- समिति में केजीएफ फिल्म में मुख्य भूमिका निभा चुके नवीन कुमार गौड़ा ‘यश’ जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं
एनआईआई ब्यूरो
नई दिल्ली 11 नवंबर। अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग के प्रमुख मंच जी-20 की अध्यक्षता भारत 1 दिसंबर,2022 से करने जा रहा है। इसी क्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष शक्ति सिंह को भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा जी 20 के आयोजनों के अंतर्गत यू 20 शिखर सम्मेलन आयोजित कराने सहित विभिन्न अन्य कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तय करने वाली समिति में प्रमुख जिम्मेदारी देते हुए 6 सदस्यीय समिति में प्रतिनिधि के रूप में शामिल किया गया है समिति में केजीएफ फिल्म में मुख्य भूमिका निभा चुके नवीन कुमार गौड़ा ‘यश’ जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। जी-20 की अध्यक्षता के क्रम में भारत सरकार यू-20 द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करेगी, साथ ही इसी कार्यक्रम के अंतर्गत जून 2023 में एक शिखर सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा।
जिसमें विभिन्न देशों के अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले युवा नेता सहभागिता करेंगे। शक्ति सिंह, वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं तथा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं, साथ ही उन्हें भाजयुमो पश्चिम बंगाल के प्रभारी की जिम्मेदारी भी भाजपा ने दी है। यू-20 के अंतर्गत भारत के युवाओं की आवाज़ इस वैश्विक मंच पर पहुंचाने की योजना बनाने में शक्ति सिंह का अहम योगदान रहने वाला है। इस संबंध में शक्ति सिंह ने बताया,” यू-20 का आयोजन भारत के लिए बेहद अहम रहने वाला है, जी-20 की भारत द्वारा अध्यक्षता के क्रम में ही इसी के अन्तर्गत यू-20 संबंधी कार्यक्रम होंगे। विश्व की सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 85 फीसदी तथा लगभग दो तिहाई जनसंख्या के प्रतिनिधि जी-20 मंच की अहमियत बहुत ज्यादा है। भारत के युवाओं की आकांक्षाओं को इस मंच तक पहुंचाने में यह आयोजन बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है । भारत सरकार द्वारा मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।”