न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
पांच ग्रेड्स पर होगी आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती:जुलाई से रजिस्ट्रेशन, 8वीं पास को भी मौका
वायुसेना के बाद आर्मी ने भी अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अग्निवीरों की भर्ती के लिए जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। नोटिफिकशन के मुताबिक इसमें 8वीं और 10वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में योग्यता शर्तें, भर्ती प्रक्रिया, वेतन-भत्तों से लेकर सर्विस रूल्स तक का ब्योरा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा।
सेना के नोटिफिकेशन जारी होने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ रिफॉर्म आपको अप्रिय लग सकते हैं, लेकिन ये देश के लिए लंबे समय तक फायदेमंद साबित होंगे। नोटिफिकेशन के मुताबिक, भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई से कराए जा सकेंगे। सेना ने साफ किया कि अग्निवीर सेना में एक अलग रैंक होगी। ये मौजूदा किसी रैंक के साथ नहीं होगी। 5 ग्रेड में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ये ग्रेड हैं- अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन(10वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)।
सुर्खियां :
- तीनों सेनाओं के प्रमुख पीएम मोदी से मिलेंगे, वे उन्हें अग्निपथ भर्ती योजना के बारे में जानकारी देंगे।
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी मैसूर में रहेंगे, इस कार्यक्रम में 15 हजार लोग शामिल होंगे।
- शरद पवार की ओर से बुलाई मीटिंग में विपक्षी दल राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार पर रायशुमारी करेंगे।
- नेशनल हेराल्ड केस में राहुल से अब तक 42 घंटे पूछताछ, ED ने आज फिर बुलाया, जांच अधिकारी कई सवालों से संतुष्ट नहीं।
- कांग्रेस नेता सुबोध कांत का PM पर विवादित बयान, पहले हिटलर से तुलना की, फिर सफाई दी- मैं तो नारा लगा रहा था।
- कानपुर में पुलिस पर फायरिंग, बेटे-बहू से परेशान होकर दागीं गोलियां, निशाना न चूकता तो बिकरू कांड दोहराया जाता।
- पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का अहम फैसला, 16 साल की मुस्लिम लड़की मर्जी से शादी को आजाद; जोड़े को सुरक्षा देने के आदेश।
- अग्निपथ के विरोध में उपद्रव करने वालों से वसूले जाएंगे 13 लाख रुपए, वाराणसी पुलिस ने 27 प्रदर्शनकारियों की बनाई सूची।
गोपाल कृष्ण गांधी का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इनकार, ममता ने सुझाया था नाम
महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है और भी लोग होंगे, जो मुझसे बेहतर तरीके से ऐसा करेंगे। गांधी विपक्ष की पसंद के तीसरे उम्मीदवार थे। उनके पहले शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला भी उम्मीदवारी से इनकार कर चुके हैं। तीनों के नाम 17 विपक्षी दलों की मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रस्तावित किए थे।
मेरठ विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षाएं स्थगित
मेरठ। मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की बीएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं ‘अपरिहार्य कारणों से’ अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। विश्वविद्यालय की एक प्रवक्ता ने सोमवार शाम बताया कि बीएड की परीक्षाएं 22 जून से आयोजित करायी जानी थीं, मगर उन्हें ‘अपरिहार्य कारणों’ से अगले आदेशों तक स्थागित कर दिया गया है। उनके अनुसार परीक्षा की नई तिथियां जल्द घोषित होंगी। हालांकि परीक्षाओं को स्थागित करने के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है। अलबत्ता,माना जा रहा है कि अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न राज्यों में जारी प्रदर्शन के कारण रेल सेवाएं प्रभावित होने और कॉलेजों में वर्तमान में जारी परीक्षाओं के दबाव के चलते बीएड की परीक्षाएं स्थगित की गई है।
प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में ‘मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र’ का उद्घाटन किया
बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) परिसर में 280 करोड़ रुपये की लागत से बने मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र (सीबीआर) का सोमवार को उद्घाटन किया, जिसकी आधारशिला उन्होंने स्वयं रखी थी। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान 832 बिस्तर वाले ‘बागची-पार्थसारथी मल्टीस्पैशियलिटी’ अस्पताल की भी आधारशिला रखी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआर को अपनी तरह के एक अलग अनुसंधान केंद्र के रूप में विकसित किया गया है और इसमें उम्र से संबंधित मस्तिष्क विकारों के समाधान के लिए साक्ष्य-आधारित जन स्वास्थ्य उपचार मुहैया कराने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण अनुसंधान करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, सूचना प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक एस गोपालकृष्णन और उनका परिवार भी इस कार्यक्रम में मौजूद था। गोपालकृष्णन और उनकी पत्नी सुधा गोपालकृष्णन की मदद से आईआईएससी में एक स्वायत्त, गैर-लाभकारी अनुसंधान संगठन के रूप में मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र की स्थापना की गई।
