न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार। इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो। पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- अग्निपथ के विरोध में भारत बंद बुलाया गया है, कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन करेगी।
- PM मोदी कर्नाटक जाएंगे, वे 27 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की आधार शिला रखेंगे।
- नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी दोबारा ED के सामने पूछताछ के लिए पेश होंगे।
- मूसेवाला की रेकी करने वाले केकड़ा को जेल में बंबीहा गैंग ने बदमाशों ने पीटा, दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया।
- कांग्रेस के प्रदर्शन में राहुल बोले- देश बेरोजगारी के अग्निपथ पर चल रहा, प्रियंका ने कहा- अहिंसक आंदोलन जारी रखें।
- कानपुर के बिधूना में बहू से गुस्साए ससुर ने पुलिस पर किए 45 फायर, पहले पत्नी, बेटे-बहू को बंधक बनाया, बचाने पहुंचे पुलिसवाले जख्मी
अग्निपथ के बारे में फर्जी खबरें फैलाने वाले 35 वॉटसऐप ग्रुप बैन, कोचिंग सेंटर्स पर कई राज्यों में कार्रवाई
पटना। अग्निपथ स्कीम पर फर्जी न्यूज फैलाने वाले 35 वॉट्सऐप ग्रुप पर केंद्र सरकार ने बैन लगा दिया है। इस पूरे बवाल में पटना, दिल्ली और तेलंगाना के कोचिंग संस्थानों की भूमिका सामने आई है। इन कोचिंग संस्थानों का सालाना 500 करोड़ रुपए का कारोबार है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इन ग्रुप्स पर अग्निपथ स्कीम को लेकर भ्रामक मैसेज फैलाए जा रहे थे। हालांकि इन ग्रुप्स के एडमिन पर क्या एक्शन ली गई ये अभी स्पष्ट नहीं है। यह एक्शन गृह मंत्रालय ने लिया है। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य है कि बहुत सी अच्छी चीजें, अच्छे उद्देश्य से की गई चीजें, राजनीति के रंग में फंस जाती हैं।
हालांकि प्रधानमंत्री ने सीधे-सीधे अग्निपथ योजना उल्लेख नहीं किया। उनका भाषण दिल्ली में किए गए विकास कार्यों को लेकर था।
बिहार में अग्निपथ स्कीम को लेकर हो रहे विरोध के बीच रविवार को कहीं हिंसा नहीं हुई। 16 जून से 18 जून के बीच हुई हिंसा के मामले में अब तक 145 एफआईआर दर्ज की गई हैं। कुल 804 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बिहार और तेलंगाना में हिंसा के पीछे कोचिंग संस्थानों की भूमिका सामने आई है। बिहार में 3 कोचिंग संस्थानों और तेलंगाना में एक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। तेलंगाना में एक कोचिंग संचालक को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने बताया कि संचालक ही हिंसा के पीछे का मास्टरमाइंड था।
अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाएगी, सेना, नौसेना और वायुसेना ने व्यापक भर्ती कार्यक्रम की घोषणा की
नई दिल्ली। व्यापक प्रदर्शन के बावजूद अग्निपथ भर्ती योजना वापस लेने से इनकार करते हुए सेना, नौसेना और वायुसेना ने नयी नीति के तहत भर्ती के लिए रविवार को विस्तृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया और इस बात पर जोर दिया कि सशस्त्र बलों में उम्र संबंधी प्रोफाइल को घटाने के लिए इसे लागू किया जा रहा है।
अग्निपथ: कांग्रेस का सत्याग्रह, प्रियंका ने कहा- ‘फर्जी राष्ट्रवादियों’ को पहचानिए
नई दिल्ली। केंद्र सरकार पर अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस ने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के समर्थन में रविवार को सत्याग्रह का आयोजन किया। इसके साथ ही पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने युवाओं से ‘‘फर्जी राष्ट्रवादियों’’ को पहचानने की अपील करते हुए उनसे कहा कि युवा देश में ऐसी नयी सरकार का गठन सुनिश्चित करें जो ‘‘वास्तविक तौर पर देशभक्त हो।’’
भाजपा कार्यालय की सुरक्षा के लिए पूर्व अग्निवीर सैनिकों को प्राथमिकता वाले बयान पर घिरे विजयवर्गीय
इंदौर। सैन्य बलों में भर्ती की नयी अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के जारी विरोध के बीच भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को रविवार को उनके इस बयान के लिए विपक्ष के साथ साथ अपनी पार्टी के नेता की भी कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा कि अगर उन्हें पार्टी कार्यालय में सुरक्षा रखनी है तो वह किसी पूर्व अग्निवीर को प्राथमिकता देंगे।
दिल्ली के लिए उड़ान भरने के बाद विमान में आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित
पटना। पटना से रविवार को दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की एक उड़ान के करीब 200 यात्री तब बाल-बाल बच गये जब उनके विमान में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद आग लग गई और उसे कुछ ही मिनट बाद आपात स्थिति में यहां हवाई अड्डे पर उतारा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कुपवाड़ा और कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और कुलगाम जिलों में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अब हमें भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ आंदोलन का मतलब समझ आया : कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी को लेकर रविवार को निशाना साधा और चुटकी लेते हुए कहा कि अब ‘‘हमें समझ आया’’ 2019 में ‘मैं भी चौकीदार’ आंदोलन शुरू करने से भाजपा का तात्पर्य क्या था।
सांसदों को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान देने से बचना चाहिए: ओम बिरला
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा कि संविधान के समक्ष सभी धर्म समान हैं। उन्होंने कहा कि सांसदों को किसी भी धर्म के बारे में भड़काऊ बयान देने से बचना चाहिए और हर समय संसद की गरिमा और मर्यादा बनाए रखनी चाहिए।
एफएटीएफ ‘ग्रे सूची’ से बाहर निकलने के लिए पाक अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करने को प्रतिबद्ध: बिलावल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने रविवार को कहा कि उनका देश आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने और धनशोधन रोधी अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने काबुल में गुरुद्वारे पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली
काबुल। अफगानिस्तान में शनिवार को एक गुरुद्वारे पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने ली है और इसे पैगंबर के ‘समर्थन में किया गया कार्य’ बताया है। इस हमले में सिख समुदाय के एक सदस्य समेत दो लोगों की मौत हो गई थी।
तेल मंत्रालय ने ओएनजीसी चेयरमैन पद के लिए अधिक आयु सीमा, कम अवधि के कार्यकाल का प्रस्ताव दिया
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी ओएनजीसी के चेयरमैन पद के लिए योग्य उम्मीदवार की एक साल तक तलाश करने के बाद तेल मंत्रालय ने नए चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के लिए पात्रता आयु-सीमा बढ़ाने और कार्यकाल की अवधि घटाने का प्रस्ताव दिया है।
ब्याज दरों में वृद्धि से साल अंत तक महंगाई के मोर्चे पर राहत संभव: अर्थशास्त्री
नई दिल्ली। सामान्य मानसून से बंपर कृषि उत्पादन और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से महंगाई के मोर्चे पर राहत मिल सकती है। अर्थशास्त्रियों ने यह राय जताई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले को हरी झंडी दिखाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शतरंज ओलंपियाड के 44वें सत्र से पहले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की पहली मशाल रिले को हरी झंडी दिखाई। शतरंज ओलंपियाड का आयोजन महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जाएगा।
निशानेबाजी: मनु और नरवाल को मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा का खिताब
भोपाल। मनु भाकर और शिवा नरवाल की हरियाणा की जोड़ी ने रविवार को यहां 20वीं कुमार सुरेंद्र सिंह स्मृति निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का खिताब जीता।