न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- शिवसेना सिंबल विवाद मामले पर चुनाव आयोग में सुनवाई।
- जर्मनी और बेल्जियम के बीच हॉकी वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज का मुकाबला।
- सर्जरी के बाद पंत की पहली पोस्ट: लिखा- रिकवरी चैलेंज के लिए तैयार हूं, सपोर्ट के लिए धन्यवाद।
- लुरु में प्रियंका गांधी की ‘ना नायकी’ रैली: राज्य में सत्ता में आने पर परिवार की महिला मुखिया को 2000 रुपए महीना देने का ऐलान।
- बाबर आजम की पर्सनल चैट और वीडियो वायरल: दावा- साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक चैट की।
- म्यांमार अपनी जनता को मारने की तैयारी में: हथियार के लिए चीन कच्चा माल और भारत दे रहा डेटोनेटर, UN का दावा।
- कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन बोले- पार्टी मैनेजर बूढ़े और अप्रासंगिक: 2024 के चुनावों के लिए सपा, बसपा ने साथ आने से मना किया तो पार्टी पर साधा निशाना।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज पर चलेगा रेप का केस
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पर रेप का केस चलेगा। शाहनवाज ने 4 साल पुराने आरोप में FIR दर्ज करने पर रोक लगाने की अपील की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली शहनवाज की याचिका खारिज कर दी। साल 2018 में दिल्ली की एक महिला ने शहनवाज के खिलाफ साकेत कोर्ट में रेप केस दर्ज कराया था। आरोप है कि बेहोशी की हालत में उसका रेप हुआ।
न्यायालय ने उप्र के मुख्यमंत्री कार्यालय को लोकायुक्त के दायरे में लाने संबंधी याचिका खारिज की
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय को राज्य लोकायुक्त के दायरे में लाने के लिए प्रदेश सरकार को कानून में संशोधन करने का निर्देश दिए जाने का आग्रह किया गया था।
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि विधायिका को कानून बनाने के लिए परमादेश (सरकार को निर्देश) का रिट जारी नहीं किया जा सकता।
पाकिस्तान में आटे के लिए मारामारी, बाइक-स्कूटर से आटे के ट्रकों के पीछे पैसे लेकर पीछा कर रहे लोग
पाकिस्तान में बीते 19 दिन से आटे की किल्लत है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग स्कूटर और बाइक से आटे की बोरियां ले जा रहे एक ट्रक का पीछा करते हुए दिखे। ट्रक के पास पहुंचने पर ये लोग नोटों की गड्डी दिखाकर आटे की बोरी मांगने लगते हैं। सिंध और कराची में आटे की कीमत 140 से 160 रुपए प्रति किलोग्राम है।
BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक, 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव पर मंथन
दिल्ली। इस साल 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें PM मोदी सहित पार्टी के सभी महासचिव, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पदाधिकारी शामिल हुए। इससे पहले प्रधानमंत्री ने संसद मार्ग के पटेल चौक से लेकर NDMC कन्वेंशन सेंटर तक 15 मिनट का रोड शो किया।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान किसी के ‘रिमोट कंट्रोल’ में न रहें : राहुल गांधी
होशियारपुर (पंजाब)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उन्हें किसी के ‘रिमोट कंट्रोल’ में नहीं रहना चाहिए और उन्हें स्वतंत्र रूप से राज्य चलाना चाहिए।
गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब को पंजाब से चलाया जाना चाहिए, इसे दिल्ली से नहीं चलाया जाना चाहिए।
धर्मांतरण कानून पर याचिकाएं शीर्ष अदालत स्थानांतरित करने के लिए संयुक्त याचिका दायर करें: न्यायालय
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के धर्मांतरण रोधी कानूनों को चुनौती देने वाले पक्षकारों से कहा कि वे विभिन्न उच्च न्यायालयों से इस मुद्दे को शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की मांग वाली एक संयुक्त याचिका दायर करें। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ ने एक पक्ष की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से कहा कि उच्च न्यायालयों में लंबित मामलों के मद्देनजर सभी याचिकाओं को शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की मांग वाली संयुक्त याचिका दायर की जानी चाहिए।
न्यायालय के फैसलों से मोदी के खिलाफ विपक्ष का नकारात्मक अभियान बेनकाब हुआ: भाजपा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को आरोप लगाया कि विपक्ष ने पेगासस स्पाईवेयर, नोटबंदी, राफेल विमान सौदा और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई सहित कई अन्य मामलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘नीचा दिखाने’’ के लिए ‘‘नकारात्मक’’ अभियान चलाया, लेकिन इन सभी मुद्दों पर शीर्ष अदालत के फैसलों ने उसे बेनकाब कर दिया। राजधानी स्थित नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर में आरंभ हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन पेश राजनीतिक प्रस्ताव में नौ ऐसे मुद्दों का उल्लेख किया गया और इन मामलों में उच्चतम न्यायालय के फैसलों का हवाला देते हुए यह बात कही गई।
मुट्ठी भर लोगों के लिए काम कर रही सरकार, अमीरों पर कर लगाने की सलाह नहीं सुनेगी : कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को अधिकार समूह ऑक्सफैम की नवीनतम असमानता रिपोर्ट जारी होने के बाद कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार केवल ‘मुट्ठी भर लोगों’ के लिए काम कर रही है और सबसे अमीर 21 भारतीयों के पास देश के 70 करोड़ लोगों से ज्यादा संपत्ति है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह भी दावा किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भारत के अमीरों पर संपत्ति कर लगाने का ऑक्सफैम का सुझाव अनसुना कर दिया जाएगा।
आम लोगों के लिए 25 से 29 जनवरी के बीच राष्ट्रपति भवन का भ्रमण बंद रहेगा
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड और ‘बीटिंग रीट्रीट’ समारोह के चलते आम लोग 25 से 29 जनवरी के बीच राष्ट्रपति भवन का भ्रमण नहीं कर पाएंगे। राष्ट्रपति कार्यालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, “25 से 29 जनवरी 2023 तक गणतंत्र दिवस परेड तथा बीटिंग रीट्रीट समारोह के कारण आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन का भ्रमण बंद रहेगा।”
पठान’ के ओटीटी रिलीज में दृष्टि और श्रवण बाधित लोगों के लिए उपाय करें निर्माता : उच्च न्यायालय
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को यशराज फिल्म्स को निर्देश दिया कि वह दृष्टि और श्रवण बाधित लोगों के लिए फिल्म ‘पठान’ के ओटीटी रिलीज के लिए हिंदी उपशीर्षक और कैप्शन के साथ-साथ ऑडियो विवरण भी प्रदान करे। इसने कहा कि ऐसे लोगों को सिनेमाघरों में फिल्मों का अनुभव लेने में सक्षम बनाने के उपाय किए जाने चाहिए।
यह आदेश न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने दृष्टि और श्रवण दोष से पीड़ित कुछ व्यक्तियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया।
गंगा विलास क्रूज तय कार्यक्रम के अनुसार पटना पहुंचा, छपरा में फंसने की खबर गलत: सरकार
नई दिल्ली। तीन दिन पहले वाराणसी से अपने पहले सफर पर निकला दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज ‘एमवी गंगा विलास’ किसी व्यवधान के बगैर अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप सोमवार को पटना पहुंच गया। सरकार ने क्रूज के छपरा में फंसने की खबरों को खारिज करते हुए यह जानकारी दी। इससे पहले भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) के चेयरमैन संजय बंद्योपाध्याय ने भी उन खबरों को खारिज कर दिया था, जिनमें कहा गया था कि क्रूज छपरा में फंस गया है। उन्होंने क्रूज के पटना समय पर पहुंचने की जानकारी देते हुए कहा था कि यह क्रूज आगे के सफर पर भी अपने पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ही आगे बढ़ेगा।
आरबीआई ने बैंकों के लिये अधिग्रहण से संबंधित नियमों में बदलाव किये
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को बैंकों के अधिग्रहण और शेयरधारिता से जुड़े नियमों में बदलाव किये। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि बैंकों का स्वामित्व एवं नियंत्रण विभिन्न हाथों में बना रहे और बड़े शेयरधारक लगातार ‘उपयुक्त’ बने रहें।
केंद्रीय बैंक ने इस संदर्भ में मास्टर दिशानिर्देश…(बैंकिंग कंपनियों में शेयरों का अधिग्रहण और होल्डिंग या वोटिंग अधिकार) निर्देश, 2023 जारी किया है।
भारत अपना खाद्यान तंत्र तैयार करने वाले देशों में शुमार: विश्व आर्थिक मंच
दावोस। भारत छोटे और मध्यम उद्यमों की क्षमताओं को विस्तार देने के लिए अपना खाद्यान तंत्र विकसित करने वाले चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सोमवार को जारी एक अध्ययन रिपोर्ट में यह आकलन पेश किया गया।
मंच की 53वीं वार्षिक बैठक के पहले दिन जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि खाद्यान संकट से निपटने में सक्षम हो चुके देश रोजगार, स्वास्थ्य और प्रकृति में भी उछाल हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें शुद्ध-शून्य उत्सर्जन लक्ष्यों को भी हासिल करने में आसानी होगी।
पेशावर उच्च न्यायालय के ‘बार रूम’ में वरिष्ठ पाकिस्तानी वकील की हत्या
पेशावर। पेशावर उच्च न्यायालय के ‘बार रूम’ में सोमवार को एक वकील ने नाटकीय परिस्थितियों में गोली चलाकर एक वरिष्ठ वकील की हत्या कर दी। अब्दुल लतीफ अफरीदी (79) सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष थे और पाकिस्तान में वकीलों के आंदोलन में अग्रणी रहे थे जिसके कारण पूर्व प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी की बहाली हुई थी।
हॉकी विश्व कप: अर्जेन्टीना ने ऑस्ट्रेलिया को बराबरी पर रोका, नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को हराया
भुवनेश्वर। तीन बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और अर्जेन्टीना की मजबूत टीम ने सोमवार को यहां एफआईएच हॉकी विश्व कप में 3-3 से रोमांचक ड्रॉ खेला। हेवर्ड जेरेमी ने नौवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाई लेकिन अर्जेन्टीना के डोमेन टॉमस ने 18वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया।
नेपाल विमान हादसा : घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स बरामद, सभी 72 लोगों के मरने की आशंका
काठमांडू। यति एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ‘ब्लैक बॉक्स’ और एक शव सोमवार को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है। वहीं रविवार को हुए इस हादसे में विमान में सवार सभी 72 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान रविवार को रिजार्ट शहर पोखरा के नवनिर्मित हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चालक दल के चार सदस्यों और पांच भारतीयों समेत 72 लोग सवार थे।