय पुल के अभी ऊपरी तल को सड़क परिवहन के लिए खोला जाएगा और निचले तल पर निर्माणाधीन रेलवे लाइन के शुरू होने पर ढाका (बांग्लादेश) से कोलकाता (भारत) की दूरी लगभग आधी रह जाएगी।
संसद के मॉनसून सत्र के 18 जुलाई से शुरू होने की संभावना
नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र के 18 जुलाई से शुरू होने और 12 अगस्त को समाप्त होने की संभावना है। अट्ठारह जुलाई को ही राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है।
ठाणे पुलिस की वेबसाइट हैक, बाद में बहाल की गई
ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस की वेबसाइट मंगलवार को हैक कर ली गई और उस पर ‘‘पूरी दुनिया में’’ मुसलमानों से माफी मांगने की मांग करते हुए एक संदेश ‘अपलोड’ किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मप्र में बसपा, सपा और एक निर्दलीय सहित तीन विधायक भाजपा में शामिल हुए
भोपाल। मध्य प्रदेश में अन्य दलों और निर्दलीय मिलाकर कुल तीन विधायकों के मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद सत्तारूढ़ दल ने अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रदेश विधानसभा में अपनी संख्या और मजबूत कर ली है।
बीहड़ और बंजर भूमि को उर्वर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच वर्ष के लिए और बढ़ाई योजना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बीहड़, बंजर और जलभराव वाली भूमि में सुधार एवं उसे उर्वर बनाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना को पांच वर्ष और आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
बाइडन अगले महीने इजराइल और ‘‘परित्यक्त’’ सऊदी अरब की यात्रा करेंगे
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को पुष्टि की कि वह अगले महीने सऊदी अरब की यात्रा करेंगे और उसके नेताओं से मुलाकात करेंगे।
चीन ने भारतीयों पर से दो साल पहले लगाया गया कोविड वीजा प्रतिबंध हटाया
बीजिंग। चीन ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बीजिंग द्वारा लगाए गए सख्त वीजा प्रतिबंधों के चलते दो साल से अधिक समय से भारत में फंसे भारतीय पेशेवरों और उनके परिजनों को वीजा जारी करने की योजना का ऐलान किया है।
खाद्य वस्तुओं के महंगा होने से थोक मुद्रास्फीति मई में बढ़कर 15.88 प्रतिशत के उच्चस्तर पर
नई दिल्ली। खाद्य वस्तुओं और कच्चे तेल के महंगा होने से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मई में बढ़कर 15.88 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना और बढ़ गई है।
भारत के पांच विकेट पर 179 रन
विशाखापत्तनम। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत ने मंगलवार को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर पांच विकेट पर 179 रन बनाये ।