न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।
- लश्कर के प्रॉक्सी संगठन TRF पर बैन: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की कई घटनाओं में शामिल, इनके कमांडर आतंकी घोषित।
- फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने का मामला:आरोपी को नौकरी से निकाला, पीड़ित के साथ उसकी वॉट्सऐप चैट भी सामने आए।
- जम्मू-कश्मीर के 17 नेता कांग्रेस में लौटे: दो महीने पहले आजाद की पार्टी जॉइन की थी, वेणुगोपाल बोले- ये सभी छुट्टी पर गए थे।
- समलैंगिक-विवाह संबंधी सभी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर: मार्च तक सभी याचिकाओं की लिस्टिंग का आदेश; सरकार से 15 फरवरी तक जवाब मांगा।
- रूसी सैनिक बैन के बाद भी यूज कर रहे मोबाइल: यूक्रेन सिग्नल ट्रेस कर अटैक कर रहा; 400 सैनिकों को मारने का दावा।
उत्तराखंड के जोशीमठ में मंदिर ध्वस्त, कोई हताहत नहीं
जोशीमठ। उत्तराखंड के हिमालयी शहर जोशीमठ के सिंगधर वार्ड में शुक्रवार की शाम को एक मंदिर ढह गया, जिसने एक बड़ी आपदा के डर के साए में रह रहे लोगों को और अधिक चिंतित कर दिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, जब यह घटना हुई, तो उस वक्त मंदिर के भीतर कोई नहीं था, क्योंकि करीब 15 दिन पहले इसमें बड़ी दरार आने की घटना के बाद इसे खाली कर दिया गया था।पहाड़ धंस रहे हैं। 561 घरों में दरारें आने से केंद्र सरकार ने NTPC तपोवन विष्णुगढ़ हाईड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट और हेलंग बाईपास का काम अगले आदेश तक रोक दिया है। वहीं, स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (SDMA) के अफसरों और एक्सपर्ट्स की टीम ने प्रभावित इलाकों में डोर-टु-डोर सर्वे किया। जोशीमठ के सिंगधार वार्ड में एक मंदिर ढह गया।
जयपुर में एक और जैन मुनि ने प्राण त्यागे, सम्मेद शिखर के लिए 3 दिन से आमरण अनशन पर थे
सम्मेद शिखर के लिए 3 दिन से आमरण अनशन पर बैठे एक और जैन मुनि ने प्राण त्याग दिए। मुनि समर्थ सागर का जयपुर में निधन हुआ। इससे पहले 3 जनवरी को सुज्ञेय सागर महाराज ने प्राण त्यागे थे। केंद्र सरकार ने जैन तीर्थ को लेकर जारी इको सेंसिटिव जोन से जुड़ा नोटिफिकेशन कैंसिल कर दिया है। लेकिन जैन समाज के लोगों का कहना है कि जब तक झारखंड सरकार कोई फैसला नहीं लेती, विरोध जारी रहेगा।
न्यूजीलैंड VS भारत टी-20 सीरीज से रोहित-विराट बाहर, BCCI अधिकारी बोले- दोनों के नामों पर नहीं किया जाएगा विचार
BCCI के अधिकारी ने बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में रोहित और विराट नहीं खेलेंगे। हालांकि 27 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है। श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 3 टी-20 मैचों की सीरीज में भी दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में ही टी-20 और एक वनडे सीरीज खेलेगी।
जोशीमठ में जमीन धंसने के लिए मानवजनित, प्राकृतिक कारक जिम्मेदार: विशेषज्ञ
देहरादून। वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के निदेशक कलाचंद सेन ने शुक्रवार को कहा कि मानवजनित और प्राकृतिक दोनों कारणों से जोशीमठ में जमीन धंस रही है। उन्होंने कहा कि ये कारक हाल में सामने नहीं आये हैं, बल्कि इसमें बहुत लंबा समय लगा है।
राम मंदिर निर्माण समय पर पूरा होगा, जनवरी 2024 में भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा: चंपत राय
लखनऊ। अयोध्या में अगले साल एक जनवरी तक राम मंदिर तैयार होने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा के एक दिन बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शुक्रवार को दोहराया कि मंदिर का निर्माण समय पर पूरा होगा और 2024 के जनवरी महीने में इसे भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। त्रिपुरा के सबरूम में बृहस्पतिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था, “राहुल बाबा, सबरूम से सुन लीजिए कि एक जनवरी, 2024 को अयोध्या में एक विशाल राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।”
राम मंदिर का निर्माण पूरा होने की तारीख की घोषणा साधु-संतों को करनी चाहिए, अमित शाह को नहीं: खरगे
पानीपत (हरियाणा)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम अगले साल एक जनवरी तक पूरा होने की गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा को लेकर उन पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को सवाल किया कि क्या शाह राम मंदिर के पुजारी हैं जो वह ऐसी घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घोषणा साधु-संतों को करनी चाहिए और गृह मंत्री के तौर पर शाह का जो कर्तव्य है उन्हें उस पर ध्यान देना चाहिए।
ग्रेटर नोएडा में तेंदुआ: सोसायटी में हाइड्रोलिक क्रेन से की जा रही निर्माणाधीन इमारतों की जांच
