न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार। इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो। पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में :
सुर्खियां
- यूपी में गैर सरकारी मदरसों के सर्वे को लेकर दारुल उलूम देवबंद में उलेमाओं की बैठक।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन की मिस्र की यात्रा पर जाएंगे।
- अमानतुल्लाह खान ने घर में रखे थे हथियार-कैश:AAP विधायक के करीबी का ACB के सामने खुलासा, कहा- उनके कहने पर पूरा लेनदेन हुआ पढ़ें पूरी खबर
- CBI ने कोर्ट में कहा-तेजस्वी की जमानत रद्द हो:प्रेस कॉन्फ्रेंस कर CBI अफसरों को धमकाने का मामला, स्पेशल कोर्ट ने जारी किया नोटिस।
- झारखंड के हजारीबाग में 30 फीट गहरी नदी में गिरी बस:7 सिख श्रद्धालुओं की मौत, 22 से अधिक घायल; गैस कटर से काटकर निकाले शव पढ़ें पूरी खबर
- पूर्वी लद्दाख में 3 KM पीछे हटी चीनी सेना:नई सैटेलाइट इमेज से खुलासा, गोगरा-हॉटस्प्रिंग इलाके में बहुत बड़ी पोस्ट बनाई थी, अब हट गई।
- मोदी की ‘बापू’ जैसी ब्रांडिंग की तैयारी: ’20 सपने जो मोदी ने सच कर दिखाए’ से माहौल बनाएगी BJP, शाह-डोभाल के हवाले से घर-घर पहुंचाएगी।
पीएम मोदी और पुतिन के बीच मुलाक़ात की चर्चा अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बना
रूस की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ताश ने इस ख़बर को प्रकाशित करते हुए इसका शीर्षक दिया है, ‘पुतिन ने मोदी को दिया भरोसा, यूक्रेन में संघर्ष जल्द से जल्द ख़त्म करने के लिए रूस सबकुछ करेगा।’ न्यूज़ एजेंसी लिखती है कि ‘बैठक के दौरान पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि रूस संघर्ष ख़त्म करने के लिए सबकुछ करेगा लेकिन कीएव ने बातचीत से इनकार कर दिया है।’ ताश एजेंसी लिखती है कि रूसी नेता ने भारतीय प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाया है कि यूक्रेन की स्थिति को लेकर वो भारतीय सहभागी को सूचित करते रहेंगे।
द मॉस्को टाइम्स अख़बार ने भी इस ख़बर को अपने पन्ने पर जगह दी है और इसका शीर्षक लिखा है, ‘भारतीय पीएम मोदी ने पुतिन से कहा कि अब युद्ध का समय नहीं है।’ अख़बार लिखता है कि पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान ‘लोकतंत्र, कूटनीति और संवाद’ के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ‘शांति के रास्ते पर कैसे आगे बढ़ा जा सकता है’, वो इस पर चर्चा करेंगे।
भारत को दुनिया में बढ़ा कद, मिलने जा रहीं अहम वैश्विक ज़िम्मेदारियां
- भारत के पास होगी इनकी कमान
जी-20 की अध्यक्षता भारत को इस साल दिसंबर में मिलेगी और अगले साल नई दिल्ली में इसका समिट होगा। एससीओ की अध्यक्षता भी भारत के पास आ गई है और इसका समिट भी अगले साल भारत में ही होगा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भी इस साल दिसंबर में भारत को मिलेगी। जी-7 में भी भारत के शामिल होने की बात कही जा रही और ऐसा होता है तो यह जी-8 हो जाएगा। इसी महीने भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया की पाँचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया था।
सऊदी के प्रिंस को एलिजाबेथ की अंत्येष्टि में बुलाने पर बवाल
ब्रिटेन सरकार ने महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की अंत्येष्टि के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को निमंत्रण दिया है, जिसे लेकर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं में नाराज़गी देखी जा रही है। सीआईए की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि साल 2018 में तुर्की के इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्यिक दूतावास में जानेमाने सऊदी पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या कर दी गई थी और उनके शव को टुकड़ों में काट दिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार ये हत्या सऊदी क्राउन प्रिंस के आदेश पर हुई थी। सऊदी क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब सरकार ने इन आरोपों से इनकार किया था। लेकिन इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से पश्चिमी देशों में उन्हें एक ज़ालिम शासक के रूप में देखा गया और उसके बाद से अब तक उन्होंने ब्रिटेन का दौरा भी नहीं किया था।
खेल : राष्ट्रपति मुर्मू महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अंत्येष्टि में शामिल होने लंदन रवाना
नई दिल्ली। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की राजकीय अंत्येष्टि में शामिल होने और भारत सरकार की ओर से संवेदना जताने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को लंदन रवाना हो गईं।
