न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । आज के प्रमुख समाचारों में अमरनाथ में बादल फटने से तबाही, जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या। पढ़िए देश दुनिया की खास खबरें एक नजर में।
सुर्खियां
- गृहमंत्री अमित शाह जयपुर में 8 राज्यों के CM-उपराज्यपाल की बैठक में शामिल होंगे।
- पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से तीन दिन पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पटना जाएंगी।
- 1.MP, महाराष्ट्र में बारिश का हाई अलर्ट:राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ में तेजी से आया मानसून, दिल्ली यूपी पंजाब में उमस भरी गर्मी।
- चंडीगढ़ के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों पर गिरा पेड़:10वीं की छात्रा की मौत, 19 बच्चे घायल; 250 साल पुराना हेरिटेज-ट्री था।
- .एक करोड़ में हुआ था मूसेवाला के कत्ल का सौदा:हर शार्पशूटर को मिले 5 लाख, मर्डर के दिन हत्यारों की गाड़ी में था 10 लाख कैश।
अमरनाथ गुफा में बादल फटने से 15 की मौत, 45 लापता
तीर्थयात्रियों को पंचतरणी लाया गया, हेल्पलाइन नंबर जारी, राहत-बचाव में जुटी एयरफोर्स
अमरनाथ गुफा, जम्मू-कश्मीर2 मिनट पहलेलेखक: यात्रा से अक्षय बाजपेयी और वैभव पलनीटकर
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 लोगों की मौत हो गई है। घटना शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हुई। जिस समय बादल फटा, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे। इस घटना में मरने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। 35 से 40 श्रद्धालुओं के अब भी लापता हैं। यात्रियों को पवित्र गुफा के पास फंसे से पंचतरणी ले जाया गया है। राहत और बचाव कार्य में एयरफोर्स भी जुट गई है।
बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कई श्रद्धालु लापता हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है।
अमरनाथ श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर पुलिस और NDRF ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है।
0194 2313149
0194 2496240
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या
नारा (जापान)। जापान के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली नेताओं में शुमार पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शुक्रवार को एक चुनावी सभा के दौरान भाषण देते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माने जाने वाले जापान में इस घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है, जहां बंदूक नियंत्रण संबंधी कड़े कानून हैं।
‘प्रिय मित्रों’ में से एक शिंजो आबे के निधन से दुखी हूं, बयां करने को शब्द नहीं हैं: प्रधानमंत्री
नई दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर गहरा शोक जताया और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन जापान और दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने में समर्पित कर दिया। मोदी ने आबे के प्रति गहरे सम्मान के प्रतीक के तौर पर नौ जुलाई को एक दिन का राष्ट्रीय शोक रखे जाने की भी घोषणा की।
देश में अघोषित आपातकाल है, नाममात्र का राष्ट्रपति संविधान नहीं बचाएगा : सिन्हा
गांधीनगर। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि संवैधानिक मूल्य (वैल्यू) और लोकतांत्रिक संस्थाएं देश में खतरे का सामना कर रही हैं तथा नाममात्र का (रबर स्टैम्प) राष्ट्रपति संविधान को बचाने की कभी कोशिश नहीं करेगा।
टीवी एंकर रंजन के खिलाफ कठोर कार्रवाई न करें राज्य: न्यायालय
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीडियो को एक जुलाई को ‘गलत संदर्भ’ में दिखाने के मामले में एक समाचार चैनल के प्रस्तोता रोहित रंजन को राहत देते हुए शुक्रवार को विभिन्न राज्यों के प्राधिकारियों को उन्हें हिरासत में लेने की कठोर कार्रवाई करने से रोक दिया।
उप्र में दर्ज मामले में जुबैर को मिली अंतरिम जमानत, लेकिन दिल्ली के मुकदमे में हिरासत में रहेंगे
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में ‘ऑल्ट न्यूज’ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दर्ज प्राथमिकी के संबंध में शुक्रवार को उन्हें पांच दिन के लिए अंतरिम जमानत दे दी, लेकिन वह एक अन्य मामले में दिल्ली की एक अदालत के आदेशानुसार हिरासत में रहेंगे।
नैनीताल : ढेला नदी में गिरी कार, नौ लोगों की मौत
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में भारी बारिश से उफनती ढेला नदी में शुक्रवार को एक कार के गिर जाने से उसमें सवार पंजाब, दिल्ली और नोएडा के पर्यटकों समेत नौ लोगों की डूबने से मौत हो गई।
उद्धव बोले-शिवसेना के पास रहेगा चुनाव चिह्न तीर-धनुष, महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव की मांग की
मुंबई। चुनाव चिह्न पर दावे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत विद्रोही धड़े के साथ गतिरोध के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को जोर दिया कि तीर-धनुष चिह्न मूल पार्टी के पास ही रहेगा।
दलित आंदोलन से जुड़े स्मारकों को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा देने की तैयारी
नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर से जुड़े सतारा स्थित एक विद्यालय और वड़ोदरा स्थित ‘संकल्प भूमि’ समेत दलित आंदोलन से जुड़े स्मारकों को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा देने की कवायद शुरू कर दी है।
जयशंकर ने रूस, अमेरिका, फ्रांस सहित कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा की
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शु्क्रवार को इंडोनेशिया में जी -20 शिखर सम्मेलन से इतर रूस, अमेरिका, फ्रांस, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों के साथ साथ द्विपक्षीय बातचीत की जिनमें आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया।
पूर्व पुलिस आयुक्त की कंपनी ने एनएसई कर्मचारियों के फोन टैप किए: सीबीआई
नई दिल्ली। मुंबई पुलिस के सेवानिवृत्त पुलिस आयुक्त संजय पांडे द्वारा स्थापित कंपनी में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पूर्व शीर्ष अधिकारियों रवि नारायण और चित्रा रामकृष्ण समेत अन्य पूर्व अधिकारियों को कथित तौर पर शामिल किया गया ताकि शेयर बाजार के कर्मचारियों के फोन को अवैध तरीके से इंटरसेप्ट करके उनकी जासूसी की जा सके। यह आरोप सीबीआई ने इनके खिलाफ अपनी ताजा प्राथमिकी में लगाए हैं।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद : संख्या बल कम होने की वजह से सपा ने गंवाया नेता प्रतिपक्ष का पद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त होने के बाद समाजवादी पार्टी के सदस्यों की संख्या राज्य विधायिका के उच्च सदन में घटकर 10 के नीचे आ गई है। इसकी वजह से पार्टी को सदन में नेता प्रतिपक्ष का पद गंवाना पड़ा है।
प्रवर्तन निदेशालय ने एमनेस्टी इंडिया, पूर्व सीईओ पर लगाया 61.72 करोड़ रुपये का जुर्माना
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा विनिमय कानून के उल्लंघन के लिए एमनेस्टी इंडिया और उसके पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आकार पटेल पर 61.72 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। पटेल ने इस आदेश को अदालत में चुनौती देने की बात कही है।
मलेशिया मास्टर्स: प्रणय ने सेमीफाइनल स्थान पक्का किया, सिंधू फिर ताई जू से हारी
कुआलालंपु।, एच एस प्रणय ने शुक्रवार को यहां जापान के कांता सुनेयामा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया लेकिन दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधू पूरी कोशिश के बावजूद फिर ताई जु यिंग को पराजित करने का तरीका नहीं ढूंढ सकी और मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गयीं।