न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- देश में कोरोना का खतरा:आगरा में चीन से लौटा कारोबारी संक्रमित, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल।
- दिग्गज फुटबॉलर पेले की हालत नाजुक:अस्पताल पहुंच रहे दोस्त और परिजन, बेटी ने पोस्ट की फोटो।
- 2022 की आखिरी मन की बात:PM मोदी ने वाजपेयी को याद किया, बोले- मास्क और सैनिटाइजेशन का ज्यादा ध्यान रखें।
- भारत ने बांग्लादेश को चौथी बार क्लीन स्वीप किया:श्रेयस-अश्विन ने 8वें विकेट के लिए 71 रन जोड़े, भारत के लिए 90 साल बाद ऐसा कमाल।
- साउथ अफ्रीका में ब्रिज से टकराए फ्यूल टैंक में धमाका:पास के अस्पताल की छत तबाह, 2 बच्चों समेत 10 की मौत।
- दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे।
- नेपाल में शाम 4 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
प्रचंड नेपाल के फिर पीएम बने
तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने पुष्प कमल दहल की पहचान नेपाल में विद्रोही नेता के तौर पर भी रही है। उन्होंने नेपाल में माओवादी विद्रोह का ना केवल नेतृत्व किया था बल्कि हिमालयी देश के राजशाही शासन को समाप्त कर देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था शुरू की थी।सत्तारूढ़ गठबंधन की रविवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें कामचलाऊ गठबंधन सरकार के चारों दल नई सरकार के गठन को लेकर किसी समझौते पर पहुंचने वाले थे, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका। इसके बाद दहल ने ओली का रुख किया। इसमें तय हुआ कि दहल ढाई साल तक देश के प्रधानमंत्री रहेंगे। इसके बाद ढाई साल सीपीएन-यूएमएल नेता।प्रचंड का पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ समझौता हुआ है। जिसके तहत शुरुआती ढाई साल तक प्रचंड PM रहेंगे। इसके बाद ओली की पार्टी CPN-UML सत्ता संभालेगी। इसके मायने ये हुए कि पूर्व PM केपी शर्मा ओली ढाई साल बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री बन सकते हैं। खास बात यह है कि ये दोनों ही नेता चीन समर्थक माने जाते हैं।
11 राज्यों में शीतलहर, श्रीनगर में पारा माइनस 5 पहुंचा; कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम
दिल्ली समेत देश के उत्तरी हिस्सों में लगातार चौथे दिन सुबह घना कोहरा छाया रहा। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार तक 11 राज्य शीतलहर की चपेट में हैं। श्रीनगर में चिलईकलां का दौर जारी है, इसके चलते पारा -5 पहुंच गया है। वहीं दिल्ली में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही। ठंड की वजह से बिहार में दो और लोगों की मौत हो गई है। भागलपुर में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। शीतलहर को देखते हुए बिहार में स्कूल 31 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं।
31 मार्च तक पैन को आधार से लिंक करें वर्ना लगेगा जुर्माना
आयकर विभाग ने शनिवार को परामर्श जारी किया कि जो पैन अगले साल मार्च के अंत तक आधार से नहीं जुड़ेंगे, उन्हें निष्क्रिय कर दिया जाएगा। आयकर विभाग ने एक सार्वजनिक परामर्श में कहा, “आधार से पैन लिंक करना अनिवार्य है, वह जरूरी है। देरी न करें, इसे आज ही लिंक करें! आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, सभी पैन धारकों के लिए यह जरूरी है।
आईजीआई एयरपोर्ट
आईजीआई, दिल्ली हवाई अड्डे पर औसतन करीब 25 हजार यात्री आते हैं, जिनमें से 500 यात्रियों का परीक्षण किया जा रहा है। पहले दिन के अंत तक जेनेस्ट्रिंग्स ने लगभग 110 परीक्षण किए थे। वहा दो यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले।
चीन भारत सीमा पर प्रलय बैलिस्टिक मिसाइल तैनात होंगी, 120 की खरीद को मंजूरी
120 प्रलय बैलिस्टिक मिसाइल की खरीद को मंजूरी मिल गई है। इस मिसाइल के बारे में डीआरडीओ द्वारा साल 2015 में चर्चा की गई थी। डीआरडीओ ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया था कि यह बैलिस्टिक मिसाइल चीन की बैलिस्टिक मिसाइलों का सामना करने में पूरी तरह सक्षम है। इस मिसाइल की खासियत ये है कि इसे जमीन के साथ-साथ हवा से भी दागा जा सकता है। यह पहली बार होगा, जब किसी बैलिस्टिक मिसाइल को स्ट्रैटेजिक कैंपेन के तहत तैनात किया जाएगा। यह मिसाइल 150 से 500 किलोमीटर तक अपने टारगेट को निशाना बना सकती है। पूर्व CDS जनरल बिपिन रावत बॉर्डर पर रॉकेट फोर्स बनाने पर काम कर रहे थे।दिसंबर 2021 में लगातार दो दिन में दो बार इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था। तभी से सेना इस मिसाइल को शामिल करने की दिशा में काम कर रही थी। नेवी चीफ एडमिरल आर हरिकुमार ने हाल ही इसकी जानकारी दी थी।
