बीएससी गणित और बीएससी जीव विज्ञान की कट ऑफ जारी
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक की कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। बृहस्पतिवार को बीए के काउंसिलिंग की प्रक्रिया सकुशल संपन्न हुई। वहीं, देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन ने 26 अगस्त को होने वाले बीए प्रवेश और 27 अगस्त को बीएससी गणित और बीएससी जीव विज्ञान में होने वाले प्रवेश की कट ऑफ जारी की है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कट ऑफ अवलोकन कर काउंसिलिंग प्रक्रिया में निर्धारित दिन और समय पर पहुंचे।
बीएससी गृहविज्ञान में प्रवेश 27 को
विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीएससी गणित और बीएससी जीव विज्ञान की प्रवेश परीक्षा में शामिल ऐसे अभ्यर्थी जो बीएससी गृहविज्ञान में प्रवेश लेना चाहते हैं वो 27 अगस्त को दीक्षा भवन के कमरा नंबर 204 और कमरा नंबर 205 में जाकर प्रवेश ले सकते हैं।
बीएससी(गणित)
27 अगस्त(10:00-5:00 बजे)- अनारक्षित वर्ग- ऑल कैटेगरी रैंक 284 या इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त वर्ग के अभ्यर्थी।
27 अगस्त(10:00-5:00)- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, कैटेगरी रैंक 84 एवं 78 या इससे अधिक अंक पाने वाले संबंधित श्रेणी के अभ्यर्थी।
27 अगस्त(10:00-5:00)- सामान्य संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित, कैटेगरी रैंक 8 एवं 64 या इससे अधिक अंक पाने वाले सामान्य संवर्ग के अभ्यर्थी।
27 अगस्त(10:00-5:00)- ओबीसी संवर्गः भूतपूर्व सैनिक एवं उनके पाल्य, कैटेगरी रैंक 9 एवं 28 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी।
27 अगस्त(10:00-5:00)- अनुसूचित जाति संवर्गः मुख्य सूची, कैटेगरी रैंक 117 एवं 68 या इससे अधिक पाने वाले अभ्यर्थी।
27 अगस्त(10:00-5:00)- अनुसूचित जाति संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित, कैटेगरी रैंक 3 एवं 46 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी।
27 अगस्त(10:00-5:00)- अनुसूचित जाति संवर्ग शारीरिक रूप से दिव्यांग, कैटेगरी रैंक 1 एवं 68 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी।
बीएससी (जीवविज्ञान)
27 अगस्त(10:00-5:00) अनारक्षित वर्ग, ऑल कैटेगरी रैंक 143 एवं 120 इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।
27 अगस्त(10:00-5:00)- आर्थिक रूप से कमजोर संवर्ग- कैटेगरी रैंक 42 एवं 98 या इससे अधिक अंक पाने वाले संबंधित संवर्ग के अभ्यर्थी।
27 अगस्त(10:00-5:00)- सामान्य संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग- कैटेगरी रैंक 2 एवं 64 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी।
27 अगस्त(अनुसूचित जनजाति)- कैटेगरी रैंक 10 एवं 78 या इससे अधिक अंक पाने वाले संबंधित संवर्ग के अभ्यर्थी।
बीए प्रथम सेमेस्टर
26 अगस्त
(10:00-2:00 बजे तक) अन्य पिछड़ा वर्ग – 78अंक तक, पूर्व के छुटे हुए अभ्यर्थियों का प्रवेश रिक्त सीटों के सापेक्ष मेरिट सूची के आधार पर वरियता क्रम में
(10:00-12:30) अनुसूचित जाति- 76 अंक, उपयुक्त
(12:30-2:00)- अनुसूचित जाति- 74 अंक, उपयुक्त
(10:00-3:00) -अनुसूचित जनजाति-46 अंक,उपयुक्त
(10:00-12:30) क्षैतिज आरक्षणः अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- समस्त
(10:30-3:00)- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग-समस्त
[8/25, 21:22] +91 94514 57633: बीए प्रथम सेमेस्टर
26 अगस्त
(10:00-2:00 बजे तक) अन्य पिछड़ा वर्ग – 78अंक तक, पूर्व के छुटे हुए अभ्यर्थियों का प्रवेश रिक्त सीटों के सापेक्ष मेरिट सूची के आधार पर वरियता क्रम में
(10:00-12:30) अनुसूचित जाति- 76 अंक, उपयुक्त
(12:30-2:00)- अनुसूचित जाति- 74 अंक, उपयुक्त
(10:00-3:00) -अनुसूचित जनजाति-46 अंक,उपयुक्त
(10:00-3:00) क्षैतिज आरक्षणः अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- समस्त
(10:30-3:00)- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग-समस्त
[8/25, 21:24] +91 94514 57633: कृपया बीए में केवल समय का संशोधन हुआ है। कृपया छात्रहित में सुधार कर लें।
(10:00-3:00) क्षैतिज आरक्षणः अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- समस्त