गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:15 Minute, 46 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में

सुर्खियां

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नॉर्थ-ईस्ट के लिए भारत गौरव ट्रेन लॉन्च करेंगे।
  • WPL में बेंगलुरु-मुंबई और यूपी-दिल्ली के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
  • मेघालय विधानसभा में राज्यपाल के हिंदी में भाषण पर हंगामा: विपक्ष ने वॉकआउट किया, VPP के विधायक बोले- केंद्र हम पर हिंदी नहीं थोप सकता।
  • मुस्लिम लीग बोली- BJP का चुनाव चिन्ह बैन हो: सुप्रीम कोर्ट से कहा- भगवान ब्रह्मा, विष्णु, शिव से कमल के फूल का संबंध।
  • वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में भारत 125वें पायदान पर: पाकिस्तान-बांग्लादेश हमसे बेहतर; फिनलैंड सबसे खुश, अफगानिस्तान सबसे नाखुश देश।
  • नेपाल में PM प्रचंड ने जीता फ्लोर टेस्ट: 172 वोट मिले सत्तारूढ़ गठबंधन को, विरोध में सिर्फ 89 मत ही पड़े।

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल से जुड़े पांच लोगों के खिलाफ रासुका लगाया, चाचा और वाहन चालक गिरफ्तार

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने सोमवार को कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह से जुड़े पांच लोगों के खिलाफ कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लागू करते हुए मामले में आईएसआई पहलू होने का संदेह जताया। वहीं अमृतपाल के समूह “वारिस पंजाब दे” के खिलाफ जारी राज्यव्यापी कार्रवाई के बीच उसके चाचा हरजीत सिंह और वाहन चालक हरप्रीत सिंह ने रविवार मध्यरात्रि को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों के अनुसार “वारिस पंजाब दे” के खातों को संभालने वाला हरजीत सिंह उन पांच लोगों में शामिल है, जिनके खिलाफ रासुका लगाया गया है। रासुका के तहत ऐसे किसी भी व्यक्ति को एहतियाती तौर पर हिरासत में लेने की अनुमति होती है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा होता है।

मोदी और किशिदा ने बुद्ध जयंती पार्क में गोलगप्पे और इडली का लुत्फ उठाया

नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने PM नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। किशिदा ने उन्हें हिरोशिमा में होने वाली G-7 समिट का न्योता दिया। जिसे PM मोदी ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों नेता दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा ने सोमवार को बुद्ध जयंती पार्क के हरे-भरे वातावरण में चटपटे गोलगप्पे और तली हुई इडली का लुत्फ उठाया। मोदी और किशिदा ने अपनी बातचीत बंद कमरों के इतर भी जारी रखी और उन्होंने पार्क में चहलकदमी की। इस पार्क को गौतम बुद्ध की 2500वीं जयंती के मौके पर विकसित किया गया था।

संसद में गतिरोध : राहुल, अडाणी के मुद्दे पर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े

नई दिल्ली। भारत के लोकतंत्र के बारे में लंदन में दिए गए बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग और कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों की अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने पर जोर देने से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी रहा और सोमवार को लगातार छठे दिन कोई कामकाज नहीं हो सका। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को लेकर अपनी टिप्पणी के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यदि माफी मांग लेते हैं, तो संसद में गतिरोध खत्म हो सकता है।

मॉस्को में मिले पुतिन-जिनपिंग, पुतिन बोले- युद्ध खत्म करने के चीन के प्लान पर चर्चा करेंगे

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूस दौरे के पहले दिन मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की। मुलाकात के पुतिन ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन में जंग को रोकने को लेकर चीन के 12 पॉइंट प्लान पर चर्चा करेंगे। दरअसल, चीन ने जंग खत्म करने को लेकर बीते महीने एक प्लान रिलीज किया था। इसमें दुश्मनी खत्म करना और शांति वार्ता को फिर से शुरू करना शामिल है।

सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई, शराब नीति केस में कस्टडी 14 दिन बढ़ी

दिल्ली शराब नीति केस में तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सिसोदिया 22 मार्च तक ED की कस्टडी में हैं। वहीं CBI के केस में सिसोदिया की कस्टडी 14 दिन यानी 3 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। CBI और ED दोनों ही शराब नीति केस की जांच कर रही हैं। वहीं, सिसोदिया के वकील ने कोर्ट को बताया कि ED ने उनके खिलाफ किसी क्राइम का जिक्र नहीं किया है।

भाजपा देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकती : जद (यू) अध्यक्ष ललन सिंह

नई दिल्ली। जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष ललन सिंह ने सोमवार को संसद में गतिरोध के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया और जोर देकर कहा कि सत्तारूढ़ दल देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकता है। संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बात करते हुए सिंह ने ब्रिटेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी का बचाव किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पहले विदेशी धरती पर विपक्षी दलों को निशाना बनाया था।

राहुल गांधी माफी मांग लें तो संसद में गतिरोध खत्म हो सकता है: हरदीप पुरी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि लंदन में भारतीय लोकतंत्र के संदर्भ में की गई अपनी टिप्पणी के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यदि माफी मांग लेते हैं तो संसद में गतिरोध खत्म हो सकता है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने भारत में मौजूदा स्थिति पर गांधी के दावों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया और उनसे यह स्पष्ट करने का आग्रह किया कि क्या वह ‘‘किसी एजेंडे के तहत ऐसा कर रहे हैं।

ओआरओपी बकाये के भुगतान पर दिए फैसले का पालन करने के लिए बाध्य है केंद्र : न्यायालय

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के तहत पूर्व सैन्य कर्मियों को बकाये का भुगतान करने पर उसके 2022 के आदेश का पालन करने के लिए बाध्य है और उसने केंद्र से 2019-2022 के लिए उन्हें अगले साल 28 फरवरी तक 28,000 करोड़ रुपये की बकाया राशि देने को कहा।प्र धान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ ने सुनवाई शुरू होने पर ओआरओपी के बकाये के भुगतान पर केंद्र द्वारा सीलबंद लिफाफे में दिए गए जवाब को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

भारत और जापान ने वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को विस्तार देने का संकल्प लिया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा ने सोमवार को भारत-जापान वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने का संकल्प लिया और कहा कि यह शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी सहयोग, व्यापार, स्वास्थ्य और डिजिटल साझेदारी पर विचारों का आदान प्रदान किया।

न्यायालय ने ‘लिव-इन’ संबंधों के पंजीकरण संबंधी याचिका को ‘‘मूर्खतापूर्ण विचार’’ बताकर खारिज किया

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने केंद्र में ‘लिव-इन’ संबंधों के पंजीकरण को लेकर नियम बनाने का आग्रह करने वाली जनहित याचिका को ‘‘मूर्खतापूर्ण विचार’’ करार देते हुए सोमवार को खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ ने याचिकाकर्ता ममता रानी के वकील से पूछा कि क्या वह इन लोगों की सुरक्षा बढ़ाना चाहती है या वह चाहती है कि वे ‘लिव-इन’ संबंधों में न रहें।

मोदी व किशिदा वार्ता में यूक्रेन संघर्ष, हिंद-प्रशांत पर चर्चा; सहयोग बढ़ाने का संकल्प

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ व्यापक वार्ता में यूक्रेन संघर्ष और इसके प्रभाव, हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति और सैन्य साजोसामान के सह-विकास के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। वार्ता के बाद किशिदा ने मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत के लिए अपनी सरकार के दृष्टिकोण का उल्लेख किया और यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के लिए रूस की आलोचना करते हुए कहा कि इसने शांति की रक्षा के लिए एक मूलभूत चुनौती को जन्म दिया।

भारत ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ पर अमेरिका के समक्ष कड़ा विरोध जताया

नई दिल्ली। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में कुछ खालिस्तान समर्थक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़ को लेकर भारत ने सोमवार को यहां अमेरिकी दूतावास प्रभारी के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी सरकार को ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उचित उपाय करने के लिए कहा गया है।

रूपर्ट मर्डोक 92 साल की उम्र में पांचवीं बार शादी करेंगे

न्यूयॉर्क। मीडिया क्षेत्र के कारोबारी रूपर्ट मर्डोक ने सोमवार को घोषणा की कि वह 92 साल की उम्र में पांचवीं शादी करने वाले हैं। अरबपति कारोबारी ने 66 वर्षीय पूर्व पुलिसकर्मी एन लेस्ली स्मिथ से अपनी सगाई की घोषणा की। वे सितंबर में कैलिफोर्निया में अपने बागान में एक कार्यक्रम में मिले थे। मर्डोक ने कहा कि उन्होंने सेंट पैट्रिक्स डे पर स्मिथ को प्रपोज किया है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक : तत्कालीन डीजीपी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य की यात्रा के दौरान सुरक्षा में सेंध के मामले में सोमवार को पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस चट्टोपाध्याय और दो अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया। सेवानिवृत्त हो चुके चट्टोपाध्याय के अलावा फिरोजपुर रेंज के तत्कालीन पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) इंदरबीर सिंह और फिरोजपुर के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमनदीप सिंह हंस के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इन अधिकारियों को अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!