एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। वर्तमान दौर में स्मार्टफोन और टेबलेट पर ज्ञानवर्धक जानकारियां छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे।संचार क्रांति के युग में पूरे विश्व के पुस्तकालयों का ज्ञान आज स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। छात्र और छात्राएं इसकी सहायता से अपने भविष्य को उज्जवल बनाएंगे। इस कामना को फलीभूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने स्मार्ट फोन का तोहफा सबको दिया है। उक्त विचार राम गुलाम राय प्रशिक्षण महाविद्यालय गोरखपुर के राजा देवी स्मृति सभागार में बी.एड. तृतीय बैच को स्मार्टफोन वितरण समारोह 2023 में उपस्थित मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार नायक महाविद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष एवं सीनियर एडवोकेट ने
व्यक्त कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबंधक प्रभात कुमार राय ने कहा कि आज छात्राओं की सबसे ज्यादा जरूरत स्मार्ट फोन की हो गई है। इससे छात्रों को नई जानकारियां प्राप्त होती है जो उनके अध्ययन में सहायक होती हैं। समारोह के विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को तकनीक से जुड़ने के लिए निशुल्क टेबलेट एवं स्मार्टफोन योजना का संचालन किया जाता है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अगले 5 वर्षों में दो करोड़ टेबलेट स्मार्टफोन वितरण करने का लक्ष्य इस योजना के अंतर्गत रखा गया है जिसके माध्यम से अपने प्रदेश के युवा डिजिटली समृद्ध होंगे और अपने तकनीकी ज्ञान के माध्यम से समाज की विसंगतियों को दूर करने का विशिष्ट संकल्प लेंगे। इसी क्रम में वरिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित पवन यादव क्षेत्रीय महामंत्री भाजयुमो ने कहा कि मोबाइल के रूप में विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धन का ऐसा उपकरण मिल गया है जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
समारोह के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय कुमार मिश्रा ने आगत समस्त अतिथियों का आभार ज्ञापन किया एवं श्रीमद्भगवद्गीता प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। समारोह का शुभारंभ आगत अतिथि गण द्वारा मां सरस्वती, भारत माता एवं स्वo राम गुलाम राय के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने स्वागत गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । आयोजन की नोडल अधिकारी डॉ प्रियंका राय का विशिष्ट योगदान रहा। महाविद्यालय के प्रवक्ता धर्मेंद्र एवं संजय गुप्ता सहित सभी प्रवक्तागण ने क्रमशः अपने अपने विचार व्यक्त किए एवं प्रशिक्षुओं को शुभकामना देते हुए प्रशिक्षण की प्रवृत्तियों से अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका रेनू सिंह ने किया।