पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स ( जी. आई.) प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। राष्ट्र प्रेम की भावना, संकल्पबद्ध सामूहिक चेतना एवम् उदात्त भाव की प्रेरणा से ओत-प्रोत होकर हम सभी युवा एक ऐसे भारत का निर्माण कर सकते हैं, जो सम्पूर्ण विश्व को आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सुसभ्य एवं मानवीय नेतृत्व प्रदान करे। यह विचार राम गुलाम राय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय गोरखपुर में बी.एड. पाठ्यक्रम द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं के रोवर्स एण्ड रेंजर्स पांच दिवसीय जी.आई. प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राकेश त्रिपाठी, मुख्य परिचालक प्रबन्धक ( सेवानिवृत), पूर्वोत्तर रेलवे एवं उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मुख्यालय, स्काउट एवं गाइड, नई दिल्ली ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रोवर्स एण्ड रेंजर्स जैसी संस्थाएं एवम् उससे जुड़े प्रशिक्षुओं को लौकिक, आध्यात्मिक जगत ज्ञान के साथ साथ आत्मज्ञान के पथ पर अग्रसर होने का प्रशस्त करती है जिसका केंद्र बिंदु सेवा मात्र है। यह संस्थाएं संकल्पबद्ध, सामूहिक चेतना के भावों तले राष्ट निर्माण के आधार स्तम्भो को निर्मित करती हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रवीन्द्र मेहरा, उपमुख्य अभियन्ता (निर्माण) एवं मुख्य आयुक्त प्रशिक्षण स्काउट, पूर्वोत्तर रेलवे ने कहा कि स्काउट आपदा में अवसर के समान हमे जीवन मूल्यों के प्रति समर्पित होने का प्रशिक्षण प्रदान करता है तथा मानव व्यक्तित्व में इस प्रशिक्षण के दौरान परिलक्षित होगा। विशिष्ट अतिथि के उपस्थित रंगकर्मी , दूरदर्शन एवं भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता अशोक महर्षि ने स्काउट के माध्यम से व्यक्तिव निर्माण के प्रमुख तत्वों के विकास को रेखांकित करते हुए कहा कि जीवन का कोई भी क्षेत्र हो सेवा धर्म सर्वत्र प्रभावी एवं सराहनीय रहा हैं। उन्होंने अपने वाक्य अनुभव क्षमता का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित रोवर्स एण्ड रेंजर्स को गुदगुदाया एवं सृजनशीलता के लिए समर्पण को जीवन में अपनाने के लिए युवक एवं युवतियों का आह्वाहन किया।
उदघाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रबन्धक प्रभात कुमार राय ने स्काउट गाइड के इतिहास को उद्धृत करते हुए कहा कि लार्ड वेडेन पावेल ने भारतीय सभ्यता व संस्कृति से ही अभिप्रेरित हो विदेशी भूमि पर इस संस्था का शुभारंभ किया, जिससे वर्तमान में करोड़ों की संख्या में लोग जुड़े है। जो इस संस्था के उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए जनमानस के जीवन से अंधकार और अज्ञान को दूर कर प्रकाश और ज्ञान के पथ अपनाने में सदा से विशिष्ट भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान रोवर एण्ड रेंजर्स की भूमिका एक ऐसे संस्था के रूप में होती है जो त्रासदी से निपटने में अपने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है।
पांच दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण शिविर के मुख्य प्रशिक्षक अजय सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त, स्काउट एवं वरिष्ठ प्रवक्ता, वाणिज्य, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, गोरखपुर ने संस्था के इतिहास, विकास एवं अवदान पर विस्तृत चर्चा की। इसी क्रम में प्रशिक्षक सूरज चंद जी व श्री शिवा जी एवं प्रशिक्षक शायिस्ता इस्लाम ने अपने विचार व्यक्त किए। उदघाटन सत्र का शुभारम्भ मां सरस्वती, स्व. राम गुलाम राय एवं भारत माता के चित्र पर आगत अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन से हुआ। आगत अतिथियों को प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ० प्रियंका राय। रेनू सिंह, मंजूला राय, कीर्ति दुबे तथा धर्मेन्द्र कुमार, अतुल पाल एवं संजय गुप्ता, की गरिमामयी उपस्थिति रही। *कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विनय मिश्र ने सभी आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के गुण-धर्म के आधार पर उज्ज्वल भविष्य निर्माण की अभिप्रेरणा दी। उक्त कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पियूष राय ने किया।