- आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए पहली बार स्वास्थ्य बीमा
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को तीन महीने की सैलरी का भुगतान कर दिया गया है। नए साल के तोहफे के रूप में विश्वविद्यालय प्रशासन ने नई आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से कर्मचारियों को भुगतान सुनिश्चित कराया है। सभी कर्मचारियों को उनके पीएफ खाते में भी आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा भुगतान किया गया है। इसके साथ ही पहली बार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में भी प्रत्येक कर्मचारी का पंजीकरण कराया है तथा उसके लिए भुगतान भी किया है। नए साल के अवसर पर विश्विद्यालय प्रशासन ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को तोहफा दिया है जिससे उनमें खुशी की लहर है। सारी प्रक्रिया को नियमित करने से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 400-500 रुपये ज्यादा भुगतान प्राप्त हो रहा है। कुशल कर्मचारियों को 10,245 रुपये प्रति माह भुगतान किया गया है।
इसके साथ ही उनके पीएफ खाते में करीब 2926 रुपये जमा किये गए है। तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम में स्वास्थ्य बीमा के लिए 469 रुपये जमा किया गया है। अकुशल कर्मचारियों की 8,315 रुपये प्रति माह भुगतान किया गया है तथा उनके पीएफ खाते में 2382 रुपये जमा किये गए है। तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम में स्वास्थ्य बीमा के लिए 380 रुपये जमा किया गया है। इसके बाद बाकी बचे तीन महीने का भुगतान भी जल्द ही सुनिश्चित किया जायेगा जिससे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सैलरी समय से मिलने लगेगी। इसके साथ ही पूर्व में कार्य कर रही आउटसोर्सिंग एजेंसी जिसने कर्मचारियों को कम भुगतान किया तथा उनके पीएफ खाते में पैसा नही जमा किया से रिकवरी के लिए कानूनी कार्यवाही की जायेगी। तथा इसके लिए जिम्मेदार विश्विद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।