ग्लोबल हैंडवाश डे पर सेसमी और एचबीसीसी के साथ स्वच्छता अभियान शुरू

0 0
Read Time:7 Minute, 30 Second
  • ग्लोबल हैंडवाशिंग डे पर, सेसमी वर्कशाप इंडिया, हाईजीन एंड बीहैवियर चेंज कोलीशन, एचबीसीसी (स्वच्छता और व्यवहार परिवर्तन गठबंधन) के साथ मिलककर भारत में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की।
  • स्वच्छता और व्यवहार परिवर्तन गठबंधन (एचबीसीसी) जो कि, यूनिलीवर और ब्रिटेन सरकार के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) का एक गठबंधन है, के सहयोग से सेसमी वर्कशाप इंडिया का लक्ष्य यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित डिजिटल चैनलों के माध्यम से 20 मिलियन से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचने का है।इसके साथ ही यह रेडियो द्वारा हिंदी, तेलगू, तमिल और मराठी भाषा में 15 मिलियन व्यक्तियों को स्थायी व्यवहार परिवर्तन के संदेश पहुंचाना चाहता है जिससे उनमें स्वच्छता का भाव जगे और रोगों की रोकथाम वाली आदतों में स्थायी सुधार हो।

एनआईआई ब्यूरो

नई दिल्ली। 15 अक्टूबर 2022 को ग्लोबल हैंडवाशिंग डे पर, सेसमी वर्कशाप इंडिया, जो कि सेसमी स्ट्रीट के लिए कार्य करने वाला एक गैर लाभकारी शैक्षणिक मीडिया संगठन है, स्वच्छता और व्यवहार परिवर्तन गठबंधन जो कि यूनिलीवर और ब्रिटेन सरकार के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) के बीच एक गठबंधन है, के सहयोग से एक अभियान शुरू किया, जिससे कि स्वच्छता और रोगों की रोकथाम वाली आदतों के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके। यह बहु-माध्यम अभियान ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के थीम ‘एच इज हैंडवाश’ का समर्थन करता है।

अभियान के एक हिस्से में, सेसमी वर्कशाप इंडिया ने हिंदी, मराठी, तेलुगु और तमिल में वीडियो, पोस्टर और ई-पुस्तकों जैसे सरल किंतु आकर्षक आनलाइन प्रचार सामग्री का विकास किया है। यह सामग्री सोशल मीडिया, यूट्यूब, रेडियो और समुदायों में प्रत्यक्ष सेवाओं के माध्यम से तमाम परिवारों तक पहुंचेगी। स्कूलों में साबुन के ब्रांड लाइफबॉय के सहयोग से सेसमी स्ट्रीट के अनोखे डिजिटल खेल ‘एच फॉर हैंडवाशिंग’ का एक नया हिंदी वर्जन भी वितरित किया जाएगा। इस अभियान के केंद्र में रंग-बिरंगे, प्रिय सीसमे के मपेट्स (कठपुतलियां) हैं, जो युवा बच्चों और परिवारों के सामने स्वास्थ्य और स्वच्छता की सकारात्मक आदतो का प्रदर्शन करते हैं।

स्वच्छता और व्यवहार परिवर्तन गठबंधन (एचबीसीसी) का गठन 2020 में यूनिलीवर और ब्रिटेन सरकार के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) द्वारा किया गया था। इसे कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए विकसित किया गया था, ताकि निम्न और मध्यम आय वाले देशों में वायरस के प्रसार को सीमित किया जा सके। यह अब तक जीवनरक्षक व्यवहार-परिवर्तन संदेश, स्वच्छता उत्पादों, शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से एक बिलियन से अधिक लोगों तक पहुंच चुका है।

सेसमी वर्कशाप जो कि सेसमी वर्कशाप इंडिया का मातृ संगठन है, ने महामारी के बीच बच्चों और परिवारों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सहयोग करने के लिए एचबीसीसी गठबंधन में भागीदारी की। स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में बच्चों के साथ संगठन के कार्य के बारे में बताते हुए सेसमी वर्कशाप इंडिया की प्रबंध निदेशक सोनाली खान ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य बच्चों और परिवारों के बीच स्वच्छता के ज्ञान, प्रवृत्ति और आदतों को बढ़ावा देना और बच्चों की विकास संबंधी जरूरतों को पूरा करना है। स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन गठबंधन के माध्यम से, हम स्वास्थ्य और स्वच्छता की महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ अधिक से अधिक बच्चों और परिवारों तक पहुंचने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ा रहे हैं।”

सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के निकट सहयोग के बिना एचबीसीसी कार्यक्रमों का व्यापक विकास और क्रियान्वयन संभवन नहीं था। लंदन स्कूल आफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) में व्यवहार परिवर्तन और वॉश (पानी, स्वच्छता और स्वच्छता) के अकादमिक विशेषज्ञों के सहयोग को शामिल करते हुए एफसीडीओ के साथ यूनिलीवर की साझेदारी, संकटग्रस्त देशों में वायरस के प्रसार को धीमा करने में मदद हेतु स्थापित ब्रिटेन की सबसे बड़ी सार्वजनिक-निजी भागीदारी थी।

एफसीडीओ (FCDO) अपने दूतावासों और उच्च आयोगों के नेटवर्क के साथ-साथ मौजूदा साझेदारी के माध्यम से त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए अच्छी स्थिति में था जिससे कि मानवीय कार्यक्रम वितरण में संसाधनों और विशेषज्ञता के साथ, वे एक वैश्विक कार्यक्रम को तेजी से लागू करने में मदद कर सके। स्वास्थ्य और स्वच्छता की आदतों और विशेषज्ञता को बढ़ावा देने के यूनिलीवर के लंबे इतिहास और सामूहिक मीडिया और अभियान क्रियान्वयन में विषेशज्ञता के साथ, यह सेसमी वर्कशाप इंडिया के माध्यम से छोटे बच्चों के जीवन तक पहुंचने के लिए एक प्रभावी साझेदारी थी।

पिछले 16 वर्षों के दौरान, सेसमी वर्कशाप इंडिया सामुदायिक पहल, टेलीवीजन, यूट्यूब ,दूरदर्शन नेटवर्क और अन्य सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से बच्चों और परिवारों तक पहुंच रहा है ताकी उनके सम्पूर्ण स्वास्थ्य और विकास पर एक उल्लेखनीय प्रभाव डाला जा सके।
कैंपेन का लिंक https://youtu.be/Oc1EKUa16N0

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!