न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- PM मोदी दिल्ली में CBI के डायमंड जुबली समारोह का उद्घाटन करेंगे।
- तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन दिल्ली में विपक्षी दलों के साथ मीटिंग करेंगे।
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पारिवारिक विवाद पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई।
- पश्चिम बंगाल के हुगली में हिंसा भड़की: शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी, वाहनों में आग लगाई, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
- असम के CM को खालिस्तानियों की धमकी: कहा- हमारी लड़ाई सरकार से, बीच में न पड़ो; पंजाब को भारत से अलग करना चाहते हैं।
- थरूर बोले- भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा घबराई: 2024 चुनाव में बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी; कांग्रेस चीफ होता तो छोटे दलों को आगे लाता।
- केजरीवाल ने असम CM को चाय पर बुलाया: बोले- धमकी देना CM को शोभा नहीं देता; हिमंता ने कहा था- मेरे खिलाफ बोले तो केस करूंगा।
- इटली की संसद में अंग्रेजी बैन करने का प्रस्ताव: विदेशी भाषा में सरकारी काम करने पर 89 लाख जुर्माना, पहले ChatGpt पर रोक लगाई थी।
- अपने घर में 8 विकेट से जीता बेंगलुरु: IPL के लगातार 10वें सीजन में पहला मैच हारी मुंबई, डु प्लेसिस-कोहली ने जोड़े 148 रन।
पेगासस जैसा स्पाईवेयर खरीदने की तैयारी में केंद्र सरकार, 986 करोड़ रुपए का बजट रखा
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार पेगासस जैसा नया स्पाइवेयर सिस्टम खरीदने की तैयारी में है। इसके लिए 12 करोड़ डॉलर, यानी करीब 986 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इसके लिए करीब 12 कंपनियां बोली लगा सकती हैं। भारत के डिफेंस और इंटेलिजेंस अधिकारी पेगासस बनाने वाली कंपनी NSO का कॉम्पिटिटर खोज रहे हैं जो इतना चर्चा में न रहा हो।
ठाकुर ने सावरकर के खिलाफ टिप्पणी के लिए राहुल पर तंज कसा, कहा- नाभा जेल से छ्रटने के लिए नेहरू ने मांगी थी ‘माफी’
नागपुर। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिंदुत्व के दिवंगत विचारक वी. डी. सावरकर का अपमान करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर रविवार को निशाना साधा और दावा किया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने एक बार जेल से छूटने के लिए ”माफी” मांगी थी। ‘मोदी उपनाम’ को लेकर की गयी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से माफी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मांग के बीच गांधी ने पलटवार करते हुए कहा था, ‘‘मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते।
BJP ने ‘कांग्रेस फाइल्स’ नाम से कैंपेन शुरू किया, 4.82 लाख करोड़ के घोटालों का जिक्र
BJP ने कांग्रेस पर करप्शन के आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर ‘कांग्रेस फाइल्स’ नाम से वीडियो कैंपेन शुरू किया है। BJP ने इसका पहला वीडियो रिलीज किया जिसे कांग्रेस मतलब करप्शन नाम दिया। इसमें कांग्रेस के 70 साल के शासन में हुए 4.82 लाख करोड़ रुपए के घोटाले का जिक्र किया गया है। तीन मिनट के इस वीडियो की शुरुआत होती है कांग्रेस का मतलब समझाने से। इसमें लिखा है- कांग्रेस मतलब करप्शन।
एक सप्ताह के अंदर गन्ना किसानों का भुगतान सुनिश्चित करने के लिये काम कर रही है सरकार: लक्ष्मी नारायण चौधरी
मथुरा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मामलों के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए गन्ना किसानों का भुगतान एक सप्ताह के भीतर चीनी मिलों से सुनिश्चित करने की दिशा में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”वर्तमान में राज्य की 105 चीनी मिलों में गन्ना किसानों को 10 दिन के भीतर भुगतान मिल रहा है।
पश्चिमी देशों को दूसरों के बारे में टिप्पणी करने की बुरी आदत है : विदेश मंत्री जयशंकर
