न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- जेल में बंद सत्येन्द्र जैन की याचिका पर दिल्ली कोर्ट में सुनवाई होगी।
- 6 लोगों की मौत के बाद मेघालय के प्रतिनिधि गृह मंत्री शाह से मिलेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में 4 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
- जेल में लजीज खाने का लुत्फ उठाते दिखे सत्येंद्र जैन, कोर्ट से कहा था- अच्छे भोजन की सुविधा नहीं, 28 किलो वजन घटा।
- टी-20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव नंबर-1 पर कायम; ताजा रैंकिंग में 890 पॉइंट्स के साथ टॉप पर, विराट दो स्थान लुढ़के।
- सूरत के कॉलेज में लव-जिहाद को लेकर मारपीट, VHP कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम स्टूडेंट्स को कैंपस में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
- श्रीनगर में -0.8 डिग्री पहुंचा टेंपरेचर; जम्मू-कश्मीर के उत्तरी पहाड़ी शहरों में माइनस में, एक हफ्ते तक रहेंगे ये हालात।
- कोरोना पाबंदियों के चलते चीन के आईफोन प्लांट में हिंसा, गार्ड्स-वर्कर्स भिड़े; कर्मचारी खाना-दवा और सैलरी को लेकर नाराज।
एनआरसी की आड़ में हिरासत से बचने के लिए मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित करें : ममता
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य के लोगों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करने की आड़ में हिरासत शिविरों में भेजे जाने से बचने के लिए उनके नाम मतदाता सूची में हों। मुख्यमंत्री राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों के वंचित परिवारों को जमीन के पट्टे वितरित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। बनर्जी ने कहा, ‘‘मतदाता सूची को अद्यतन करने की कवायद हो रही है। सुनिश्चित करें कि आपका नाम मतदाता सूची में हो। यदि कोई गलती होती है, तो आपका नाम सूची से हटाया जा सकता है और आपको एनआरसी लागू करने के नाम पर हिरासत शिविर में भेजा जा सकता है।’
गहलोत-पायलट में फिर टकराव:राहुल की यात्रा की तैयारियों पर हुई मीटिंग में दूर-दूर बैठे;
ताजा मामला भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर है। बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यात्रा को लेकर पार्टी नेताओं की मीटिंग बुलाई थी। इसमें गहलोत के धुर विरोधी सचिन पायलट समेत कई नेता शामिल हुए। मीटिंग के दौरान गहलोत और पायलट एक-दूसरे से काफी दूर-दूर बैठे। इतना ही नहीं दोनों के बीच कोई बातचीत भी नहीं हुई।
सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा की हत्या नहीं हुई थी। नशे की हालत में वह 14वीं मंजिल से बैलेंस बिगड़ने से गिर गई थी
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर नई बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी का दावा है कि दिशा की हत्या नहीं हुई थी। वे नशे की हालत में बैलेंस बिगड़ने से 14वीं मंजिल से गिर गईं थीं। उनकी हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं। ये महज एक हादसा था। बता दें कि दिशा की मौत 8 जून 2020 की रात को बिल्डिंग की छत से गिरने से हुई थी। इस घटना के छह दिन बाद यानी 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी आत्महत्या कर ली थी। इन दोनों मौतों के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म, ड्रग्स जैसी बातों पर चर्चा शुरू हुई थी। भाजपा ने मामले की जांच CBI से करवाने की मांग की थी। जिसके बाद दोनों केस की जांच CBI कर रही है।
प्रेमी ने प्रेमिका के शव से शादी की; मांग में सिंदूर भरा, फिर माला पहनाकर माथा चूम लिया
27 साल का बिटुपन तमुली और 24 साल की प्रार्थना बोरा जल्द ही शादी करने वाले थे, लेकिन इसी बीच प्रार्थना बीमार पड़ गई। इलाज के दौरान 18 नवंबर को प्रार्थना की मौत हो गई। 27 साल का बिटुपन तमुली और 24 साल की प्रार्थना बोरा जल्द ही शादी करने वाले थे, लेकिन इसी बीच प्रार्थना बीमार पड़ गई। इलाज के दौरान 18 नवंबर को प्रार्थना की मौत हो गई। असम के मोरीगांव में अनोखी शादी ने देखने वालों को भावुक कर दिया। यहां एक लड़के ने प्रेमिका की मौत हो जाने पर उसके शव से शादी रचाई। मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि लड़के ने शव के माथे पर सिंदूर लगाया। इसके बाद उसे सफेद माला पहनाई और उसकी तरफ से भी एक माला अपने गले में डाली। इसके बाद झुककर उसने प्रेमिका के माथे को चूम लिया। लड़के ने यह कसम भी खाई कि वह जिंदगीभर किसी और से शादी नहीं करेगा। हालांकि परिवार इसके खिलाफ था, लेकिन प्रेमी ने जब लड़की की आखिरी इच्छा उन्हें बताई तो वे उसकी इच्छा को टाल नहीं सके।
