एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर आवासीय परिसर के मुख्य द्वार पर ‘‘यातायात जागरूकता माह ’’ के अन्तर्गत दिनांक 08 जनवरी, 2023 को 11.00 बजे विश्वविद्यालय, मुख्य द्वार पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यातायात जागरूकता कार्यक्रम में सर्व प्रथम डाॅ0 जितेन्द्र कुमार, कार्यक्रम समन्वयक ने कुलसचिव श्री विशेश्वर प्रसाद, प्रो0 गोपाल प्रसाद, नियंता एवं समस्त शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण व राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त अधिकारीगण तथा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत, अभिनंदन किया। डॉ सुशील कुमार वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम में यातायात शपथ दिलाया गया। शपथ ग्रहण में कहा कि मैं शपथ लेता हूँ।
, सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा, यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन करवाऊंगा, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट पहनूंगा, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा, कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा, मैं हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को प्रस्थान किया गया। कार्यक्रम में बन्दना, मनमोहन, शाहिल , अनामिका, वैष्णवी यादव आदि स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया। अन्त में कार्यक्रम समन्वयक डाॅ0 जितेन्द्र कुमार सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।