न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- हैदराबाद में भाजपा की रैली होगी, इसे PM मोदी संबोधित करेंगे।
- महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर पद के लिए चुनाव कराया जाएगा।
- एक्स रोडीज को गला काटने की धमकी, निहारिका तिवारी से इंस्टाग्राम यूजर्स बोले- अब तेरी बारी; भिलाई के युवक को भी धमकी।
- जुबैर को पाकिस्तान-सीरिया से मिली फंडिंग, ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर ने सबूत भी मिटाए, कोर्ट में दिल्ली पुलिस का हलफनामा।
- सिद्धू मूसेवाला केस में NIA ने बुलंदशहर में छापा मारा, लॉरेंस गैंग को खुर्जा से सप्लाई हुए हथियार, 8 लाख में खरीदी थी AK-47।
राष्ट्रपति चुनाव: नाम वापसी की आखिरी तारीख के बाद अब मुर्मु और सिन्हा चुनाव मैदान में
नई दिल्ली। शनिवार को नाम वापस लेने का आखिरी दिन बीत जाने के बाद राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मु और संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा चुनाव मैदान में रह गये हैं।
गृह मंत्रालय ने विदेश में रह रहे रिश्तेदारों से बगैर पाबंदी 10 लाख रुपये तक लेने की अनुमति दी
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेशी चंदा (नियमन) अधिनियम (एफसीआरए) से जुड़े कुछ नियमों में संशोधन कर भारतीयों को विदेश में रह रहे अपने रिश्तेदारों से साल में 10 लाख रुपये तक प्राप्त करने की अनुमति दी है और इसके लिए उन्हें अधिकारियों को सूचना नहीं देनी होगी।
कांग्रेस ने उदयपुर की घटना के आरोपी को ‘भाजपा का सदस्य’ बताया, भाजपा ने आरोप को खारिज किया
नयी दिल्ली/जयपुर। कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के मामले के दो आरोपियों में से एक ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सदस्य’ है। वहीं, राजस्थान की मुख्य विपक्षी पार्टी ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यह बात निराधार है।
उदयपुर की तरह अमरावती में दवा कारोबारी की हत्या
महाराष्ट्र के अमरावती में 21 जून को हुई दवा व्यापारी उमेश कोल्हे की हत्या उदयपुर मर्डर की तरह ही की गई थी। उमेश मेडिकल स्टोर चलाते थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था। इसके बाद दुकान से लौटते वक्त गला काटकर उनकी हत्या कर दी गई।
पैगंबर टिप्पणी विवाद : नुपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में उसके अधिकारियों के समक्ष चार बार पेश होने में विफल रहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ शनिवार को लुकआउट नोटिस जारी किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। शर्मा की टिप्पणी के बाद पश्चिम बंगाल के कई भागों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। अधिकारी ने कहा कि शर्मा एमहर्स्ट स्ट्रीट और नारकेलडांगा थानों के अधिकारियों द्वारा जारी समन पर पेश होने में विफल रही हैं। पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कई बार समन जारी करने के बावजूद हमारे अधिकारियों के समक्ष पेश होने में विफल रहने के बाद नुपुर शर्मा के खिलाफ आज लुकआउट नोटिस जारी किया गया।’’
सरकार ने सोने पर 15 फीसदी आयात शुल्क लगाया
नयी दिल्ली। सोने के बढ़ते आयात और चालू खाता घाटा (सीएडी) को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने इस महंगी धातु पर आयात शुल्क 10.75 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है। शुल्क में बदलाव 30 जून से प्रभाव में आया है। इससे पहले सोने पर मूल सीमा शुल्क 7.5 फीसदी था जो अब 12.5 फीसदी होगा। 2.5 फीसदी के कृषि अवसंरचना विकास उपकर के साथ सोने पर प्रभावी सीमा शुल्क 15 फीसदी होगा।
सोने के आयात में एकाएक तेजी आई है और मई में कुल 107 टन सोने का आयात किया गया, वहीं जून में भी सोने का उल्लेखनीय आयात हुआ। वित्त मंत्रालय ने कहा कि सोने का आयात बढ़ने से चालू खाता घाटे पर दबाव बढ़ रहा है।
भारत ने तथ्यों को ‘गलत ढंग से पेश करने’ पर यूएससीआईआरएफ की आलोचना की
नई दिल्ली। भारत ने देश के बारे में ‘पक्षपातपूर्ण’ और ‘गलत’ टिप्पणियों के लिए शनिवार को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) की आलोचना की।
महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट की हत्या की जांच करेगी एनआईए: गृह मंत्रालय
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के अमरावती में एक केमिस्ट की हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। केंद्र ने यह फैसला इस आशंका के मद्देनजर लिया है कि केमिस्ट की हत्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट का परिणाम हो सकती है।
केसीआर ने नहीं की प्रधानमंत्री की अगवानी, यशवंत सिन्हा के लिए बिछाए पलक पांवड़े
हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक से ठीक पहले राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के बीच निजामों के इस शहर में ‘पोस्टर वॉर’ देखने को मिला।
राजस्थान उदयपुर में रविवार को कर्फ्यू में 10 घंटे की ढील
उदयपुर। उदयपुर में स्थिति अब धीरे धीरे सामान्य हो रही है। यहां शनिवार को कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गई थी और प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए रविवार को कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में 10 घंटे की ढील दी है। हालांकि मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित रखा गया है।
‘शिवसेना नेता’ के पद से हटाने के उद्धव के पत्र को चुनौती देंगे शिंदे : बागी गुट
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उन्हें ‘शिवसेना नेता’ के पद से हटाए जाने से संबंधित पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के पत्र को उचित मंच पर चुनौती देंगे। शिवसेना के बागी गुट के प्रवक्ता एवं विधायक दीपक केसरकर ने शनिवार को यह बात कही।
दर्जी कन्हैयालाल के हत्यारों पर अदालत के बाहर लात और घूंसे चलाये
जयपुर। आक्रोशित वकीलों ने शनिवार को दर्जी कन्हैयालाल के हत्या के आरोपियों को अदालत से वापस ले जाते समय अदालत परिसर के बाहर लात और घूंसे चलाये। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
भाजपा कर रही है ‘रचनात्मक’ राजनीति, विपक्षी दलों की भूमिका ‘विनाशकारी’: नड्डा
हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और पार्टी शासित राज्यों की सरकारें जहां ‘‘रचनात्मक’’ राजनीति कर रही हैं, वहीं ‘‘भष्ट्राचार और वंशवाद’’ की राजनीति करने वाले विपक्षी दल राष्ट्र को सशक्त करने वाली योजनाओं में बाधा उत्पन्न कर और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदमों पर सवाल उठाकर ‘‘विनाशकारी’’ राजनीति कर रहे हैं।
‘अगर पाक और भारत के बीच कभी शांतिपूर्ण संबंध स्थापित हुए तो इसका श्रेय लांबा को भी जाएगा’
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी राजनयिक समुदाय के प्रमुख पूर्व सदस्यों ने शनिवार को कहा कि सतिंदर लांबा ‘‘ कूटनीति के प्रतीक’’ थे और अगर पाकिस्तान और भारत के बीच कभी शांतिपूर्ण संबंध स्थापित होते हैं तो इसका श्रेय इस वयोवृद्ध भारतीय राजनयिक को भी जाएगा।
भारत-ईयू एफटीए पर अगले दौर की वार्ता सितंबर में ब्रुसेल्स में होगी
नई दिल्ली। भारत और यूरोपीय संघ ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए पहले दौर की वार्ता शुक्रवार को पूरी की और अगले दौर की वार्ता सितंबर में ब्रसेल्स में होगी। वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बुमराह ने लारा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा, ब्राड के खिलाफ 29 रन जड़े
बर्मिंघम। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को स्टुअर्ट ब्राड पर 29 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में एक ही ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया और महान क्रिकेटर ब्रायन लारा की उपलब्धि को एक रन से पीछे छोड़ दिया।
एलोर्डा कप के फाइनल में पहुंची भारतीय मुक्केबाज कलाईवानी, कुलदीप सेमीफाइनल में
नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज कलाइवानी श्रीनिवासन ने शनिवार को कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में चल रहे एलोर्डा कप में प्रभावशाली जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की की जबकि कुलदीप कुमार ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया।