न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खिया
- नेशनल हेराल्ड केस में आज सोनिया गांधी से पूछताछ नहीं होगी। उन्होंने ED को चिट्ठी लिखकर पूछताछ का समय बढ़ाने की मांग की थी। जांच एजेंसी ने उनकी बात मान ली।
- UP के रामपुर-आजमगढ़ और पंजाब के संगरूर में लोकसभा सीट पर उपचुनाव होगा।
- PM मोदी भारत के फॉरेन ट्रेड से जुड़ी जानकारियां देने के लिए डेवलप पोर्टल लॉन्च करेंगे।
- सूरत से भागकर नागपुर पहुंचे शिवसेना विधायक देशमुख, बोले- मुझे बेहोश करने के लिए जबरन इंजेक्शन लगाया।
- अयोध्या में राम की पैड़ी में नहाते वक्त पत्नी को किस करने पर पिटाई, लोगों ने कहा- ऐसी हरकत यहां नहीं चलेगी।
- श्रीलंका ने 50 में से 43 ओवर स्पिनर्स से डलवाए, 30 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में सीरीज जीती।
बीजद के समर्थन के बाद राष्ट्रपति पद की राजग उम्मीदवार मुर्मू की जीत की राह हुई आसान
नई दिल्ली। ओड़िशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) द्वारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किए जाने की घोषणा के साथ ही राष्ट्रपति चुनाव में केंद्र में सत्ताधारी गठबंधन की जीत की राह आसान हो गई है। इसके साथ ही देश को पहली आदिवासी और सबसे युवा राष्ट्रपति मिलने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है।
शिंदे ने 46 विधायकों के समर्थन का दावा किया, ठाकरे ने सीएम हाउस परिवार के साथ छोड़ा
मुंबई/गुवाहाटी। अपने वरिष्ठ सदस्य और महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे के विद्रोह के कारण सरकार पर आए संकट पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आईबी विधायक उनसे यह कहते हैं कि वह उन्हें (ठाकरे) मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते तो वह अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। इससे पहले पार्टी ने विधानसभा को भंग करने का संकेत दिया। वहीं महाराष्ट्र के हाईवोल्टेज सियासी उठापठक का केंद्र फिलहाल गुजरात के सूरत से असम के गुवाहाटी स्थानांतरित हो गया है जहां बागी नेता और उनके समर्थक विधायक अभी डेरा जमाए हुए हैं।अपने विधायकों की बगावत से कमजोर हुए उद्धव ठाकरे ने कह दिया कि वे इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। 18 मिनट के फेसबुक लाइव में उन्होंने कहा कि पार्टी से गद्दारी मत करो, कोई बात है तो मुझसे आकर कहो। विधायक अगर मुझसे बोलते हैं तो मैं कुर्सी छोड़ दूंगा। इसके बाद रात करीब 10 बजे उन्होंने परिवार के साथ CM हाउस छोड़ दिया। यहां से सामान लेकर वे अपने घर मातोश्री चले गए।
‘अग्निपथ’ को वापस लेने को लेकर 27 जून को सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘सत्याग्रह’ करेगी कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ‘अग्निपथ’ योजना को वापस लेने की मांग करते हुए आगामी 27 जून को देश के हर विधानसभा क्षेत्र में ‘सत्याग्रह’ करेगी।
उपराज्यपाल ने केजरीवाल के कार्यालय के उप सचिव और दो एसडीएम को निलंबित किया
नई दिल्ली। दिल्ली के उप राज्पाल वी.के.सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में कार्यरत एक उप सचिव और दो सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कृषि कानूनों की तरह ‘अग्निपथ’ योजना प्रधानमंत्री को वापस लेनी पड़ेगी : राहुल
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना में अल्पकालिक भर्ती की नयी ‘अग्निपथ’ योजना को देश एवं सेना के साथ मोदी सरकार का ‘‘नया धोखा’’ और सेना को कमजोर करने वाला कदम करार देते हुए बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीनों कृषि कानूनों की तरह इस योजना को वापस लेना पड़ेगा।
कानपुर हिंसा मामले में रेस्तरां चेन चलाने वाला मुख्तार उर्फ बाबा बिरयानी गिरफ्तार
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिंसा के मामलों की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने देशभर में रेस्तरां चेन चलाने वाले मुख्तार उर्फ बाबा बिरयानी को बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा बहा
रामबन/भद्रवाह/जम्मू/श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है, जिसके चलते रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन पुल की शटरिंग और 150 फुट का एक भाग पानी में बह गया। वहीं, रामबन और उधमपुर जिलों में हुए भूस्खलन के चलते राजमार्ग को बुधवार को लगातार दूसरे दिन बंद करना पड़ा और इस वजह से सैंकड़ों वाहन फंस गए।
अफगानिस्तान में आये भूकंप में 1,000 लोगों की मौत, तालिबान ने मांगी अंतरराष्ट्रीय मदद
काबुल। पूर्वी अफगानिस्तान में बुधवार तड़के आये भूकंप में 1,000 लोगों की मौत हो गई और 1,500 से अधिक लोग घायल हो गए। देश की सरकारी समाचार एजेंसी ने एक खबर में यह जानकारी दी।
ट्रांजिट जमानत के अभाव में नवाज शरीफ हो सकते हैं गिरफ्तार : पाकिस्तान के कानून मंत्री
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कानून मंत्री आज़म नज़ीर तरार ने कहा है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख और अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ब्रिटेन से स्वदेश लौटने के दौरान ट्रांजिट जमानत नहीं ले पाते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
गेहूं का निर्यात अब तक लगभग 30 लाख टन, सरकार अन्य देशों के अनुरोध पर कर रही विचार
नई दिल्ली। भारत ने चालू वित्त वर्ष में अब तक लगभग 30 लाख टन गेहूं का निर्यात किया है। साथ ही अनाज की आपूर्ति के लिए कुछ देशों के अनुरोध पर विचार किया जा रहा है। सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी।
खाद्य तेल कीमतों में गिरावट, प्रमुख कंपनियों ने एमआरपी 10-15 रुपये प्रति लीटर घटायी: सरकार
नई दिल्ली। खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय दरों में नरमी और सरकार के समय पर हस्तक्षेप के कारण खुदरा बाजार में खाद्य तेल की कीमतें कम आने लगी है।
साइकिलिंग : रोनाल्डो ने स्प्रिंट स्पर्धा में रजत से अपना तीसरा पदक जीता, भारत पांचवें स्थान पर रहा
नई दिल्ली। शीर्ष भारतीय साइकिलिस्ट रोनाल्डो सिंह ने बुधवार को यहां एशियाई ट्रैक चैम्पियनशिप के अंतिम दिन सीनियर वर्ग की स्प्रिंट स्पर्धा में रजत पदक जीतकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
चेन्नई ओपन शतरंज: भारत के अंतरराष्ट्रीय मास्टर नितिन और बाघदसारयन को संयुक्त बढ़त
चेन्नई। भारत के अंतरराष्ट्रीय मास्टर नितिन सेंथिलवेल ने बुधवार को यहां 13वें चेन्नई ओपन अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट 2022 के पांचवें दौर के बाद पांच अंक से आर्मेनिया के ग्रैंडमास्टर वाहे बाघदसारयन के साथ संयुक्त बढ़त बना ली।