चीन-पाकिस्तान मिलकर आज नहीं तो कल भारत पर हमला कर सकते हैं: राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान दोनों भारत के खिलाफ एकजुट हैं और देर-सबेर साथ मिलकर देश पर हमला कर सकते हैं। पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत के दौरान गांधी ने कहा कि भारत ‘‘बेहद नाजुक’’ स्थिति में है और उसे अभी कदम उठाना चाहिए अन्यथा उसे भारी झटका’’ लगेगा। राहुल ने रविवार को यूट्यूब के अपने चैनल पर इस बातचीत को साझा किया।
एनएआई के पास 1962, 1965 और 1971 के युद्धों का कोई रिकॉर्ड नहीं है : महानिदेशक
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अभिलेखागार (एनएआई) के पास 1962, 1965 और 1971 के युद्धों और हरित क्रांति के रिकॉर्ड नहीं हैं, क्योंकि कई केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों ने अपने रिकॉर्ड उसके साथ साझा नहीं किए हैं। एनएआई के महानिदेशक चंदन सिन्हा ने यह जानकारी दी। एनएआई केवल भारत सरकार और उसके संगठनों के रिकॉर्ड रखता है और उनका संरक्षण करता है। इसे वर्गीकृत दस्तावेज प्राप्त नहीं होते हैं। सरकार में रिकॉर्ड प्रबंधन को ‘‘सुशासन का एक आवश्यक पहलू’’ बताते हुए सिन्हा ने कहा कि कई मंत्रालय हैं, जिन्होंने आजादी के बाद से एनएआई के साथ अपने रिकॉर्ड साझा नहीं किए हैं।
चीन से आगरा लौटा व्यक्ति कोरोना से संक्रमित
आगरा। चीन से दो दिन पहले आगरा लौटा 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद वह अपने घर पर पृथक-वास में है। आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के नमूने को जीनोम अनुक्रमण के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘व्यक्ति अपने घर पर पृथक-वास में है और स्वास्थ्य विभाग की टीम से उसके परिवार के सदस्यों और उसके संपर्क में आए लोगों की जांच करने को कहा गया है।
तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामला : अदालत ने आरोपी अभिनेता शीजान खान को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
पालघर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने टेलीविजन अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके 27 वर्षीय साथी अभिनेता शीजान एम. खान को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा (21) ने शनिवार को वसई इलाके में एक धारावाहिक के सेट पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
हिप्र के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया, कांग्रेस पर किया हमला
शिमला। हिमाचल प्रदेश में रविवार को भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि नयी सरकार चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं कर पा रही है और इसके नेता अलग-अलग दिशाओं में जा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख मंगल पांडे ने कहा कि पार्टी के सभी 24 विधायकों ने ठाकुर को निर्विरोध रूप से विधायक दल का नेता चुना।
दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों से 50 लाख रुपये का सोना छीनने के आरोप में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के दो हेड कांस्टेबल को रविवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर दो यात्रियों को कथित तौर पर धमकाने और उनसे सोना छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। उन्होंने कहा कि आरोपी रोबिन सिंह और गौरव कुमार आईजीआई हवाई अड्डा टर्मिनल तीन पर सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात थे। कथित घटना में उनकी संलिप्तता के बाद, दोनों पुलिसकर्मियों को सेवा से निलंबित कर दिया गया है।
यूरोप के तीन देशों से उत्तर प्रदेश को मिले 77,140 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव
नोएडा। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता ने कहा है कि प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले राज्य को जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन से 77,140 करोड़ रुपये मूल्य के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। गुप्ता के कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। गुप्ता हाल ही में लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद, अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल, सीमा-शुल्क आयुक्त सेंथिल पांडियान सी और एमएसएमई सचिव प्रांजल यादव के साथ इन देशों के नौ दिवसीय दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने विदेशी निवेशकों एवं वहां के अधिकारियों से मुलाकात कीं।