एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को पूर्वांचल इनक्यूबेशन काउंसिल द्वारा स्टार्टअप के सन्दर्भ में जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में, विभागाध्यक्ष डॉ सत्यपाल सिंह ने श्री नरेश त्रिखा को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, उसी क्रम में कोर्डिनेटर डॉ सत्यपाल सिंह ने प्रो श्रीवर्धन पाठक को तथा प्रो श्रीवर्धन पाठक ने भी पुर्वांचल इनक्यूबेशन काउंसिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश त्रिखा को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। डॉ सत्यपाल सिंह (विभागाध्यक्ष) व्यवसाय प्रशासन विभाग ने कहा कि स्टार्टअप और इनोवेशन के द्वारा करियर में आगे जाने की असीम संभावनाएं होती है जिसके द्वारा युवा पीढ़ी अपने सपने को साकार कर सकती हैं। प्रो श्रीवर्धन पाठक (डीन, प्रबन्धन संकाय) ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया स्टार्टअप के बारे में आरंभिक जानकारी देने के साथ ही साथ उनको स्टार्टअप के प्रति प्रोत्साहित करना ही इस कार्यशाला का लक्ष्य है और छात्र छात्राओं को सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए।
पूर्वांचल इनक्यूबेशन काउंसिल के सीईओ नरेश त्रिखा ने बताया कि, किसी भी स्टार्टउप का आरंभ शुन्य से होता है। आज के युवाओं द्वारा अपनी लगन, मेहनत, दूरदर्शिता से किसी स्टार्टअप को शुन्य से सौ और सौ से लाख होते देर नहीं लगती है, जरूरत सिर्फ धैर्य और एकाग्रचित होकर मेहनत करने की है। नवाचार के माध्यम से नवीनतम व्यवसायिक उद्यम स्थापित करना और उसके द्वारा मैनेजमेंट ग्रैजुएट को सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल के द्वारा, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्वांचल इनक्यूबेशन काउंसिल स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में और फंडिंग में, तकनीकी मेंटरशिप, ऑफिस स्पेस,रिसर्च लैब इत्यादि में भी मदद कर सकता है
छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में काफी संख्या में सहभागिता की।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ सत्यपाल सिंह ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप को एक सफल उद्यमी बनकर जॉबसीकर बनने के बजाय जॉब प्रोवाइडर बनने में भी दिलचस्पी दिखा सकते हैं । कार्यक्रम के अन्त में व्यवसाय प्रशासन विभाग की कॉर्डिनेटर डॉ स्वर्णिमा सिंह ने सभी को आभार जताया और छात्र छात्राओं को निरन्तर सफल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया और कहा कि गोरक्ष प्रान्त की मिट्टी में असीम संभावनाएं हैं जो नवयुवकों को व्यापार करने को प्रेरित करती हैं उक्त कार्यक्रम में अजय प्रताप सिंह, इंजि राजकुमार, सुश्री अर्पिता शुक्ला, कृतिका श्रीवास्तव, आकृति सिंह, सिमरन उपाध्याय, अखंड प्रताप सिंह और शुभम चौहान इत्यादि उपस्थिति थे।