विधि तृतीय और पंचम सेमेस्टर, एलएलएम तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एलएलबी तृतीय सेमेस्टर, पंचम सेमेस्टर एवं एलएलएम तृतीय सेमेस्टर सत्र 2022-23 की कक्षाएं विधि संकाय भवन में शुरू हो गई हैं। अधिष्ठाता प्रो. अहमद नसीम ने बताया कि विद्यार्थी निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कक्षाओं में उपस्थित हों।
प्रो. राजर्षि गौर बनें बॉयोटेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में प्रो. शरद कुमार मिश्रा के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर चक्रानुक्रम में वरिष्ठतम आचार्य प्रो. राजर्षि गौर को नया विभागाध्यक्ष बनाया गया है। प्रो. गौर 2 अगस्त से तीन वर्ष अथवा अन्य कोई आदेश होने तक जो भी पहले हो, तक विभागाध्यक्ष कार्यभार संभालेंगे।
प्रो. आनंदसेन गुप्ता बनें वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रो. विनय कुमार पांडेय के 62 वर्ष की अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने के बाद चक्रानुक्रम में वरिष्ठ आचार्य प्रो. आनंदसेन गुप्ता को एक अगस्त से तीन वर्ष अथवा अन्य कोई आदेश होने तक, जो भी पहले हो, तक के लिए विभागाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है।