न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
- सुर्खियां
- भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर UN हैडक्वॉर्टर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
- कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद पर गृह मंत्री शाह की दोनों राज्यों के CM के साथ मीटिंग।
- PM मोदी प्रमुख स्वामी महाराज की 100वीं जयंती पर अहमदाबाद के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- 23 दिसंबर को कोच्चि में IPL का मिनी ऑक्शन: 405 खिलाड़ियों की लगेगी बोली; 87 स्लॉट खाली, 19 प्लेयर्स का बेस प्राइज 2 करोड़।
- PM बोले-भारत अमर बीज, मुरझा सकता है, मर नहीं सकता: पुडुचेरी में श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती पर जारी किया डाक-टिकट और सिक्का।
- बिलकिस की याचिका नहीं सुनेंगी जस्टिस बेला त्रिवेदी: बेंच से नाम अलग किया तो सुनवाई टली, दोषियों की रिहाई को SC में दी है चुनौती।
- रिलॉन्च हुई ट्विटर ब्लू सर्विस:अब ब्लू के अलावा गोल्ड और ग्रे टिक भी, पहले से मिले ब्लू चेक मार्क हटाए जाएंगे।
भारत से लगती सीमा पर स्थिति ‘‘सामान्यत: स्थिर चीन भारतीय वायु सेना ने कॉम्बैट पेट्रोलिंग शुरू की
बीजिंग। चीन ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प के कुछ दिन बाद मंगलवार को कहा कि भारत से लगती सीमा पर स्थिति ‘‘सामान्यत: स्थिर’’ है। चीन-भारत सीमा पर स्थिति के संबंध में चीनी विदेश मंत्रालय की टिप्पणी के कुछ घंटों बाद, चीन की सेना ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) की पश्चिमी थिएटर कमान के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल लोंग शाओहुआ ने एक बयान जारी कर दावा किया कि नौ दिसंबर को झड़प उस वक्त हुई, भारतीय सैनिकों ने अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस किया और चीनी सैनिकों के रास्ते में आए, जिससे दोनों ओर से विवाद बढ़ा।अरुणाचल के तवांग में हुई झड़प को लेकर संसद में भारी हंगामा हुआ। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में जवाब दिया। राजनाथ ने कहा कि हाथापाई में दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें आईं।भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को उनकी पोस्ट पर जाने को मजबूर कर दिया।
इधर भारत नेअरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इसके तुरंत बाद ही एयरफोर्स ने अरुणाचल सीमा पर कॉम्बैट एयर पेट्रोलिंग, यानी जंगी उड़ानें शुरू कर दी हैं। चीनी घुसपैठ की कोशिश को देखते हुए LAC के पास सर्विलांस बढ़ा दिया गया है। चीन ने LAC के पास ड्रोन उड़ाए थे, जिसके बाद एयरफोर्स ने सुखोई-30 फाइटर जेट्स भेजे।
IAF चीफ वीआर चौधरी ने एयरफोर्स की ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया है। असम के तेजपुर सहित ईस्टर्न कमांड के कई अहम बेस पर विमानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। तेजपुर में सुखोई-30 जेट विमानों की फ्लीट तैनात है। वहीं, पश्चिम बंगाल में हाशिमारा एयरबेस पर भी राफेल का एक स्क्वॉड्रन मौजूद है। ये स्क्वॉड्रन भी ईस्टर्न कमांड के तहत आने वाले इलाके हैं।
युवक ने पिता की हत्या कर शव के कई टुकड़े किए
बगलकोट (कर्नाटक)। राज्य में करीब 20 साल के एक युवक ने अपने पिता की हत्या करके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उन्हें मुधोल तालुक के मंटूर गांव के पुराने बोरवेल में फेंक दिया। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने विठल कुलाली को अपने पिता परशुराम कुलाली (54) की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मोदी की हत्या वाले बयान पर कांग्रेस नेता को जेल, अदालत से बाहर विक्ट्री साइन दिखाया
PM मोदी की हत्या की बात कहने वाले MP के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज गया है। कोर्ट से बाहर निकलने के दौरान पटेरिया ने कहा कि मैंने वो शब्द नहीं कहे थे। पटेरिया ने कहा कि मैं महात्मा गांधी का अनुयायी हूं। उन्होंने अपने बयान पर सोमवार रात को ही माफी मांग ली थी।
न्यायालय के कॉलेजियम ने शीर्ष अदालत में न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए 5 नामों की सिफारिश की
नई दिल्ली। प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अगुवाई वाले उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने मंगलवार को शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्र को उच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की। इनमें राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल और पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल का नाम शामिल है।
राहुल की यात्रा का टेंट जलाने की कोशिश, दौसा शहर में राहुल ‘गो बैक’ के नारे लिखे मिले
राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच कुछ लोगों ने यात्रा से जुड़े एक टेंट में आग लगाने की कोशिश की। सवाई माधोपुर में सोमवार देर रात 10 से 15 लोगों ने आकर टेंट में गोवंश छोड़े। वे आग लगाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने पीछा कर 4 लाेगाें को पकड़ लिया। वहीं, यात्रा के दौसा शहर पहुंचने से पहले यहां राहुल गांधी ‘गो बैक’ के नारे लिखे मिले।
कोटा कोचिंग में 3 बच्चों के सुसाइड की वजह डिप्रेशन, कोचिंग सेंटर्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी
