पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। वसुधैव कुटुम्बकम एवं पांच प्राण के महत्व के मूल तत्व को स्वाधीनता के अमृतकाल में विशिष्टता के साथ सहभागी बन कर हम सभी आधुनिक एवं प्राचीन सभ्यताओ से ओत प्रोत भारतीय जीवन दर्शन का संदेश देने में सम्पूर्ण विश्व में सक्षम हो सके, यह संकल्प लेकर आज प्रत्येक भारतीय युवा को आगे बढ़ना होगा। यह विचार राम गुलाम राय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, गोरखपुर में रोवर्स एण्ड रेंजर्स के पांच दिवसीय (जी.आई.) प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ0 राजेश तिवारी, मनोविज्ञानी, मुख्यालय, रक्षा विकास एवं अनुसंधान संगठन, नई दिल्ली ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि रोवर्स एण्ड रेंजर्स जैसी संस्थाएं , उससे जुड़े प्रशिक्षुओं को लौकिक, अध्यात्मिक ज्ञान के साथ साथ आत्मज्ञान के पथ पर अग्रसर होने का मार्ग प्रशस्त करती है। जिसका मूल प्राणि सेवा एवं प्रकृति वन्दन है। यह संस्थाएं संकल्पबद्ध, सामूहिक चेतना के भावों तले राष्ट्र निर्माण के आधार स्तम्भों को निर्मित कर प्रशिक्षु में इन उद्दात भावों को विकसित करती हैं। हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बृजेश मणि मिश्र, विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी , गुरु गोरक्षनाथ, संस्कृत महाविद्यालय गोरखपुर ने कहा कि स्काउट आपदा में अवसर के समान हमें जीवन मूल्यों के प्रति समर्पित होने का प्रशिक्षण प्रदान करता है। मानव व्यक्तित्व के ब्यष्टि से समष्टि बनने की प्रक्रिया में स्काउट का महत्वपूर्ण योगदान है। यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण आपके जीवन में व्यापक परिवर्तन लेकर आयेगा। ऐसे मेरा पूर्ण विश्वास है। एक-दूसरे के प्रति जीने की भावना का विकास आपके व्यक्तित्व में इस प्रशिक्षण के दौरान परिलक्षित होगा।
विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित साहित्यकार एवं प्राध्यापक डॉ इन्द्रदेव राय.ने स्काउट के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण के प्रमुख तत्वों के विकास को रेखांकित करते हुए कहा कि जीवन का कोई भी क्षेत्र हो सेवा धर्म सर्वत्र प्रभावी एवं सराहनीय रहा है। उन्होंने सृजनशील समाज के निर्माण के लिए समभाव, समर्पण एवं सर्वस्पर्शी मूल्यों को जीवन में अपनाने के लिए प्रशिक्षुओं का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ.विजय कुमार तिवारी,विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग, राजकीय महाविद्यालय, सुकरौली कुशीनगर ने कहा कि मानव जीवन .मूल्यों की आधारशिला मानवता के प्रति समर्पण के बिना सम्भव नही है। स्काउट गाइड प्रशिक्षण शांति एवं संकट काल दोनो में अत्यंत महत्वपूर्ण है।प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति सेवाधर्म के उच्च मानदंडों को स्थापित करते हुए राष्ट्र एवं समाज मे प्रेरणादायी भूमिका निभाता है। प्रशिक्षण आपको सामाजिक रूप से स्वीकार्यता प्रदान करता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित किसान मोर्चा भाजपा के वरिष्ठ नेता समरेन्दू सिंह ने प्रशिक्षण का व्यक्तित्व निर्माण में व्यापक योगदान है जैसे विशिष्ट भाव को कई दुर्लभ उदाहरणों द्वारा रेखाँकित करते हुए स्काउट गाइड के स्थापना काल से ही आपदाओं में इससे जुड़े स्वयंसेवको द्वारा किये गए पुनीत कार्यो की महत्ता एवं योगदान को बताया। समापन समारोह में अध्यक्षीय उदबोधन देते हुए महाविद्यालय के प्रबन्धक प्रभात कुमार राय ने कहा कि आधुनिक युग मे ग्रामीण या शहरी जीवन शैली में रोवर एण्ड रेंजर्स का सर्वाधिक महत्व बढ़ा है । लगभग विश्व का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश हम बनने जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में सभी नागरिकों को सजग एवं कर्तब्यनिष्ठ होकर ही राष्ट्र सेवा का पुनीत कार्य कर सकते हैं। रोवर्स एण्ड रेंजर्स जैसा प्रशिक्षण हमारे सभी नागरिकों में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करेगा।
समापन सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती, स्व. राम गुलाम राय एवं भारत माता के चित्र पर आगत अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।पांच दिवसीय शिविर में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले रोवर्स एण्ड रेंजर्स की टोली को अतिथि गण द्वारा पुरस्कृत किया। सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु उज्ज्वल श्रीवास्तव, आकांक्षा मिश्रा एवं अंकित मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापिका डॉ0 प्रियंका राय, रेनू सिंह, मंजूला राय तथा प्राध्यापक धर्मेन्द्र कुमार, अतुल पाल, संजय कुमार गुप्ता एवं पीयूष राय , निर्भय नारायण सिंह , विनोद कुमार यादव , सत्येन्द्र शर्मा इत्यादि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 विनय कुमार मिश्र ने सभी आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण में दिए गए सभी सुझावों को अपने जीवन मे आत्मसात कर समाज एवं राष्ट्र के लिए समर्पित होने का आह्वान किया। समापन समारोह का संचालन कीर्ति दूबे ने किया।