न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार। इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो। पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में –
सुर्खियां
- PM मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होगी।
- नई एयरलाइन कंपनी अकासा एयर की पहली फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद जाएगी।
- संयुक्त किसान मोर्चा अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में अभियान शुरू करेगा।
- भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा।
- महाराष्ट्र में नूपुर शर्मा की डीपी लगाने वाले युवक पर तलवार और हॉकी स्टिक से हमला, 4 अरेस्ट।
- ED दफ्तर में संजय राउत की पत्नी वर्षा से 9 घंटे से ज्यादा पूछताछ, घोटाले के पैसों से फ्लैट खरीदने का शक।
- SC ने कहा- अविवाहित महिलाओं को अबॉर्शन का अधिकार न देना आजादी छीनने जैसा, इस पर विचार करेंगे।
- IT मिनिस्टर बोले- BSNL कर्मचारी काम करें या हट जाएं, रेलवे की तरह जबरन रिटायर करने की भी चेतावनी।
धनखड़ होंगे देश के 14वें उपराष्ट्रपति, विपक्षी उम्मीदवार अल्वा को पराजित किया
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में शनिवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी के तौर पर 528 वोट हासिल किए और विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को पराजित किया।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम को रेट न बढ़ने से 10 हजार करोड़ का घाटा
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी एचपीसीएल ने शनिवार को कहा कि पेट्रोल एवं डीजल के दाम नहीं बढ़ने से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसे 10,196.94 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड घाटा हुआ। पेट्रोल-डीजल के रेट न बढ़ने से HP को एक तिमाही में रिकॉर्ड घाटा
हिंदुस्तान पेट्रोलियम को अप्रैल-जून तिमाही में रिकॉर्ड 10,196 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। ये किसी भी तिमाही में कंपनी को हुआ सबसे बड़ा घाटा है। इसकी वजह कच्चा तेल महंगा होना और पेट्रोल-डीजल के रेट न बढ़ना है। तेल कंपनियों ने बीते 122 दिनों से पेट्रोल-डीजल के रेट नहीं बढ़ाए हैं। इससे पहले इंडियन ऑयल को भी अप्रैल-जून में 1,992 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था।
चंद्रशेखर राव नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि राज्यों के प्रति केंद्र के ‘भेदभावपूर्ण’ रुख के खिलाफ वह सात अगस्त को होने वाली नीति आयोग की शासी परिषद की सातवीं बैठक का बहिष्कार करेंगे।
राजस्थान के CM गहलोत बोले- रेप के बाद मर्डर की वजह फांसी की सजा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रेप के बाद मर्डर के मामले बढ़ने की वजह फांसी की सजा को बताया है। उन्होंने कहा कि इससे रेपिस्ट को लगता है कि कल को पीड़िता उसके खिलाफ गवाह बन जाएगी। इसलिए वह उसकी हत्या कर देता है। राजस्थान में हर साल नाबालिगों से रेप के करीब दो हजार मामले सामने आते हैं। पिछले दो साल में 26 लड़कियों की रेप के बाद हत्या कर दी गई।
पोर्ट रिश्वत मामले में ओडिशा के उद्योगपति महिमानंद मिश्रा के बेटे को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के एक अधिकारी को कथित तौर पर 25 लाख रुपये की रिश्वत देने के मामले में जाने-माने उद्योगपति और उड़ीसा स्टीवडोर्स लिमिटेड (ओएसएल) के प्रबंध निदेशक महिमानंद मिश्रा के बेटे चर्चित मिश्रा को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
भारतीय पहलवानों ने 9वें दिन भी जीते 3 गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भारतीय पहलवानों ने 3 गोल्ड जीते। अब तक भारत को कुश्ती में 6 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं। नवीन कुमार ने पाकिस्तान के पहलवान मोहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराकर सोना जीता। नवीन से पहले विनेश फोगाट और रवि दहिया भारत को गोल्ड दिलाया। विनेश का ये कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीसरा गोल्ड है। उन्होंने 2014 और 2018 में भी सोना जीता था।
न्यायाधीश के हत्यारों को मृत्युपर्यन्त आजीवन कारावास की सजा
धनबाद। झारखंड में धनबाद की एक विशेष अदालत ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (अष्टम) उत्तम आनंद की हत्या के दो दोषियों को शनिवार को मृत्युपर्यन्त आजीवन कारावास और तीस-तीस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी।
दिल्ली के उपराज्यपाल ने आबकारी नीति लागू करने में चूक के लिए 11 अधिकारियों को निलंबित किया : सूत्र
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में ‘गंभीर चूक’ को लेकर राष्ट्रीय राजधानी के पूर्व आबकारी आयुक्त आरव गोपीकृष्ण और उप आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी सहित 11 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
छात्रों के साथ जो हो रहा है, वो आज देश के हर युवा की कहानी है: राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा-(सीयूईटी-यूजी) तकनीकी कारणों से लगातार दूसरे दिन 50 केंद्रों पर स्थगित किए जाने को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो इन छात्रों के साथ हो रहा है, वो देश के हर युवा की कहानी है।
एनजीटी ने नोएडा प्राधिकरण पर 100 करोड़, डीजेबी पर 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया
नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने बिना शोधित मलजल नालों में बहने से रोकने में विफल रहने को लेकर न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। अशोधित मलजल यमुना नदी में प्रदूषण का कारक है।
तिहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत सात दोषी, आठ अगस्त को सुनाई जाएगी सजा
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक स्थानीय अदालत ने 27 साल पुराने तिहरे हत्याकांड में मछलीशहर के पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत सात लोगों को दोषी करार दिया है । मामले में अदालत आठ अगस्त को सजा सुनाएगी।
घातक हमले के बाद इजराइल और गाजा उग्रवादियों के बीच गोलीबारी
गाजा शहर। इजराइली विमानों ने शनिवार को गाजा में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया और दक्षिणी इस्राइल में रॉकेट की बौछार जारी है। तटीय बस्ती पर इजरायली हवाई हमले में एक वरिष्ठ आतंकवादी और एक पांच वर्षीय लड़की सहित कम से कम 12 लोगों की मौत के बाद तनाव बढ़ने की आशंका है।
चीन का सैन्य अभ्यास हमले की तरह प्रतीत होता है : ताइवान
बीजिंग। ताइवान ने शनिवार को कहा कि चीन का सैन्य अभ्यास स्वशासित द्वीप पर हमले की तरह प्रतीत होता है, क्योंकि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइपे यात्रा के बाद चीन के कई युद्धपोतों और लड़ाकू विमानों ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार किया है।
मुक्केबाज निकहत, पंघाल और नीतू फाइनल में, रजत पदक पक्के
बर्मिंघम। मौजूदा विश्व चैम्पियन मुक्केबाज निकहत जरीन ने शनिवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की महिलाओं की 48 किग्रा भारवर्ग में इंग्लैंड की अल्फिया सवान्नाह को शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की।
बैडमिंटन सिंधू सेमीफाइनल में, आकर्षि का राष्ट्रमंडल खेलों में अभियान खत्म
बर्मिंघम। दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधू ने राष्ट्रमंडल खेलों के महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की गोह वेई जिन को हराकर शनिवार को सेमीफाइनल में जगह पक्की की।