प्रधानमंत्री मोदी 72 साल के हुए,देश भर में हुए आयोजन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 72 साल के हो गए। इस अवसर पर नेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा ‘‘मजबूत एवं आत्मनिर्भर’’ भारत बनाने में उनके योगदान की सराहना की।
चीते तो आ गए, 16 करोड़ रोजगार क्यों नहीं आए: राहुल
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़े जाने के बाद शनिवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि आठ चीते तो आए गए, लेकिन आठ वर्षों में 16 करोड़ रोजगार क्यों नहीं आए।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने सफूरा जरगर समेत तीन पूर्व छात्रों के परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया
नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 2020 के दिल्ली दंगों की आरोपी सफूरा जरगर समेत अपने तीन पूर्व छात्रों के परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
हैदराबाद में अमित शाह की सुरक्षा में चूक, गृह मंत्री के काफिले के आगे TRS नेता ने लगाई कार
हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक हुई है। शनिवार को हैदराबाद में उनके काफिले के आगे TRS नेता ने अपनी कार रोक दी। हालांकि, गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने इसे तुरंत हटवा दिया। TRS नेता ने सफाई में कहा कि कार काफिले के आगे अचानक रुक गई थी
हैदराबाद मुक्ति दिवस’ समारोह में शामिल होने के लिये शहर के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के काफिले को शनिवार को यहां तेलंगाना पर्यटन के एक होटल के बाहर कुछ देर के लिए रुकना पड़ा, क्योंकि एक कार ने उनकी आवाजाही में बाधा डाली।
वोट बैंक की राजनीति के कारण ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ अभी तक आधिकारिक रूप से नहीं मनाया गया: शाह
हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर परोक्ष हमला करते हुए शनिवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तेलंगाना में ‘‘वोट बैंक की राजनीति’’ के कारण ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं मनाया गया था, जबकि कुछ नेताओं ने ऐसा करने का वादा किया था।
शहबाज शरीफ नवंबर में करेंगे नये सेना प्रमुख की नियुक्ति: रक्षा मंत्री
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नवंबर में समय पर नये सेना प्रमुख की नियुक्ति करेंगे।
नेपाल में भूस्खलन में 17 लोगों की मौत
काठमांडू। नेपाल के पश्चिमी हिस्से में पिछले 24 घंटों में भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
खरीफ बुवाई में कमी के बीच खाद्यान्न भंडार, कीमतों के प्रबंधन की जरूरत
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय की एक रिपोर्ट में शनिवार को कहा गया कि खरीफ बुवाई में कमी के बीच कृषि जिंसों के भंडार के बेहतर प्रबंधन की जरूरत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति की शुरुआत की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति की शुरुआत करते हुए कहा कि यह नीति परिवहन क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान देने वाली, अंतिम छोर तक डिलिवरी की गति बढ़ाने और कारोबारों के लिए धन की बचत करने वाली है।
एआईएफएफ महासचिव नियुक्ति में भूटिया ने लगाया ‘सौदेबाजी’ का आरोप
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष चुनाव में बड़े अंतर से शिकस्त झेलने वाले भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने शाजी प्रभाकरन के महासचिव के रूप में नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ‘किसी मतदाता को वेतनभोगी पद पर नियुक्त करना गलत मिसाल कायम करेगा।’
विश्व चैंपियनशिप: बजरंग पूनिया क्वार्टर फाइनल में हारे, कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे सागर
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया (65 किग्रा) शनिवार को यहां कुश्ती विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ उलटफेर का शिकार हो गए जबकि सागर जगलान 74 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे।
पोडोरोस्का को हराकर फ्रुविरतोवा चेन्नई ओपन के फाइनल में
चेक गणराज्य की लिंडा फ्रुविरतोवा ने शनिवार को यहां चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट के एकल सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की नादिया पोडोरोस्का को हराकर फाइनल में जगह बनाई। सत्रह साल की दुनिया की 130वें नंबर की खिलाड़ी फ्रुविरतोवा ने पोडोरोस्का को दो घंटे और 53 मिनट में 5-7, 6-2, 6-4 से हराकर पहली बार डब्ल्यूटीए टूर स्तर की प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया।