न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- राहुल गांधी निजी दौरे पर श्रीनगर जाएंगे।
- विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत- वेस्टइंडीज का मुकाबला।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर फिजी में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
- एअर इंडिया ने 470 विमानों की डील पक्की की:एयरबस से 250, बोइंग से 220 एयरक्राफ्ट खरीदेगा, इसी साल शुरू हो जाएगी डिलीवरी।
- अडाणी पर पहली बार बोले शाह- छिपाने जैसा कुछ नहीं: कहा- BJP को डरने की जरूरत नहीं; कांग्रेस ने लगाया था पक्ष लेने का आरोप।
- फिट रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं भारतीय क्रिकेटर:स्टिंग ऑपरेशन में चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा- रोहित और कोहली के बीच कोई मनमुटाव नहीं है।
- पुलवामा हमले के 4 आतंकी अब भी फरार: कश्मीर ADGP बोले- 19 में से आठ ढेर किए, सात गिरफ्तार; मोदी बोले- कुर्बानी नहीं भूलेंगे।
- इजराइल में नेतन्याहू के खिलाफ सड़कों पर जनता: सरकार का प्रस्ताव- संसद के फैसले पलट नहीं सकेगा सुप्रीम कोर्ट; नाराज लोगों ने संसद घेरी।
उपराज्यपाल ने महरौली में अतिक्रमण-रोधी अभियान रोकने को कहा; उच्च न्यायालय का यथास्थिति का आदेश
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मंगलवार को अधिकारियों को महरौली पुरातत्व पार्क क्षेत्र में ‘‘अतिक्रमण-रोधी अभियान’’ रोकने का निर्देश दिया। इस बीच, दिल्ली उच्च न्यायालय ने अधिकारियों को विभिन्न संपत्तियों पर 16 फरवरी तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया, जिन्हें ‘अतिक्रमण रोधी’ अभियान के हिस्से के रूप में ध्वस्त करने के लिए चिह्नित किया गया है। पांच दिन पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा अभियान शुरू करने के साथ स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किए और राष्ट्रीय राजधानी में सियासी घमासान शुरू हो गया।
भारतीय मूल की निकी हेली लड़ेंगी US प्रेसिडेंट कैंडिडेट इलेक्शन, ट्रम्प से होगा मुकाबला
भारतीय मूल की निकी हेली 2024 में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बन सकती हैं। निकी ने एक वीडियो मैसेज जारी कर ऐलान किया कि वो राष्ट्रपति बनने की रेस में शामिल हो रही हैं। 51 साल की निम्रता निकी रंधावा हेली रिपब्लिकन पार्टी की मेंबर हैं और साउथ कैरोलिना स्टेट की गवर्नर रह चुकी हैं।
अतिक्रमण हटाने में जिंदा जलीं मां-बेटी, अफसर देखते रहे, SDM सस्पेंड; लेखपाल गिरफ्तार
कानपुर। UP के कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। दरअसल पुलिस सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी। इस दौरान महिला ने झोपड़ी का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। उसी वक्त झोपड़ी में आग लग गई। आग बुझाने के लिए पुलिसने झोपड़ी गिरा दी, लेकिन उन्हें बचाया नही जा सका। परिजनों की शिकायत पर SDM, SHO और लेखपाल समेत 39 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में SDM को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि लेखपाल और जेसीबी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से पीड़ित परिवार से बात की और मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
अडाणी एंटरप्राइजेज को 820 करोड़ का प्रॉफिट, एक साल पहले की तिमाही में घाटा हुआ था
अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने दिसंबर 2022 में खत्म तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी को इस तिमाही में 820 करोड़ करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 12 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू 42% बढ़कर 26,612 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में ये 18,758 करोड़ रुपए था।
टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत देबबर्मा ने कहा- चुनाव के बाद राजनीति छोड़ देंगे
चारिलम (त्रिपुरा)। टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राजनीति छोड़ देंगे और कभी भी ‘बुबागरा’ (राजा) के रूप में वोट नहीं मांगेंगे। प्रचार के आखिरी दिन यहां एक रैली को संबोधित करते हुए त्रिपुरा के पूर्व शाही परिवार के वंशज ने कहा, ‘‘आज राजनीतिक मंच पर मेरा आखिरी भाषण है और मैं विधानसभा चुनाव के बाद कभी बुबागरा बनकर वोट नहीं मांगूंगा। इससे मुझे पीड़ा हुई, लेकिन मैंने आपके लिए एक कठिन लड़ाई लड़ी है।’’
भारत में बीबीसी के कार्यालयों में आयकर विभाग का ‘सर्वे ऑपरेशन’ ; भाजपा व विपक्ष के बीच वाकयुद्ध
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने मंगलवार को कथित कर अपवंचना की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में एक ‘सर्वे ऑपरेशन’ चलाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीबीसी द्वारा दो-भाग वाले वृत्तचित्र “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” को प्रसारित करने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई। इस सर्वे को लेकर भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दलों के बीच तीखी राजनीतिक बहस शुरु हो गई। विपक्ष ने इस कदम की जहां निंदा की वहीं भाजपा ने बीबीसी पर भारत के खिलाफ ‘जहरीली’ रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया।
बीबीसी मामला: विपक्ष ने सरकार पर धमकाने का आरोप लगाया, भाजपा ने संविधान के तहत कार्रवाई बताया
नई दिल्ली। देश के प्रमुख विपक्षी दलों ने भारत में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) के कार्यालयों पर आयकर विभाग के ‘सर्वे ऑपरेशन’ को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह आलोचना से डरी हुई है तथा प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला और धमकाने का प्रयास कर रही है।
दूसरी तरफ, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने बीबीसी को विश्व का सबसे ‘‘भ्रष्ट बकवास कॉर्पोरेशन’’ करार दिया और कहा कि इस मीडिया समूह के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई नियमों और संविधान के तहत है।
अमेरिका ने एयरो इंडिया 2023 में दो ‘बी-1बी लांसर’ बमवर्षक विमानों को शामिल किया
बेंगलुरु। भारत और अमेरिका के बीच गहरे सामरिक संबंधों को प्रदर्शित करते हुए अमेरिकी वायुसेना के दो ‘बी-1बी लांसर’ बमवर्षक विमान मंगलवार को यहां येलहंका वायुसेना अड्डे पर ‘एयरो इंडिया 2023’ में शामिल हुए। ‘द बोन’ नाम से पुकारा जाने वाला बी-1बी लांसर अमेरिका स्थित अपने अड्डों और अग्रिम मोर्चों से विश्वभर में अभियान को अंजाम देने में सक्षम है।
एएसआई की ओर से कई स्थलों पर उत्खनन को मंजूरी: अधिकारी
नई दिल्ली। गुजरात में कच्छ की खाड़ी और उत्तर प्रदेश में अयोध्या में गोमती नदी सहित देश भर में कई जगहों पर खुदाई के काम को एएसआई ने मंजूरी दे दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने देर रात किए ट्वीट में स्थलों की सूची साझा की, जिसमें एएसआई के 31 स्थल, विभिन्न राज्य सरकारों के 16 स्थल शामिल हैं।
निक्की हेली ने की बड़ी घोषणा, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कवायद शुरू की
वाशिंगटन। प्रमुख भारतीय-अमेरिकी नेता निक्की हेली ने मंगलवार को राष्ट्रपति पद के लिए अपनी कवायद शुरू कर दी। इस तरह वह व्हाइट हाउस के लिए 2024 में अपनी पार्टी की उम्मीदवार बनने के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देने वाली पहली रिपब्लिकन बन गई हैं। हेली (51) दक्षिण कैरोलिना की दो बार गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत रह चुकी हैं।