न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे।
- श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर मथुरा जिला अदालत में सुनवाई।
- सैनिटरी पैड पर IAS से भिड़ने वाली रिया को नौकरी:कहा- आवाज उठाने का इनाम मिला; लोग मेरे घर आकर सेल्फी ले रहे।
- कानपुर हादसे की रूह कंपा देने वाली 40 तस्वीरें: कोरथा में एक साथ जलीं 13 चिताएं, मां बोली- अभी दुनिया भी नहीं देखी थी।
- उधमपुर में विस्फोट करने वाला लश्कर का आतंकी गिरफ्तार: पाकिस्तानी हैंडलर के कहने पर रामनगर में दोनों बसों में IED डाला था।
- नए CDS का पहला आदेश:तीनों सेना प्रमुखों से कहा- थियेटर कमांड बनाएं; चर्चा बहुत हुई, अब इस पर एक्शन का वक्त।
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी VIDEO लीक केस: फॉरेंसिक रिपोर्ट में देरी पर कोर्ट की फटकार, 3 आरोपियों की रिमांड नहीं।
- ईरान में हिजाब के विरोध पर नाक काटी:17 साल की निका का शव कटी हुई नाक और सिर पर 29 घाव के साथ मिला।
गुजरात में केजरीवाल पर फेंकी बोतल, राजकोट में गरबा देखने गए थे
दिल्ली के CM
गुजरात दौरे पर गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार रात को किसी ने प्लास्टिक की बोतल फेंक दी। हालांकि, केजरीवाल को बोतल लगी नहीं। पीछे से फेंकी गई बोतल उनके ऊपर से होते हुए दूसरी तरफ निकल गई। जिस जगह यह घटना हुई, वहां भीड़ थी इसलिए बोतल फेंकने वाले का पता नहीं चल सका।
इंडोनेशिया : फुटबॉल मैच के बाद मची भगदड़ में 174 लोगों की मौत
मलंग (इंडोनेशिया)। इंडोनेशिया में शनिवार की शाम एक फुटबॉल मैच के बाद मची भगदड़ में 174 लोगों की मौत हो गई। मैच के बाद हुए विवाद को शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे, जिसके चलते प्रशंसकों के बीच भगदड़ मच गई और ज्यादातर लोगों की मौत कुचले जाने के कारण हुई है। मोदी ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और लोगों से बापू को श्रद्धांजलि के तौर पर खादी तथा हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का अनुरोध किया।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू ले जाया गया
गुरुग्राम/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को रविवार को तबीयत बिगड़ने के बाद यहां मेदांता अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
महात्मा गांधी की विरासत को हथियाना आसान है लेकिन उनके पदचिह्नों पर चलना मुश्किल : राहुल
बदनवालु (कर्नाटक)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के लिए महात्मा गांधी की विरासत को ‘‘हथियाना’’ आसान है, लेकिन उनके पदचिह्नों पर चलना मुश्किल है।
थरूर ने बहस की पैरवी की, खड़गे बोले: दोनों को मिलकर भाजपा और आरएसएस से लड़ना है
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने रविवार को कहा कि वह अपने प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सार्वजनिक बहस के लिए तैयार हैं, क्योंकि इससे लोगों की उसी तरह से पार्टी में दिलचस्पी पैदा होगी, जैसे कि हाल में ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पद के चुनाव को लेकर हुई थी।
अपने विभाग में भ्रष्टाचार की बात स्वीकारने वाले बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने इस्तीफा दिया
पटना। बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है। उनके पिता एवं राष्ट्रीय जनता दल की बिहार इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
‘आप’के गुजरात में सत्ता में आने पर गोपालकों को रोजाना 40 रुपये का भत्ता दिया जाएगा: केजरीवाल
राजकोट। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को वादा किया कि यदि उनकी पार्टी गुजरात की सत्ता में आयी तो प्रत्येक गाय के लिए पालक को रोजाना 40 रुपये दिये जाएंगे और गैर दुधारु मवेशियों के लिए प्रत्येक जिले में एक गोशाला बनाई जाएगी।
मूसेवाला हत्याकांड : आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू पुलिस हिरासत से फरार, पुलिसकर्मी बर्खास्त
चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों में शामिल गैंगस्टर दीपक टीनू पंजाब के मानसा जिले में पुलिस हिरासत से फरार हो गया। राज्य पुलिस ने प्रभारी अधिकारी को बर्खास्त करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्यमंत्री शिंदे की जान को खतरा होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जान को खतरा होने संबंधी विशिष्ट सूचना मिलने के बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुई 14 सीटों पर जीत की विशेष रणनीति बना रही भाजपा : चौधरी
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि उनकी पार्टी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की हारी हुई 14 सीटों को भी अगले चुनाव में जीतने की विशेष रणनीति बना रही है।
ऑडियो लीक मामला: पाकिस्तान कैबिनेट ने इमरान खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने को मंजूरी दी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में शहबाज शरीफ मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ उनके ऑडियो लीक को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू करने के संबंध में शुक्रवार को औपचारिक रूप से फैसला किया। एक खबर में यह जानकारी दी गई है।
भारतीय डेवलपर्स के पास 6जी के लिए कई तकनीकी पेटेंट उपलब्ध : वैष्णव
नई दिल्ली । केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 6जी नेटवर्क के विकास के लिए आवश्यक अनेक तकनीक भारतीय डेवलपर्स के पास उपलब्ध हैं और देश अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी होगा।
भाला फेंक के शीर्ष खिलाड़ी शिवपाल सिंह डोप जांच में विफल होने पर चार साल के लिए प्रतिबंधित
नई दिल्ली। भारत के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ियों में शामिल शिवपाल सिंह को नाडा (राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी) के डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल द्वारा पिछले साल डोप परीक्षण में विफल रहने के कारण चार साल के लिए खेल से निलंबित कर दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये भारतीय टीम के नये चेहरे
नई दिल्ली। बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह अक्टूबर से लखनऊ में शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया।