डीडीयूजीयूः बीए, बीएससी और बीकॉम प्रवेश की कट ऑफ जारी
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत शनिवार को बीए, बीएससी बॉयो, बीएससी गणित और बीकॉम की काउंसिलिंग दीक्षा भवन में संपन्न होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 20 अगस्त को आयोजित होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की कट ऑफ को जारी कर दिया है। समस्त कट ऑफ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। सभी विद्यार्थी वेबसाइट पर अपलोड कट ऑफ का अवलोकन तक निर्धारित तिथि और समय पर काउंसिलिंग के लिए समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ पहुंचे।
बीकॉम प्रथम सेमेस्टर
20 अगस्त (10:00 से 02:00 तक) – प्रथम सूची- अन्य पिछड़ा वर्ग – 106 अंक
20 अगस्त (02:00 से 05:00 तक) – प्रथम सूची- अनुसूचित जनजाति – 84 अंक
बीए प्रथम वर्ष
20 अगस्त- (10:00 से 01:00 तक) मुख्य सूची – सभी संवर्ग – 88 अंक तक
20 अगस्त- (01:00 से 4:00 तक) – सभी संवर्ग- मुख्य सूची 86 अंक तक और पूर्वाह्न के छूटे हुए अभ्यर्थी
20 अगस्त- (10:00 से 01:00 तक) – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – मुख्य सूची – समस्त
20 अगस्त-(10:00 से 01:00 तक) समान्य संर्वग- मुख्य सूची- समस्त
बीएससी गणित संवर्ग
20 अगस्त(10:00 से 5:00 तक)
ईडब्ल्यूएस वर्ग (मुख्य सूची) – कैटेगरी रैंक 65 एवं 82 या इससे अधिक अंक
सामान्य संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित- कैटेगरी रैंक 06 एवं 64 या इससे अधिक अंक
सामान्य संवर्गः कार्यरत सैनिक एवं उनके पाल्य- कैटेगरी रैंक 02 एवं 82 या इससे अधिक अंक
ओबीसी संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग – कैटेगरी रैंक 09 एवं 28 या इससे अधिक अंक
ओबीसी संवर्गः कार्यरत सैनिक एवं उनके पाल्य- कैटेगरी रैंक 05 एवं 60 या इससे अधिक अंक
ओबीसी संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित- कैटेगरी रैंक 03 एवं 84 या इससे अधिक अंक
अनुसूचित जाति संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित ऑल कैटेगरी रैंक 03 एवं 46 या इससे अधिक अंक
अनुसूचित जाति संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग- कैटेगरी रैंक 01 एवं 68 या इससे अधिक अंक
बीएससी बॉयो
20 अगस्त(10:00 से 5:00 तक)
ईडब्ल्यूएस वर्ग (मुख्य सूची) – कैटेगरी रैंक 30 एवं 110 या इससे अधिक अंक
सामान्य संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित- कैटेगरी रैंक 08 एवं 74 या इससे अधिक अंक
सामान्य संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग- कैटेगरी रैंक 02 एवं 64 या इससे अधिक अंक
ओबीसी संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग – कैटेगरी रैंक 03 एवं 48 या इससे अधिक अंक
ओबीसी संवर्गः कार्यरत सैनिक एवं उनके पाल्य- कैटेगरी रैंक 04 एवं 64 या इससे अधिक अंक
राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और कृषि विभाग के सिनोप्सिस का अनुमोदन आज
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रीपीएचडी सत्र 2019-20 और 2020-21 के लिए पंजीकरण कराने वाले राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और कृषि(सभी ब्रांच) के शोधार्थियों के सिनोप्सिस का अनुमोदन शनिवार को होगा।
इसके लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 16 अगस्त से ही विभागवार विभागीय शोध समिति की बैठकों के माध्यम से बाहरी परीक्षकों की मौजूदगी में सिनोप्सिस का अनुमोदन कराया जा रहा है। बैठक की समस्त प्रक्रिया संकायाध्यक्षों की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
सिनोप्सिस के अनुमोदन की प्रक्रिया उन्हीं शोधार्थियों की पूरी कराई जा रही है। जिन्होंने अपने सिनोप्सिस के प्रस्ताव का प्लेगरिज्म परीक्षण कराकर डीआरसी में जमा किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ऑनलाइन पीएचडी पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। प्रीएचडी परीक्षा को 845 अभ्यर्थियों ने उर्त्तीण किया था। 824 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें सत्र 2019-20 में उर्त्तीण 693 अभ्यर्थियों में से 681 तो वर्ष 2020-21 में कुल पंजीकृत 152 अभ्यर्थियों में से 143 ने अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।