नोएडा। जिले के बिसरख थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन अजनारा ली गार्डन सोसायटी में चार दिन पहले दिखाई दिए तेंदुए की खोज जारी है और उसे पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे तथा आधा दर्जन पिंजरे लगाने के साथ साथ हाइड्रोलिक क्रेन की मदद भी ली जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 16 की अजनारा ली गार्डन सोसायटी में मंगलवार को दिखे तेंदुए के वहां अब तक होने के कोई सबूत तो नहीं मिले हैं लेकिन आगे की कार्यवाही पर आज शाम तक फैसला लिया जाएगा।
सोनिया की सेहत में सुधार हो रहा है: अस्पताल
नई दिल्ली। वायरल श्वसन संक्रमण के कारण सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत में सुधार हो रहा है। अस्पताल ने यह जानकारी दी है।
सरकारी परियोजनाओं के उद्घाटन के लिये नगालैंड पहुंचे शाह
कोहिमा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को नगालैंड पहुंचे, जहां उनका राजनीतिक सभाओं के अलावा कुछ सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। शाह 42 सरकारी उच्चतर माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालयों में 42 वीआर प्रयोगशालाओं, नौ सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं, कोहिमा जिले के चीफोबोजोउ में एक बिजली उपकेंद्र, और वोखा जिले के लिपायन में राज्यपाल के शिविर के पास दोयांग नदी पर दो-लेन के आरसीसी पुल का उद्घाटन करेंगे।
कंझावला मामला: छठा आरोपी गिरफ्तार, एक ने किया आत्मसमर्पण, नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के कंझावला में एक युवती को कार से टक्कर मारे जाने के बाद लगभग दो घंटे तक सड़क पर घसीटने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य ने दिल्ली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस मामले में नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें पीड़िता अंजलि सिंह और उसकी सहेली निधि घटना से कुछ घंटे पहले एक व्यक्ति के साथ दिख रही हैं।
‘आप’-भाजपा सदस्यों के भिड़ने के कारण एमसीडी सदन की कार्यवाही स्थगित, नहीं हो सका महापौर का चुनाव
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नव निर्वाचित सदन की शुक्रवार को हुई पहली बैठक हंगामेदार रही। 10 मनोनीत (एल्डरमैन) सदस्यों को पहले शपथ दिलाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य आपस में भिड़ गए, एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकीं और धक्कामुक्की की। इस वजह से सदन की बैठक को महापौर और उपमहापौर का चुनाव कराए बिना ही स्थगित कर दिया गया। भाजपा और ‘आप’ दोनों ने दावा किया है कि कुर्सियां फेंके जाने और पीठासीन अधिकारी का माइक्रोफोन छीनने के प्रयास में उनके पार्षदों को चोटें आई हैं। ‘आप’ पार्षद उपराज्यपाल की ओर से नियुक्त किए गए ‘एल्डरमैन’ को पहले शपथ दिलाने का विरोध करने के लिए मेज़ों पर चढ़ गए, जिसमें पीठासीन अधिकारी की मेज़ भी शामिल थी।
जनवरी को 242 जिलों में लगेगा अप्रैंटिसशिप मेला
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप यानी प्रशिक्षण मेले का अगला चरण नौ जनवरी को 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 242 जिलों में आयोजित किया जाएगा। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस कदम का मकसद ‘स्किल इंडिया मिशन’ के तहत देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है।
दूरसंचार केबल को खुदाई में नुकसान होने पर देना होगा हर्जाना
नई दिल्ली। सरकार ने ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क और मोबाइल टॉवर जैसी दूरसंचार अवसंरचनाओं को खुदाई के दौरान नुकसान पहुंचने पर संबंधित कंपनियों को हर्जाना भरने से जुड़े नए नियम अधिसूचित कर दिए हैं। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, विभिन्न कंपनियों की तरफ से सड़क के किनारे कराई जाने वाली खुदाई में वहां मौजूद दूरसंचार अवसरंचनाएं कई बार क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। इस नुकसान की भरपाई के लिए खुदाई करने वाली कंपनियों को हर्जाना भरना होगा। इस संबंध में भारतीय टेलीग्राफ (अवसंरचना सुरक्षा) नियम 2022 को तीन जनवरी को अधिसूचित कर दिया गया है।
उपराज्यपाल ने कांग्रेस पार्षद को हज समिति का सदस्य बनाया, केजरीवाल ने अधिसूचना को अवैध बताया
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को दिल्ली हज समिति के सदस्यों का ऐलान कर दिया। समिति में कांग्रेस के एक पार्षद को शामिल किया गया है। हालांकि, आप ने इसे भाजपा और कांग्रेस का आपसी सांठगांठ करार दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिसूचना को “अवैध” करार दिया और कहा कि न तो सरकार से सलाह-मशविरा किया गया और न ही उचित प्रक्रिया का पालन किया गया।