कोटा। राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में सोमवार को तीन स्टूडेंट ने खुदकुशी की थी। तीनों स्टूडेंट्स एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ते थे। शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि ये बच्चे कुछ दिनों से कोचिंग मिस कर रहे थे। मामले की गंभीरता देखते हुए कलेक्टर ने मंगलवार को कोचिंग संचालकों की बैठक बुलाई थी। मीटिंग के बाद जिला प्रशासन ने कोचिंग सेंटर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, बच्चे के एब्सेंट रहने पर कोचिंग संचालक पेरेंट्स को सूचना देंगे। साथ ही बच्चे के लिए काउंसलर और साइकोलॉजिस्ट की व्यवस्था की जाएगी। बच्चे के व्यवहार के बारे में पेरेंट्स को समय-समय पर जानकारी दी जाएगी। साथ ही हर 3 महीने पर पेरेंट्स टीचर मीटिंग बुलाई जाएगी।
भीमा कोरेगांव मामले में स्टैन स्वामी के कंप्यूटर पर डिजिटल सबूत ‘प्लांट’ किए गए थे: अमेरिकी फॉरेंसिक फर्म का दावा
न्यूयॉर्क। अमेरिका की एक फॉरेंसिक फर्म ने मंगलवार को दावा किया कि भीमा-कोरेगांव मामले में स्टैन स्वामी को गिरफ्तार करने के लिए मानवाधिकार कार्यकर्ता रोना विल्सन और सुरेंद्र गाडलिंग की तरह डिजिटल सबूत को उनके कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव में ‘‘प्लांट’’ किया गया था। एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी 84 वर्षीय स्वामी की जुलाई 2021 में चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत की प्रतीक्षा करते हुए मृत्यु हो गई।
शाह, नड्डा और आदित्यनाथ ने की बैठक, आगामी चुनावों की तैयारियों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में राजनीतिक स्थिति का जायजा लेने और स्थानीय निकाय चुनावों सहित आगामी चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को एक बैठक की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन नेताओं ने त्रिपुरा और कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों और रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया।
दिल्ली में सभी उप निबंधक महिलाएं होंगी, उपराज्यपाल सक्सेना ने दिया निर्देश
नई दिल्ली। दिल्ली में अब केवल महिला उप निबंधक (सब-रजिस्ट्रार) होंगी क्योंकि उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को महिला अधिकारियों की नियुक्ति का निर्देश दिया है। इस कदम का मतलब यह होगा कि पहली बार दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग में सभी 22 उप निबंधक महिला अधिकारी होंगी। उपराज्यपाल कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उम्मीद है कि महिला अधिकारियों के नेतृत्व से ‘‘इस तरह के कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, लालफीताशाही और लोगों की परेशानी कम होगी।’’
दुनिया में आज भीषण चुनौतियां, इनके समाधान में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण: प्रधानमंत्री
पुडुचेरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दुनिया में आज भीषण चुनौतियां हैं और इन चुनौतियों के समाधान में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है। स्वतंत्रता सेनानी और महान दार्शनिक श्री अरविंद को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस विभूति से प्रेरणा लेकर खुद को तैयार करना है और सबके प्रयास से ‘विकसित भारत’ का निर्माण करना है।
बसों में ‘पैनिक बटन ट्रैकिंग डिवाइस’ लगाना सुनिश्चित करे दिल्ली सरकार : अदालत
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में ‘पैनिक बटन’ (आपात संदेश बटन) और ‘ट्रैकिंग डिवाइस’ लगाने की परियोजना को पूरा करने का निर्देश दिया है। डीटीसी बसों में छिनैती, चोरी और छेड़खानी जैसी घटनाओं पर चिंता जताते हुए एक जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय का निर्देश आया।
एनटीपीसी की देवीकोट सौर परियोजना शुरू, सालाना नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 1,000 मेगावॉट के पार
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी की राजस्थान के जैसलमेर स्थित 240 मेगावॉट क्षमता वाली देवीकोट सौर परियोजना का वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया है। इसके साथ कंपनी की 2022-23 में सालाना आधार पर नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 1,000 मेगावॉट के पार 1074.59 मेगावॉट पहुंच गयी है।
भारत में स्मार्टफोन का अधिक इस्तेमाल पति-पत्नी के रिश्तों को कर रहा है कमजोर : अध्ययन
नई दिल्ली। दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन चुके स्मार्टफोन अब लोगों के रिश्तों में खटास बढ़ाने का काम कर रहे हैं। स्मार्ट उपकरण विनिर्माता वीवो के एक अध्ययन में सोमवार को बताया गया कि स्मार्टफोन के अत्यधिक इस्तेमाल की वजह से भारत में विवाहित जोड़ों के संबंधों को नुकसान पहुंच रहा है। साइबर मीडिया के अध्ययन ‘‘स्मार्टफोन और मानवीय संबंधों पर उनका असर 2022’ में 67 प्रतिशत लोगों ने यह स्वीकार किया कि अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताने के दौरान भी वे अपना फोन देखने में व्यस्त रहते हैं। वहीं 89 प्रतिशत ने कहा कि अपने जीवनसाथी के साथ हल्की-फुल्की बातचीत में उन्होंने कम वक्त दिया जबकि वे चाहते तो अधिक समय दे सकते थे।