धनशोधन मामले में राहुल गांधी से ईडी ने की फिर पूछताछ आज फिर बुलाया
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में पिछले सप्ताह लगातार तीन दिन की पूछताछ के बाद सोमवार को फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुए और जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है। राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की ‘‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा के साथ सुबह 11 बजकर करीब पांच मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे। केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय के आसपास पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया है तथा दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।
पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार तीन दिन ईडी के अधिकारियों ने 52 वर्षीय राहुल गांधी से 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी, जिस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किये गए थे। उन्हें गत शुक्रवार को फिर से जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना था, लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपनी मां सोनिया गांधी के बीमार होने के कारण ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिख कर उन्हें शुक्रवार (17 जून) के लिए निर्धारित पूछताछ से छूट देने का अनुरोध किया था। ईडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था और 20 जून को पेश होने के लिए कहा था।
गर्भवती महिलाओं को नौकरी के लिए ‘अस्थायी रूप से अयोग्य’ बताने को लेकर इंडियन बैंक को नोटिस
नयी दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने ‘इंडियन बैंक’ को नोटिस जारी करके उससे अपने इस दिशा-निर्देश को वापस लेने को कहा है, जिसके तहत तीन माह या उससे अधिक समय की गर्भवती महिलाओं को नौकरी के लिए ‘‘अस्थायी रूप से अयोग्य’’ करार दिया गया है। बैंक के इस कदम की विभिन्न संगठनों ने कड़ी आलोचना की है, लेकिन उसने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले, जनवरी में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने इसी प्रकार के नियम लागू किए थे।
नियमों के तहत तीन माह से अधिक अवधि की गर्भवती महिला उम्मीदवारों को ‘‘अस्थायी रूप से अयोग्य’’ माने जाने की बात कही गई थी। इस प्रावधान को श्रमिक संगठनों और दिल्ली के महिला आयोग समेत समाज के कई तबकों ने महिला-विरोधी बताते हुए निरस्त करने की मांग की थी। इसके बाद एसबीआई को इस नियम को ठंडे बस्ते में डालना पड़ा था। डीसीडब्ल्यू ने अपने नोटिस में कहा कि इंडियन बैंक का यह कदम ‘‘भेदभावपूर्ण और अवैध’’ है क्योंकि यह ‘सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020’ के तहत प्रदान किए गए मातृत्व लाभों के विपरीत है।
चीन ने हवा में दुश्मन की मिसाइल को मार गिराने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया
बीजिंग। चीन ने बीच हवा में ही दुश्मन की मिसाइल को मार गिराने वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। चीनी रक्षा मंत्रालय ने रविवार देर रात जारी एक संक्षिप्त बयान में मिसाइल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा कि यह परीक्षण पूरी तरह से रक्षात्मक प्रकृति का था और किसी भी देश के प्रति लक्षित नहीं था। चीन की रक्षा प्रणाली में मिसाइलें एक प्रमुख घटक हैं और उसके अंतरिक्ष कार्यक्रम की नींव हैं। यह परीक्षण ऐसे समय में हुआ है, जब चीन स्वशासित ताइवान के खिलाफ आक्रामकता बढ़ा रहा है। वह ताइवान पर अपना दावा जताता है और कहता है कि जरूरत पड़ने पर ताइवान पर कब्जे के लिए सैन्य बलों का इस्तेमाल किया जा सकता है। ताइवान को लेकर संघर्ष की स्थिति में अमेरिका हस्तक्षेप कर सकता है। दरअसल, अमेरिका ताइवान के लिए हथियारों का मुख्य आपूर्तिकर्ता है और उस पर मंडराते खतरे को ‘‘गंभीर चिंता’’ का विषय मानने के लिए कानूनी रूप से बाध्य है।
पूरी श्रृंखला में भुवनेश्वर का प्रदर्शन विशिष्ट रहा : बाउचर
बेंगलुरू। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने पांच टी20 मैचों की श्रृंखला में भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन को विशेष करार दिया जबकि एडेन मार्कराम की गैरमौजूदगी पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि वह 2-2 से बराबर छ्रटी इस श्रृंखला में अंतर पैदा कर सकते थे। अब केवल सीमित ओवरों की क्रिकेट में खेल रहे भुवनेश्वर ने चार मैचों में छह विकेट लिये और 14 ओवरों में 85 रन दिये।
बाउचर ने पांचवां मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘भुवी का प्रदर्शन इस पूरी श्रृंखला में विशेष रहा और हमने उच्च स्तर की गेंदबाजी का सामना किया। उन्होंने (भुवनेश्वर) हमें पावरप्ले में दबाव में रखा। एक मैच (दिल्ली) को छोड़कर उन्होंने (भारत) पावरप्ले में गेंद और बल्ले दोनों से हम पर दबदबा बनाया।