बेंगलुरु। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि पश्चिमी देशों को लंबे समय से दूसरों पर टिप्पणी करने की ‘‘बुरी आदत’’ रही है और वे सोचते हैं कि अन्य देशों के आंतरिक मामले में उनके पास बोलने का ‘‘ईश्वर प्रदत्त अधिकार है। जयशंकर ने स्थानीय कब्बन पार्क में 500 से अधिक युवा मतदाताओं, जॉगर्स और आगंतुकों के साथ बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और बेंगलुरु मध्य के सांसद पी. सी. मोहन की ओर से आयोजित ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
सऊदी अरब तेल उत्पादन में प्रतिदिन पांच लाख बैरल की कटौती करेगा
दुबई। सऊदी अरब ने कहा है कि वह मई माह से 2023 के अंत तक तेल उत्पादन में प्रतिदिन पांच लाख बैरल की कटौती करेगा। सऊदी अरब के इस कदम से तेल कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे रियाद और अमेरिका के रिश्तों में और तनाव आ सकता है। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन-रूस के युद्ध के चलते पूरी दुनिया मुद्रास्फीति का सामना कर रही है।
भाजपा के सत्ता में आते ही दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा : शाह
हिसुआ(बिहार)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार में नीतीश कुमार की ‘‘महागठबंधन’’ सरकार के कार्यकाल में ‘भ्रष्टाचार’, ‘अराजकता’ और ‘दमन’ का माहौल व्याप्त होने का आरोप लगाने के साथ ही चेतावनी भरे स्वर में कहा कि 2024 में भाजपा के सत्ता में आते ही सभी दंगाइयों को ‘उल्टा लटका’ दिया जाएगा। शाह ने नवादा जिले के हिसुवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहारशरीफ और सासाराम में सांप्रदायिक तनाव के लिए पूरी तरह राज्य की नीतीश कुमार नीत सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन दोनों शहरों में आग लगी है और वह सासाराम में हिंसा की वजह से वहां नहीं जा पाए।
कांग्रेस चार अप्रैल की बैठक के बाद कर्नाटक के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करेगी: सिद्धरमैया
मैसुरु (कर्नाटक)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने रविवार को कहा कि 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा चार अप्रैल को पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक के बाद की जा सकती है। सिद्धरमैया ने यह भी कहा कि उनके दूसरे निर्वाचन क्षेत्र कोलार से चुनाव लड़ने के बारे में पार्टी आलाकमान को फैसला करना है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में चार अप्रैल को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय किया जा सकता है।
ग्लोबल फार्मा ने आंख की दवा की 50,000 ट्यूब अमेरिका से वापस मंगवाईं
नई दिल्ली। ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर ने अमेरिकी बाजार से आंख की दवा की 50,000 ट्यूब को विषाणु संक्रमण के कारण वापस मंगाया है। ‘अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ (यूएसएफडीए) ने यह जानकारी दी। अपनी नवीनतम रिपोर्ट में अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने कहा कि चेन्नई स्थित दवा कंपनी ने अमेरिकी बाजार में ‘‘आर्टिफीशियल आई ऑइंटमेंट’ के प्रभावित ‘लॉट’ को वापस लेने का फैसला किया है।
मोदी ने स्वायत्त लैंडिंग मिशन के सफल परीक्षण के लिए इसरो की सराहना की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पुन: प्रयोग के अनुकूल ‘प्रक्षेपण यान स्वायत्त लैंडिंग मिशन’ (आरएलवी एलईएक्स) के सफल परीक्षण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की सराहना की। मोदी ने कहा कि यह उपलब्धि भारत को पुन: प्रयोग के अनुकूल प्रक्षेपण यान के उद्देश्य को साकार करने के लिए एक कदम और करीब ले जाती है।
चीन-जापान के विदेश मंत्रियों की वार्ता; अमेरिका के संदर्भ में चीन ने कहा-‘खलनायक की मदद ना करें
बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री छिन कांग ने रविवार को अपने जापानी समकक्ष योशिमासा हयाशी से आग्रह किया कि वह बीजिंग के खिलाफ अमेरिका द्वारा प्रौद्योगिकी के संबंध में लगाए गए प्रतिबंधों का समर्थन करके किसी ‘‘खलनायक’’ की मदद ना करें। हिंद-प्रशांत को लेकर अमेरिकी रणनीति का समर्थन करने के लिए जापान के खिलाफ चीन की आलोचना के बीच दोनों नेताओं ने यह दुर्लभ वार्ता की। कांग ने हयाशी से कहा, ‘‘अमेरिका ने जापान के सेमीकंडक्टर उद्योग को दबाने के लिए धौंस देने वाली रणनीति का इस्तेमाल किया और अब वह चीन के खिलाफ अपने पुराने हथकंडे दोहरा रहा है।’’