खतौली से भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी की दोषसिद्धि को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आपराधिक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद अयोग्य घोषित किए गए भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी द्वारा दायर उनकी दोषसिद्धि को चुनौती देने वाली याचिका बुधवार को खारिज कर दी। सैनी ने 2013 के मुजफ्फरनगर दंगा मामले में अपनी दोषसिद्धि को निलंबित करने का अनुरोध किया था। सैनी की याचिका खारिज करते हुए न्यायमूर्ति समित गोपाल ने कहा, “आपराधिक गतिविधियों के परिणाम स्वरूप अयोग्यता, राष्ट्र हित, नागरिक हित, सांप्रदायिक सौहार्द और सुशासन के विभिन्न पहलुओं से जुड़ी होती है। याचिकाकर्ता की महज यह दलील कि दोषसिद्धि की वजह से वह 1951 के कानून के तहत (विधानसभा की सदस्यता के लिए) अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे, दोषसिद्धि को निलंबित करने का आधार नहीं है।”
मंगलुरु विस्फोट मामला जल्द एनआईए को सौंपा जाएगा : डीजीपी
मंगलुरु। कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद ने बुधवार को यहां कहा कि मंगलुरु के एक ऑटो रिक्शा में हुए विस्फोट मामले की जांच आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी मोहम्मद शारिक का उद्देश्य समुदायों के बीच विभाजन पैदा करना था।
कांग्रेस ने गुजरात में अपने शासन के दौरान ‘असामाजिक तत्वों’ को संरक्षण दिया था: मोदी
वडोदरा (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब गुजरात के लोग डर के साए में रहते थे क्योंकि पार्टी ने असामाजिक तत्वों को संरक्षण दिया हुआ था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लंबे शासन के दौरान, गुजरात में दंगे होना और कर्फ्यू लगना आम बात थी।
स्वतंत्रता पर जनमत-संग्रह की लड़ाई अदालत में हारा स्कॉटलैंड, सुनक ने व्यवस्था का स्वागत किया
लंदन। स्कॉटलैंड की सरकार बुधवार को लंदन स्थित उच्चतम न्यायालय में एक बड़ी लड़ाई हार गयी जब न्यायाधीशों ने व्यवस्था दी कि ब्रिटेन के साथ उसके बने रहने पर दूसरा जनमत-संग्रह ब्रिटेन की संसद की मंजूरी के बिना नहीं हो सकता। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने फैसले के तुरंत बाद संसद में कहा कि यह स्पष्ट और निश्चित व्यवस्था है। उन्होंने ब्रिटेन के सभी हिस्सों का आह्वान किया कि एक ‘सकारात्मक और सहयोगात्मक’ संघ के रूप में मिलकर काम करें।
पालम हत्याकांड : आरोपी को पछतावा नहीं, उसने जान से मारने की धमकी दी, चचेरे भाई ने कहा
नई दिल्ली। अपने माता-पिता और दो अन्य रिश्तेदारों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार 25 वर्षीय केशव ने गिरफ्तारी से ठीक पहले अपने चचेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी। कुलदीप सैनी (26) ने केशव को उस समय पकड़ा जब वह अपने परिजन की हत्या करने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था। सैनी ने उसे पुलिस को सौंप दिया। सैनी ने कहा कि केशव को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था और ‘‘उसने धमकी दी कि जब मैं जेल से बाहर आऊंगा तब अगला नंबर तुम्हारा होगा।’’
असम-मेघालय सीमा पर शांति; स्थानीय लोगों व वन रक्षकों के बीच हुई थीं झड़पें : हिमंत
नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को यहां कहा कि असम-मेघालय सीमा पर शांति है और स्थानीय लोगों व वन रक्षकों के बीच अंतरराज्यीय सीमा पर झड़पें हुई थीं। शर्मा ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि यह घटना पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद से संबंधित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मेघालय के मुख्यमंत्री के संपर्क में हूं… असम-मेघालय सीमा शांतिपूर्ण है और हमेशा शांतिपूर्ण रही है।”